TheRapidKhabar

3 Upcoming Skoda Cars in India: भारत में आने वाली 3 स्कोडा की कारें

Upcoming skoda cars in india

3 Upcoming Skoda Cars in India: जाने-माने वाहन निर्माता स्कोडा ऑटो ने भारत में इस वर्ष 2024 में अपनी तीन बेस्ट कारों को लाने की तैयारी में है। स्कोडा वर्तमान में भारतीय बाजार में लाने के लिए कई कारों पर काम कर रही है जिन्हें लॉन्च करने का इरादा है। आईए जानते हैं भारतीय मार्केट में आने वाली तीन स्कोडा के कारों के बारे में। रोचक बात यह है कि इनमें से कुछ कारें पहले ही वैश्विक बाजारों में उपलब्ध हैं।

3 Upcoming Skoda Cars in India: भारत में आने वाली 3 स्कोडा की कारें

बाकी कर कंपनियों के साथ-साथ स्कोडा भी भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत बना रही है। स्कोडा कार कंपनी अपने फैंस के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों-

1. All New Skoda Superb –

Upcoming skoda cars in india

3 Upcoming Skoda Cars in India: जी हां, आपने सही सुना। स्कोडा सुपर्ब अपने लेटेस्ट जनरेशन में इंडिया वापस आने वाली है। लेकिन भारत में यह फूल इंपोर्टेड रहेगी जिसके कारण इसकी कीमत आपको ज्यादा देखने को मिल सकती है। नई स्कोडा सुपर्ब में लगभग हर तरह के अपग्रेडेशन और नई तकनीक फीचर्स शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसका राइवल लग्जरी कारों से होगा, वही हम देखेंगे की लक्जरी गाड़ियां कीमत में और भी महंगी हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद आपको स्कोडा सुपर्ब में अच्छी वैल्यू डिलीवर की जाएगी।

इसमें आपको ब्रांड न्यू इंटीरियर्स देखने को मिलेंगे इसमें आपको 13 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। और यदि हम इसके इंजन की बात करें तो यह गाड़ी आपको 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पर मिलने वाली है।यह गाड़ी 5 सीटर होने वाली है।

2. All New Skoda Kodiac-

Upcoming skoda cars in india

स्कोडा कोडियक की नई जनरेशन बाहर के देशों में आ चुकी है और यह भारत में साल 2024 में आने वाली है। स्कोडा सुपर्ब के जैसे ही यह भी फुली इंपोर्टेड रहेगी। इस गाड़ी में भी आपको ब्रांड न्यू इंटीरियर्स देखने को मिल सकते हैं और इसमें भी आपको 12.9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, वेंटीलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, और पैनोरमिक सनरूफ।

3 Upcoming Skoda Cars in India: यह गाड़ी 5 सीटर और 7 सीटर दोनों रूप में उपलब्ध होगी।और यदि हम इंजन ऑप्शंस की बात करें तो यह पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन पर बाहरी देशों में अवेलेबल है हालांकि इंडिया में 2.0 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन ऑप्शन ही देखने को मिलने वाले हैं। Click Here

3. All New Skoda Enyaq iV-

Upcoming skoda cars in india

All Image Credit Goes To: Carwale 

3 Upcoming Skoda Cars in India: स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार भी भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Skoda Enyaq iV के बारे में जो स्कोडा ऑटो की पहले भारतीय इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

इसमें भी हमें ब्रांड न्यू इंटीरियर्स देखने को मिलेंगे जैसे की 13 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग, हेड अप्स डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और फ्री डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।

जल्द ही भारत में लांच होने वाली यह गाड़ी हमें 9 आकर्षक रंगों में देखने को मिलने वाली है। के साथ ही अगर हम बैटरी ऑप्शंस की बात करें तो हमें इसमें 52 kWh, range – 340 km, 58 kWh, range- 390 km, और 77 kWh, range- 560 km के शानदार रेंज ऑफर करने वाली है जिसकी टॉप स्पीड 180kmph होगी।
इस गाड़ी की लॉन्चिंग 2024 के मिड में हो सकती है जिसकी कीमत ₹60 लाख रुपए तक होने वाली है।

इसे भी देखें: Skoda Enyaq iV 2024: स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानिए लॉंच डेट और क़ीमत।

लेटेस्ट पोस्ट: OYO Sports Hospitality: हॉस्पिटैलिटी उद्योग में एक नया कदम