TheRapidKhabar

Top 5 Upcoming Movies Of Sunny Deol- जाने सनी देओल की 5 आने वाली धमाकेदार फिल्मों के बारे में।

Top 5 upcoming movies of sunny deol

Top 5 Upcoming Movies Of Sunny Deol- आज हम बात करेंगे सनी देओल की आने वाली फिल्मों के बारे में। सनी देओल इन दिनों काफी सारी फिल्मों पर काम कर रहे हैं।

आने वाले समय में वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। कहना गलत नहीं होगा की गदर 2 ने सनी पाजी का एक नया चैप्टर खोल दिया है।

Top 5 upcoming movies of sunny deol

अब वो सिर्फ बड़ी फिल्मों पर ही ध्यान दे रहे हैं। गदर 2 से पहले सनी देओल कुछ और फिल्में कर रहे थे। लेकिन छोटी फिल्में होने की वजह से उन्होंने उन फिल्मों को साइड कर दिया है।

इसके अलावा 2025 और 2026 के अंतिम तक कुछ ऐसी फिल्में आ रही है। जो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करेंगी तो चलिए जानते है सनी देओल की आने वाली फिल्मों के बारे में जो 2026 के एंड तक रिलीज होगी।

Top 5 Upcoming Movies Of Sunny Deol- सनी देओल की पांच बड़ी फिल्में

1. Jaat

Top 5 upcoming movies of sunny deol

जाट के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे क्योंकि अभी फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। सनी देओल की इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने 2021 में आई क्रैक और 2023 में आई वीर सिम्हा रेड्डी को डायरेक्ट किया था।

जाट की टीजर के बारे में बात करें तो टीजर अच्छा है, जिसमें सनी देओल जबरदस्त एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। जहां सनी देओल फिल्म में लीड रोल में होंगे। वही रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में होंगे ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होगा।

तो देखते हैं की जाट फिल्म की कहानी कैसी होती है ग़दर 2 के बाद ये सनी पाजी की पहली फिल्म है जो 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी, तो अब देखते हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी जाती है।

2.Safar

सफर फिल्म की शूटिंग 2024 में ही कंप्लीट हो गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों के वजह से अभी तक ये फिल्म रुकी हुई है। लेकिन अभी हाल ही में खबर आई है कि सफर के मेकर्स इस फिल्म को थिएटर के बजाय किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।

जी हां, दरअसल फिल्म की कहानी काफी सिंपल है। इसलिए मेकर्स नहीं चाहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करके फिल्म का नाम खराब हो।

सफर फिल्म की कहानी एक मिडिल फैमिली मैन के इर्द गिर्द घूमती नजर आएंगी जिसमें सनी देओल लीड रोल में वही सिमरन बग्गा फीमेल लीड में नजर आएंगी।

थिएटर में ये फिल्म साल के एंड तक आने वाली थी। लेकिन अब ये फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून या फिर जुलाई के महीने में रिलीज होगी।

3.Lahore 1947

सनी देओल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक लाहौर 1947 ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है।

राजकुमार संतोषी काफी अच्छे डायरेक्टर हैं। जिन्होंने सनी पाजी की घातक, दामिनी और घायल फिल्म को डायरेक्ट किया था। 90 और 2000 के टाइम राजकुमार संतोषी की फिल्में काफी चलती थी।

पर पिछले कुछ टाइम से राजकुमार संतोषी की कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है। लाहौर 1947 से लोगों को काफी उम्मीद है। क्योंकि जहां इस फिल्म की कहानी इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड वही सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे।

अब इंडिया-पाकिस्तान की फिल्म है सनी देओल लीड रोल में है तो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ना चले कहानी 1947 में हुए इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड होगी।

सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, शबाना आजमी,अली फ़ज़ल और आमिर खान अहम भूमिका में नजर आएंगे। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म इसी साल के एंड तक रिलीज होगी।

4.Border 2

इंडियन सिनेमा की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक बॉर्डर का भी सीक्वल आ रहा है और इस फिल्म में भी सनी देओल करनल कुलदीप सिंह के रोल में नजर आएंगे।

1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म को तो आप सब ने देखा ही होगा। बॉडर 2 की शूटिंग स्टार्ट हो गई है जिसे केसरी फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।

बॉर्डर 2 में जहां सनी देओल फिल्म के लीड रोल में होंगे। वही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिका में नजर आएंगे। कहानी बॉर्डर फिल्म के बाद स्टार्ट होगी तो देखते हैं की फिल्म की कहानी कैसी होती है।

शूटिंग इन दिनों काफी जोरों से चल रही है जिसे काफी बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है। ये फिल्म साल के अंत तक कंप्लीट होगी और जैसा कि कहा गया है तो ये फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी ।

5.Ramayana

Top 5 upcoming movies of sunny deol

रामायण पार्ट वन की शूटिंग स्टार्ट हो गई है जिसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। रणबीर कपूर फिल्म के लीड रोल में होंगे जो इस फिल्म में भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। वहीं साईं पल्लवी सीता मां के रोल में, यश रावण के रोल में और सनी देओल हनुमान जी के रोल में नजर आएंगे।

रामायण की कहानी के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे कि कैसे भगवान राम वनवास गए थे रावण ने क्या किया था और फिर कैसे भगवान राम ने रावण और उसकी सेना का सामना किया था।

रही बात हनुमान जी की तो इनके बारे में भी आप सब जानते ही होंगे। रामायण की इस फिल्म में सनी देओल हनुमान जी के रोल में नजर आएंगे। शूटिंग स्टार्ट हो गई है और जैसा कि कहा गया है तो ये फिल्म 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

Images- Twitter

Nissan की नई 7-सीटर MPV होगी एक शानदार फैमिली कार