Summer Dressing Tips in Hindi: एक बार फिर से गर्मी ने दस्तक दे दी है ऐसे में सबसे जरूरी बात यह भी है कि हम ऐसे कौन से कपड़े पहनें जिससे जो की हम स्टाइलिश भी दिखे और गर्मी भी ना लगे और गर्मी से बचा भी जा सके। अक्सर हम जब भी गर्मी आती हैं तो हम परेशान हो जाते हैं की क्या पहने जिस से हम गर्मियों से बचे भी रहे और थोड़े अच्छे स्टाइलिश भी दिखे।
रिसर्च बताती है कि ऐसे कपड़े जो बहुत ज्यादा धूप गर्मी को अवशोषित कर लें वैसे हमें हल्के रंग के और सुविधाजनक और आरामदायक कपड़े पहने चाहिए । गर्मियों में जो गहरे रंग होते हैं वह आंखों के लिए भी प्रतिकूल यानी ठीक-ठाक नहीं होता है गहरे रंग आंखों में चुभन भी होती है। ऐसे में सफेद या फिर एक ऐसा रंग जो काफी हल्का होता है।
उसे अच्छा माना जाता है तो होता क्या है जब गर्मी होती है तो जो प्रकाश होता है वो जो हल्के रंग वाले कपड़े होते हैं वो उसको वापस कर देते हैं। जबकि जो काले या गहरे रंग के कपड़े होते हैं वो क्या करते हैं ऊष्मा यानी हिट को और जो प्रकाश जो आ रहा है उसको अवशोषित कर लेते हैं ऐसे में हमें ज्यादा गर्मी लगती है।तो आज हम जानेंगे के हमे गर्मियों में कैसे कपड़े पहनें ने चाहिए किस रंग के, कौन से फैब्रिक के कपड़े, पहनें ने चाहिए जिस की हमें गर्मी ना लगें और हम पूरे दिन कंफर्ट रह सके ।
Summer Dressing Tips in Hindi: जानिए गर्मियो में किस फ़ेब्रिक का कपड़े पहने।
Summer Dressing Tips in Hindi: गर्मियों का सीजन आ चुका है और ऐसे में हर किसी को लूज और कंफर्टेबल कपड़े चाहिए होते हैं ।जिसमें गर्मी ना लगे और स्टाइलिश भी लगे वही ऐसे में बहुत सारे लोगों को कंफ्यूजन रहते है ।कि कैसे कपड़े पहने ने चाहिए और कैसे नहीं पहने ने चाहिए और जो भी पहने वह स्टाइलिश भी दिखनी चाहिए ।तो आज हम जाएंगे ऐसे कुछ फैब्रिक के बारे में जिसे पहन के आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और स्टाइलिश भी दिखेंगे।
1.लिनन फैब्रिक
लिनन फैब्रिक गर्मियों के लिए बेस्ट फैब्रिक है। क्योंकि यह काफी लाइटवेट होता है ।लिनन फैब्रिक के ड्रेस कैरी करना बहुत ही आसान होता है।और और यह लिनन फैब्रिक पसीना भी आसानी से सोखता है।जिस की आपको बिल्कुल भी गर्मी महसूस नहीं होती है । गर्मियों में लिनन फैब्रिक की कुर्ती ,शूट और साड़ी काफी पसंद की जाती है।
2.रेयॉन फैब्रिक
रेयॉन एक ऐसा फैब्रिक है जो कॉटन ,सिल्क,लिनन के मिक्स से बना होता है। आजकल लेडिज और गर्ल्स इसकी बनी ड्रेस को जैसे कुर्ती ,सूट्स को काफी पसंद करती हैं। यह फैब्रिक समर के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आजकल रेयॉन फैब्रिक की कुर्तीयां काफी ट्रेंड में देखने को मिल मिलती है।तो आपके लिए गर्मी में पहने के लिए ये बेस्ट फैब्रिक हैं जिस से आपको गर्मी भी कम लगेगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी।
3.कॉटन फैब्रिक
हम सब जानते हैं की गर्मियों में सबसे अच्छा फैब्रिक कॉटन होता हैं। ये गर्मियों में काफी ठंडक देता हैं ।क्योंकि यह कपास के रेशों कपास के पौधे से बने होते हैं ।कपास पानी का एक अच्छा अवशोषक है इसलिए हमारे शरीर से पसीने को अवशोषित करता है और वाष्पीकरण के लिए इस हवा में उजागर करता है।और इस से पसीने का वाष्पीकरण हमारे शरीर को ठंडा करता है। इसलिए ये गर्मियों के लिए अच्छी फैब्रिक होती हैं।
जानिए गर्मियों में कौन से रंग पहनें ने चाहिये?
यह तो सभी जानते हैं कि गर्मियों के सीजन में हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहिए ।लेकिन वह कौन से कलर है। जिनको पहनकर आप अट्रैक्टिव और स्टाइलिश देखेंगे और आपको उसमें गर्मी भी नहीं लगेगी क्योंकि कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश दिखना दोनों ही जरूरी है।
आसमानी रंग
गर्मियों में अगर आप आसमानी रंग के कपड़े पहनते है तो इससे आपको ठंडक महसूस होती है। यह हल्का कलर होने के कारण किसी की आंखों में नहीं चुभता है ।यह रंग लड़का लड़की दोनों पर ही काफी अच्छा लगता है ।साथ ही आप किसी भी स्किन टोन के हो चाहे आप फेयर या डस्की स्किन टोन हो आपकी दोनों पर ही ये कलर बहुत ज्यादा अच्छा लगता है।
हल्का पीला रंग
गर्मियों में हल्के पीले रंग का कपड़ा पहनने से ठंडक का एहसास होता है।इसके साथ साथ आपको गर्मी का भी एहसास नहीं होगा साथ ही आपको एक अच्छा लुक भी देता हैं ।इसे आप फूलों का प्रिंट या प्लेन डिजाइन भी पहन सकते हैं। क्योंकि समर सीजन में प्रिंटेड ड्रेस काफी अच्छी लगती है लड़कियां इस रंग के सूट ,कुर्ती ,साड़ी पहन सकती हैं।
सफ़ेद रंग
गर्मियों में ज्यादातर लोगों का पसंदीदा कलर सफेद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह रंग काफी आरामदायक होता है ।यह किसी भी रंग के साथ अच्छा लगता है लड़का लड़की दोनों पर ही यह रंग काफी अच्छा लगता है। इससे भी आपको काफी आराम मिलता है गर्मी नहीं लगती है।और ठंडक का एहसास होता है।
हल्का गुलाबी कलर
हल्के गुलाबी रंग के कपड़े आमतौर पर लड़कियों के लिए खास माने जाते हैं, इसमें उनका निखार काफ़ी अच्छा भी आता हैं ।लेकिन गर्मियों में लड़के भी इस रंग को आसानी से कैरी कर सकते हैं। हल्का गुलाबी रंग आंखों को सुकून देने वाला होता है ।और चिलचिलाती धूप में भी राहत देता है।साथ ही आपको ठंडक का अहसास करता हैं तो आप ये कलर ज़रूर ट्राय करें।
लेटेस्ट पोस्ट: Pankaj Tripathi Sister Accident Latest News: सड़क हादसे में हुई बहनोई की मौत
इसे भी देखें: जानिये क्यों मनाया जाता है World Earth Day
Image credit: Freepik
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।