Sukma Naxal Encounter News Update- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान चला रखा था।
Sukma Naxal Encounter News Update- ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद !
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं।
सुरक्षाबलों का कहना है कि इस ऑपरेशन में नक्सलियों के बड़े नेता के मारे जाने की भी संभावना है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
16 #Naxalites have been neutralised and 2 security personnel have sustained minor injuries in an ongoing fierce encounter in Chattisgarh’s #Sukma district. The encounter broke out between security forces and Naxalites on Saturday morning in the forest of the Upampalli Kerlapal… pic.twitter.com/XE6Aos1ZKy
— Sauvik Raha (@SauvikRaha) March 29, 2025
इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है, ताकि बचकर भागे नक्सलियों को पकड़ा जा सके।
#Updates ⚡️
during an #Encounter with DRG & Security Forces in Sukma dist. Upampli forest of #Chhattisgarh 16 #Naxal k!lled 🫡🇮🇳 #NaxalFreeBharat #FlyAirIndia #earthquake #CSKvsRCB #MakeInIndia #ElonMusk pic.twitter.com/6ClnRxf86X
— Soldier Update (@soldier_update) March 29, 2025
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे जंगल क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। इस इलाके में नक्सलियों (Naxal Encounter) की गतिविधियां लंबे समय से देखी जा रही थीं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुप्त सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
सरकार की नक्सलवाद के खिलाफ सख्त नीति
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।