TheRapidKhabar

MG Windsor EV Pro Teased Before Launch: दमदार रेंज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जल्द होगी लॉन्च!

Windsor ev pro

MG Windsor EV Pro Teased: MG मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक Windsor का अपग्रेडेड वर्जन Windsor EV Pro आधिकारिक रूप से टीज़ कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार 6 मई 2025 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी। नए मॉडल में न केवल शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा, बल्कि सेफ्टी, फीचर्स और डिज़ाइन के मामले में भी यह EV पहले से कहीं ज्यादा एडवांस होने वाली है।

Mg windsor ev pro teased

MG Windsor EV Pro Teased: जाने कैसा रहेगा Windsor EV Pro का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन!

Windsor EV Pro के लुक में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स मिलेंगे।

कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है जिसमें डुअल-टोन थीम (ब्राउन और ब्लैक) और वुडन टेक्सचर फिनिश शामिल है। सीट्स भी पहले से ज्यादा आरामदायक और स्टाइलिश हैं।

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी

इस इलेक्ट्रिक कार में MG ने लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) को शामिल किया है, जो इस सेगमेंट में एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है। इसके अलावा, इसमें V2L (Vehicle-to-Load) और V2V (Vehicle-to-Vehicle) तकनीकें भी दी गई हैं, जिससे आप अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ या गाड़ियों को भी इस EV से चार्ज कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर यात्रा के दौरान बेहद काम आने वाला है।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज

MG Windsor EV Pro में कंपनी ने 50.6 kWh की बड़ी बैटरी दी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 460 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। मौजूदा Windsor मॉडल में 38 kWh की बैटरी मिलती है, जो 332 किलोमीटर की रेंज देती है। यानी नए Pro वर्जन में आपको लगभग 130 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करने की क्षमता मिलेगी।

अनुमानित कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मौजूदा Windsor से थोड़ा महंगा हो सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत ₹9.99 लाख से शुरू होकर ₹16 लाख तक जाती है। नया Pro वर्जन ₹11 लाख से ₹17 लाख की कीमत में आ सकता है, जो इसके एडवांस फीचर्स और लंबी रेंज को देखते हुए रखा जायेगा।

लॉन्च डेट

6 मई 2025 को MG Windsor EV Pro आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च होगी। EV सेगमेंट में यह कार Hyundai i20 EV और Tata Punch EV जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत के मिड-सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।

इमेज सोर्स: Twitter 

भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया अपना एयरोस्पेस