Hyundai Creta N Line: हाल ही में भारत की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर्स ने क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 को लॉन्च करके कम ही समय में ढेरों लोकप्रियता हासिल कर ली है। लांच होने से पहले और लांच होने के बाद तक हुंडई क्रेटा आज भारतीय कस्टमर के दिल में एक खास जगह बना चुकी है।
क्रेटा फेसलिफ्ट ने इस साल 2024 में अब तक की सबसे बेस्ट सेलिंग SUVs में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के भारी सफलता के बाद हुंडई मोटर्स, क्रेटा facelift का N Line एडिशन बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। आज के पोस्ट में हम Hyundai Creta N Line के बारे में पूरी डिटेल्स जानेंगे।
Hyundai Creta N Line: भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स।
हुंडई मोटर कंपनी का यह दावा है कि Creta N Line बेहद पावरफुल और स्पोर्टी वर्जन होने वाला है। और यह भारत में मार्च के 11 तारीख को लांच होने वाली है। आपको बता दें कि इस गाड़ी की बुकिंग आखिरी फरवरी तक शुरू कर दी जाएगी।
आप भी अगर Hyundai Creta N line लेने का विचार कर रहे हैं तो आपको इस महीने के आखिर में बुकिंग कर देनी चाहिए।
डिज़ाइन एंड फ़ीचर्स।
अगर हम इसके डिजाइन एंड लुक्स की बात करें तो हम देखेंगे की बाकी N Line models के ही तरह इसमें भी एक आकर्षक स्लीम फ्रंट ग्रील मिलती है, स्पोर्टी लुक के साथ फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलते हैं।
इसके अलावा हमें एक रूफ माउंटेड स्पॉयलर, 18 इंच बड़े व्हील्स, और एलइडी डीआरएल हेडलैंप्स देखने को मिल रहे हैं जो कि पिछली बार की तरह ही सेम होने वाला है। और इसके साथ ही हमें इसमें दो नए कलर ऑप्शंस ब्लू और मैट ग्रे भी देखने को मिलते हैं।
वही हम इसके अंदर की तरफ देख तो हमें dashboard में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिलता है। इसके अलावा इस गाड़ी के उन अपडेट्स में हम देखेंगे की N line के लिए एक specific स्टीयरिंग व्हील, gear लीवर, मेटल पैडल और रेड एक्सेंट मिलने कि संभावना है।
हालांकि हम देखेंगे की क्रेटा एन लाइन का सामने से कोई राइवल नहीं होगा लेकिन इस सेगमेंट में इसकी तुलना अन्य गाड़ियों से की जा सकती है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन इंजन ऑप्शंस।
और अगर हम इसके इंजन की बात करें तो हमें इसमें देखने को मिलेगा एक 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो की 160 Bhp की पावर और 253 Nm का Torque जेनरेट करता है।
कीमत।
और जहां तक हम इसके कीमत की बात करें तो तो इसकी कीमत को अभी ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया गया है। खबरों के अनुसार हुंडई मोटर्स अपने इस नए मिड साइज SUV का प्राइस रिवील लॉन्च के ही समय पर करेगी।
ऑफिसियल साइट पर विजिट करने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें 👉 Hyundai Motors
और देखें: Increase Hemoglobin Level Naturally: हीमोग्लोबिन बढ़ाने का प्राकृतिक तरीका ।
All Image are used from Various Internet Sources.
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।