TheRapidKhabar

Surya Grahan 2024: जानें सूर्य ग्रहण कब लगेगा और इस दिन सूतक लगेगा या नहीं।

Surya Grahan 2024: जानें सूर्य ग्रहण कब लगेगा और इस दिन सूतक लगेगा या नहीं।

Surya Grahan 2024

Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्या ग्रहण लगने जा रहा हैं यह चैत्र नवरात्रि की शुरुवात से ठीक एक दिन पहले सोमवती अमावस्या पे लगेगा यह साल का पहला सूर्य ग्रहण हैं जबकि साल में दो बार सूर्या ग्रहण लगता हैं और यह साल का पहला सूर्य ग्रहण हैं इसलिए हर किसी कि इसपे नज़र टिकी हुई हैं ।ज्योतिस शास्त्र के अनुसार इस दौरान लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा मानशिक पूजा पाठ करना चाहिए।

Surya grahan 2024

क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार इस दौरान किसी भी देवी देवता को नहीं छूना चाहिए । हालाँकि ऐसा कहा जा रहा हैं की इस ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं पड़ने वाला हैं भारत में साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण नहीं दिखायी देगा।आपको बता दें कि इस ग्रहण की अवधि पिछले 50 सालों में सबसे लंबी होने जा रही है।

आपको बता दें कि पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजर जाता है, जिससे सूर्य पूरी तरह छिप जाता है। इस घटना को पूर्ण सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

Surya Grahan 2024: जानिए सूर्य ग्रहण कब लगेगा।

Surya grahan 2024

नासा के अनुसार, यह सबसे पहले मैक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11:07 बजे पीडीटी के आसपास दिखाई देना शुरू होगा। भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार, पूर्ण सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 को रात 9:12 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल, 2024 को सुबह 2:22 बजे समाप्त होगा।

जानिए भारत में सूर्य ग्रहण और सूतक का असर दिखेगा या नहीं?

Surya grahan 2024

जानकारी के मुताबिक़ साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं पड़ने वाला हैं ऐसे में इसके सूतक काल को भारत में नहीं माना जाएगा यानी की इस ग्रहण का देश दुनिया पर किसी भी प्रकार का धार्मिक और आध्यात्मिक असर नहीं पड़ने वाला हैं जोतिष की माने तो इस दिन भारत में सामान्य दिनचर्या ही रहेगी क्योंकि कहाँ जाता हैं की ग्रहण का असर उस स्थान पर पड़ता हैं जहां वो ग्रहण दिखाई देता हैं ।

जानिए पहला सूर्य ग्रहण किन किन देशों में दिखायी देगा।

Surya grahan 2024

8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार रात्रि 9:12 मिनट पर ग्रहण लग जाएगा और इसका समापन रात्रि 2 बजकर 22 मिनट पर होगा ज्योतिस जानकारी के अनुसार ये पूर्ण सूर्य ग्रहण माना जा रहा हैं जानकारी के लिए बता दें सूर्य ग्रहण की अवधि शून्य 5 घंटे 10 मिनट की होगी ।साल का पहला सूर्य ग्रहण कनाडा और अमेरिका के अलावा कोलंबिया, वेनेजुएला जैसे कई कैरेबियाई देशों में दिखाई देगा। इसके अलावा यह स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, पुर्तगाल और आइसलैंड ग्रीनलैंड, आयरलैंड, जमैका, नॉर्वे, पनामा, निकारागुआ, रूस, प्यूर्टो रिको, सेंट मार्टिन वेनेजुएला, बहामास जैसे देशों में भी दिखाई देगा।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या ना करें।

Surya grahan 2024

सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी भगवान की तस्वीर ना छुए ग्रहण के दौरान भोजन ना करे कोई भी नया काम शुरू ना करे ग्रहण के बाद स्नान ज़रूर करे और विधि अनुसार पूजा करे।सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष ध्यान दे। आँखों की विशेष सुरक्षा के बिना सीधे सूर्य की ओर देखना सुरक्षित नहीं है। कैमरे के लेंस, दूरबीन या प्रकाशिकी के सामने विशेष सौर फिल्टर लगाए बिना सूर्य के किसी भी भाग को देखने से आंखों को नुकसान हो सकता है।

सूर्यग्रहण को कुछ सेकंड के लिए भी देखने से आंखों को गंभीर क्षति या अंधापन हो सकता है, इसलिए ग्रहण के दौरान सावधान रहें। घर को पर्दे से ढक दे ताकि इसकी किरने घर के अंदर ना आ सके।

सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलायें घर से बाहर ना निकले गर्भवती महिलायें ग्रहण में कैची ब्लेड चाकू आदि का प्रयोग ना करे। इस से शिशु के अंग में विकार आ सकता हैं।ग्रहण से पहले खाने के चीजो में तुलसी पत्र डाल दें ।

Web Story: Surya Grahan 2024

इसे भी पढ़ें: बड़े मियां छोटे मियां की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग

Latest Post: पृथ्वी के ऐसे 10 रहस्यमयी स्थान जो की कल्पना से भी परे हैं।

Image Source: Wikipidea, Unsplash 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To