Upcoming Movies Releasing in February 2024: फरवरी का महीना अपने साथ एक रोमांटिक और प्यारा मौसम लेकर आता है। इस महीने में दर्शकों को फिल्म जगत की तरफ से मनोरंजन का भरपूर डोज़ मिलने जा रहा है। फरवरी में रिलीज़ होने वाली कई बॉलीवुड फिल्में अपने दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं।
हम आपके लिए इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट आपके सामने लेकर आये हैं , जिससे आप अपने मनोरंजन को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाइए। फिल्मो की लिस्ट इस प्रकार है –
Upcoming Movies Releasing in February 2024
Section-108
डायरेक्टर रसिख खान के द्वारा भारतीय हिंदी भाषा में एक थ्रिलर, सस्पेंस से भरपूर फिल्म Section-108 दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। यह फिल्म 2 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ,रेजिना कैरोलांद्रा,आसिफ खान, वर्मा सानंद, रूमी खान, ओहरी अलीशा, शुक्ला सहर्ष कुमार हैं।
यह फिल्म 2 फरवरी 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होगी।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
Lal Salaam
Laal Salaam एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो तमिल भाषा में बनी है। यह लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है जिसका निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत कर रहे हैं और निर्माण सुबास्करन अल्लिराजा कर रहे हैं। इसके मुख्य किरदारों में विक्रांत, विष्णु, विशाल और सहायक कलाकारों की भी प्रमुख भूमिका है, जिसमें विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, के.एस. रविकुमार और थम्बी रमैया शामिल हैं। सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म में एक लंबी और अच्छी कैमियो की भूमिका निभाई है।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
नवंबर 2022 में इस फिल्म की रिलीज और इसके शीर्षक का खुलासा हुआ था। मार्च 2023 में कुछ फोटो के वायरल होने के साथ ही इसके निर्माण की शुरुआत हुई, और अगस्त 2023 में यह फिल्म पूरी तरह बन कर तैयार हो गयी। फेमस संगीतकार ए. आर. रहमान ने फिल्म के लिए साउंडट्रैक तैयार किया है, जबकि बी. प्रवीण बास्कर ने एडिटिंग के काम को पूरी ईमानदारी से संभाला और विष्णु रंगासामी ने फोटोग्राफी पर अच्छे से काम किया है।
फिल्म Laal Salaam 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की लीड रोल में शाहिद कपूर और कृति सैनन हैं। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म को नए डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना साह की मदद से बनाया गया है।
यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
Crakk
क्रैक भारतीय हिंदी भाषा की एक स्पोर्ट्स और एक्शन से भरपूर फिल्म है। यह आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और Action Hero Films के बैनर में बनी विद्युत जामवाल द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में प्रमुख कलाकारों में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल हैं। इसे भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बताया गया है।
क्रैक 23 फरवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली है।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
Article 370
यामी गौतम ने हाल ही में कुछ बेहद रोमांचक फिल्में साइन की हैं और उनकी फिल्मों में से एक Article-370 है। यह फिल्म उनके पति और Uri – The Surgical Strike के डायरेक्टर आदित्य धर द्वारा बनाई गई है, जो Article-370 को और Kashmir में आतंकवाद पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। यह जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 के रद्द होने के दौरान हुई अनेक प्रकार की घटनाओं को बाटने का एक छोटा सा प्रयास है।
लीड रोल में यामी गौतम वाली यह फिल्म Article-370 बड़े पर्दे पर 23 फरवरी को रिलीज होगी।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
Bhakshak
डायरेक्टर पुलकित द्वारा बनायीं गयी इस फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे उल्लेखनीय कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के लीड रोल में मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हैं।
भक्षक फिल्म 9 फरवरी को सीधे नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जायेगा।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
Aakhir Palaayan Kab Tak
यह फिल्म लोगो के पलायन को दर्शाती हुई एक अच्छी कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देगी। 25 जनवरी को इसके पोस्टर को जारी किया गया। हिंदी भाषा में बनी यह मर्डर मिस्ट्री एक मनोरंजक कहानी को पर्दे पर दिखाती हैं। आप इसको अपने नजदीकी थिएटर में देखिये और फिल्म का आनंद लीजिए।
यह फिल्म थिएटर में 16 फरवरी को रिलीज होगी।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
Operation Valentine
शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा के निर्देशन में बनी Operation Valentine एक हिस्टोरिक एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। इस तेलुगु और हिंदी भाषा में बनी फिल्म का निर्माण Sony Pictures और संदीप मुड्डा द्वारा एक साथ मिलकर किया गया है। इस फिल्म का को-प्रोडक्शन God Bless Entertainment और नंदकुमार अब्बिनेनी ने मिलकर किया है।
Operation Valentine के कलाकारों में वरुण तेज, मानुषी छिल्लर, नवदीप और मीर सरवर की प्रमुख भूमिका है। फिल्म में इन्होंने कमाल का अभिनय किया है। इन कलाकारों का अभिनय फिल्म को और भी रोमांचक बनाता है।
यह फिल्म थिएटर में 16 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी।
इमेज क्रेडिट: Image by Imdb
यह लेख लेखक के खुद के विचार हैं। किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर हमें contact us पेज से संपर्क करें।
और पढ़े: https://therapidkhabar.com/top-tech-startups-in-india/
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।