The Rapid Khabar

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Launch- रोमांस के साथ कॉमेडी दिखाने आ रही है वरुण और जान्हवी कपूर की जोड़ी, नई फिल्म का ट्रेलर हुआ लांच

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Launch- रोमांस के साथ कॉमेडी दिखाने आ रही है वरुण और जान्हवी कपूर की जोड़ी, नई फिल्म का ट्रेलर हुआ लांच

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Launch

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Launch- वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म भी लव स्टोरी पर ही केंद्रित है।

आइए जानते हैं कि फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में किन किन कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है और फिल्म का ट्रेलर कैसा है। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari बड़े पर्दे पर कब रिलीज हो रही है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Launch- लव स्टोरी, ब्रेकअप का तड़का देखिये करण जौहर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

मुख्य कलाकार

फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में चॉकलेटी हीरो वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर की जोड़ी दर्शकों के बीच रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है।

इन दोनों एक्टर्स के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सुरेश भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी को दिखाया गया है।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

Sunny sanskari ki tulsi kumari trailer launch

ट्रेलर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म बाहुबली के गाने से होती है। इसमें वरुण धवन नजर आते हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड अनन्या ( सान्या मल्होत्रा ) को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। लेकिन फिल्मी स्टाइल में वरुण धवन के प्रपोजल को उनकी गर्लफ्रेंड मना कर देती है।

इससे वरुण यानि सनी का दिल टूट जाता है। इसके बाद ट्रेलर में नजर आती हैं तुलसी ( जाह्नवी कपूर ), जो एक टीचर का रोल निभा रही हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड विक्रम ( रोहित ) और सनी के बीच नोंकझोंक देखने को मिलती है।

ट्रेलर में आगे एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है, जब सनी और तुलसी साथ में बदला लेने का प्लान बनाते हैं। वे एक दूसरे के नजदीक आकर अपने एक्स गर्लफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड को चिढ़ाते हैं।

ट्रेलर में इसी बीच इवेंट कंपनी चलाने वाले मनीष पॉल की एंट्री होती है जो फिल्म में कॉमेडी लाने वाले हैं। सनी और तुलसी को एक दूसरे के करीब आते देखकर दोनों के एक्स के बीच तकरार भी देखने को मिलती है।

दशहरा पर होगी रिलीज

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान ही इसकी रिलीज डेट भी बता दी गई है। फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari दशहरा के शुभ मौके पर थिएटर में रिलीज होगी। यानी वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मस्ती को सभी दर्शक अक्टूबर में देख सकते हैं।

ट्रेलर लॉन्च में नहीं दिखे करण जौहर

फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित के अलावा सान्या मल्होत्रा और अन्य टीम मेंबर नजर आए। इस इवेंट में करण जौहर कहीं दिखाई नहीं दिए।

पूछने पर फिल्म के टीम मेंबर की तरफ से ये बताया गया कि करण जौहर फिल्म के स्टार्स को आगे बढ़ाने की वजह से ही लॉन्च इवेंट से हटे हैं। करण यह चाहते हैं कि मीडिया के लोग उन स्टार्स को भी जानें जो फिल्म में काम करते हैं।

जब वे ( करण जौहर ) किसी इवेंट में जाते हैं तो पूरी लाइमलाइट उन्हें ही मिलती है। इसी वजह से उन्होंने फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से हटना सही समझा।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को पूरी फिल्म की स्टोरी समझ आ चुकी है। इसके चलते कई यूजर्स ने करण जौहर सहित फिल्म के टीम मेंबर को ट्रोल करते हुए लिखा कि

अब जब आपने फिल्म के ट्रेलर में ही आधी फिल्म दिखा दी है तो थिएटर में क्या दिखाएंगे। ट्रेलर में ही फिल्म की स्टोरी दर्शकों को समझ आ रही है।

यूजर्स ने यहां तक लिखा कि

फिल्म में वरुण और जाह्नवी कपूर के साथ सान्या और रोहित को भी मौका दिया गया है, जो अच्छी बात है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिना किसी इंडस्ट्री सपोर्ट के सान्या और रोहित जैसे कलाकार कैसे आगे बढ़ते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari के ट्रेलर को देखकर यह साफ है कि यह फिल्म फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है। वरुण धवन, मनीष पॉल की एक्टिंग और कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। फिल्म को देखने के लिए आपको दशहरा का इंतजार करना होगा। हालांकि दशहरा के मौके पर ही कुछ और भी फिल्में रिलीज हो रही हैं।


इमेज सोर्स: Imdb

मिराई फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, पहले दो दिनों में 55 करोड़ का आंकड़ा पार

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To