Family Man Actor Rohit Basfore Found Dead- पॉपुलर वेब सीरीज फैमिली मैन दर्शकों में काफी लोकप्रिय हैं। इस सीरीज का नया सीजन भी रिलीज होने वाला है, लेकिन फैमिली मैन सीजन 3 से पहले ही एक दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फैमिली मैन सीरीज के एक्टर रोहित का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित की डेड बॉडी गुवाहाटी में मिली।
Family Man Actor Rohit Basfore Found Dead- छुट्टियां मना रहे एक्टर रोहित बसफोरे की मिली डेडबॉडी
कब हुआ हादसा
मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक अपकमिंग वेब सीरीज “फैमिली मैन” सीजन 3 में बेहतरीन एक्टिंग की वजह से पॉपुलर हो रहे रोहित 27 अप्रैल को गुवाहाटी के नजदीक एक झरने के किनारे मृत पाए गए।
पिकनिक मना रहे थे रोहित
View this post on Instagram
एक्टर रोहित बसफोर गुवाहाटी अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए हुए थे। पुलिस के अनुसार रोहित की मौत (Family Man Actor Rohit Basfore) झरने में गिरने की वजह से हुई। हादसा दोपहर के समय हुआ, लेकिन पुलिस को इस दुर्घटना की खबर शाम 4 बजे के लगभग हुई। फिलहाल रोहित की डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करके शव को उनके परिवार को सौप दिया गया है।
परिवार में फैला मातम
एक्टर रोहित की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में मातम छा गया। रोहित के फैंस ने भी उनकी मृत्यु की दुखद खबर पर शोक व्यक्त किया है। हालांकि परिवार वालों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोहित की मौत कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि एक हत्या है।
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फैमिली मैन फेम एक्टर रोहित बसफोर (Family Man Actor Rohit Basfore) के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बताया गया है कि रोहित के सिर, चेहरे के साथ साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे।
कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा
एक्टर रोहित बसफोर के परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि रोहित का कुछ दिन पहले ही गाड़ी पार्किंग को लेकर तीन चार लोगों से झगड़ा हुआ था। झगड़े के समय ही इन लोगों ने रोहित को (Family Man Actor Rohit Basfore) जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की फिर से जांच शुरू कर दी है।
इमेज सोर्स: Instagram
टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट 2025 लॉन्च डेट का खुलासा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।