Symptoms Of Worm Infections In Kids: वैसे तो बच्चों के पेट में कीड़े पड़ना एक आम समस्या होती हैं। पेट के कीड़े छोटे बच्चों की आंतों में रहने वाले परजीवी होते हैं ।जो बच्चों के आहार से अपना पोषण हासिल करते हैं। जिसकी वजह से बच्चों के वजन बढ़ने में अक्सर दिक्कत आती है। कुपोषण और मानसिक समस्या का सामना करना पड़ता है। ये समस्या अक्सर वहा होती हैं ।जहा पर साफ सफाई और सैनिटाइजेशन नहीं होता हैं। जहा पर लोग बाहर शौच जाते हैं ।
ऐसी जगह पर इन कीड़ों के लार्वा और एग्स मिट्टी में मिल जाते हैं ।वहां की मिट्टी इनफेक्टेड हो जाती है ।और जब बच्चे नंगे पांव मिट्टी में खेलते हैं या उनके नाखून कटे हुए नहीं होते हैं। या फिर बच्चे अगर खाना खाने से पहले हाथ नहीं धोते हैं, शौच जाने के बाद हाथ नहीं धोते हैं ।तो यह लार्वा और एग उनके हाथ और नाखूनों की मदद से उनके पेट में पहुंच जाते हैं। वैसे तो पेट के कीड़े कई तरह के होते हैं ।लेकिन पिनवर्म कीड़े अक्सर बच्चों में ज्यादा देखे जाते हैं बच्चों में होने वाले यह आम संक्रमण होता है।
जो कुछ घरेलू उपाय के मदद से इसे बहुत ही आसानी से ठीक किया जा सकता है।इसलिए अगर आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है ।इसके लिए आज हम जानेंगे कुछ आसान उपायों के बारे में जिनकी मदद से आप इस प्रॉब्लम से पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं।
Symptoms Of Worm Infections In Kids: जानिये बच्चो के पेट में कीड़े के लक्षण कौन कौन से हैं?
आइए जानते हैं बच्चों के पेट में इन कीड़ों के पड़ने से क्या क्या लक्षण आते हैं।
- पेट में दर्द होना और भूख ना लगना।
- पेट में ऐंठन होना, मतली आना।
- उल्टी होना, हल्का बुखार होना।
- अचानक से वजन का घटना,स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाना ।
- मल द्वार पर लगातार खुजली या दर्द होना ।
- पानी वाला दस्त होना।
- और सोते वक्त बच्चों के मुंह से लार आना।
जानिये पेट में कीड़े को दूर करने के कुछ घरेलु नुस्खे
आइए जानते हैं कि किन घरेलू उपायों के मदद से आप इस प्रॉब्लम को पूरी तरह से दूर कर सकते हैं।
1.टमाटर और सेंधा नमक
जब कभी आपके बच्चों में पेट के कीड़े से जुड़े कोई भी लक्षण दिखाई दे तो बच्चे को लाल टमाटर काटकर उस पर सेंधा नमक लगाकर खाली पेट खिलाए। इसको खिलाने के 2 घंटे बाद बच्चों को कुछ भी ना खिलाए ।बीच-बीच में तरल पदार्थ पिलाते रहे ।इस उपाय को लगातार एक हफ्ते तक कराए। इससे पेट के सभी कीड़े खत्म हो जाएंगे और बच्चे सेहत बेहतर हो जाएगी।
2.अजवाइन पाउडर
अजवाइन भी बच्चों के पेट के कीड़े को खत्म करने के लिए जबरदस्त उपाय है ।इसमें आप अजवाइन को बारीक पीसकर दिन में 3 बार खिलाएं इससे भी पेट के कीड़े खत्म जाते हैं।यह उपाय बच्चों के अलावा बड़े भी अपना सकते हैं ।इसी तरह आधा ग्राम अजवाइन में चुटकी भर काला नमक मिलाकर रात के समय रोजाना गर्म पानी से देने से भी बच्चों के पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।
3.नारियल तेल से बनी चीजें खिलाए।
नारियल तेल से बने चीजे बच्चों को खिलाए या फिर एक सप्ताह तक बच्चे को खाली पेट सुबह एक चम्मच नारियल तेल देने से बच्चे के पेट के कीड़े जल्दी खत्म हो जाते हैं और बच्चे की सेहत ठीक हो जाती हैं।
इसे भी देखें: जानिये भारत के वास्तविक चार धाम कौन-कौन से हैं और इनका क्या महत्व है?
लेटेस्ट पोस्ट: पहाड़ों के बीच स्थित नेपाल में घूमने की 10 बेहतरीन जगह
Image By Unsplash
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।