TheRapidKhabar

Suhani Bhatnagar Death: जानिए महज 19 साल की उम्र में कैसे हुई सुहानी भटनागर की मौत?

Suhani Bhatnagar Death: जानिए महज 19 साल की उम्र में कैसे हुई सुहानी भटनागर की मौत?

Suhani Bhatnagar Death:

Suhani bhatnagar death:

Image Credit: Indian Express

Suhani Bhatnagar Death: आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल में उनकी बेटी ‘बबीता’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ‘Suhani Bhatnagar’ का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया। फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी भटनागर का बीते कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था। वही कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है.

इलाज के लिए दी गई दवाइयों ने रिएक्शन कर दिया और सुहानी के पूरे शरीर में पानी भर गया. हालांकि, परिवार का कहना है कि उनके हाथ में सूजन थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।वही ‘अभिनेता आमिर ख़ान’ के टीम ने ‘सुहानी भटनागर’ को श्रद्धांजलि दी हैं ‘आमिर ख़ान’ ने सोशल मीडिया पर लिखा के वो हमेशा स्टार रहेंगी ।

Suhani Bhatnagar Death: जानिए दंगल गर्ल सुहानी को कौन सी बीमारी थी?

Suhani bhatnagar death:

Image Credit: Media One

आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस पिछले दो महीने से बिस्तर पर थीं और एक बेहद दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थीं, जिसके बारे में उनके परिवार वालों ने बातचीत में बताया है।

महज 19 साल की उम्र में सुहानी भटनागर का इस दुनिया से चले जाना हर किसी को दुखी कर रहा है।

Suhani Bhatnagar Death: एक्ट्रेस का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ। उन्हें मंगलवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 16 फरवरी की शाम उनकी मौत हो गई। शनिवार को उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया।

सुहानी के पिता ने बताया कि 2 महीने पहले ही उनके उल्टे हाथ में सूजन शुरू हुई थी। जिसे नॉर्मल समझा गया, लेकिन उसके बाद दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गए इसके बाद डॉक्टर की सलाह ली गई लेकिन कोई भी उनके बीमारी को पहचान नहीं पाया।

करीब 11 दिन पहले मंगलवार को सुहानी को एम्स में एडमिट कराया गया। यहां उनके कई टेस्ट हुए और पता चला के सुहानी को Dermatomyositis नाम की बीमारी है जो बेहद रेयर श्रेणी में आती है।

इस बीमारी का इलाज सिर्फ स्टेरॉयड ही है जिसके बाद उन्हें स्टेरॉइड के डोज़ दिये गये इसके चलते उनके बॉडी का ऑटोइम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ और वो कमज़ोर होती चली गई। सुहानी के पिता ने बताया के डॉक्टर के मुताबिक इस बीमारी के ठीक होने में बहुत समय लगता है लेकिन अगर इम्युनिटी कमज़ोर हो तो infection की संभावना बनी रहती है।

इसी के चलते सुहाने के फेफड़े कमज़ोर होने लगे फेफड़ों में पानी भर गया और उनका साँस लेना मुश्किल हो गया वही शुक्रवार शाम सुहानी ने आख़िरी साँस ली।

जानिए सिर्फ एक फिल्म से सुहानी ने कितने कमाए?

Suhani bhatnagar death:

Image Credit: Times Now

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल 2016 में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। सुहानी ने फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। इस फिल्म से सुहानी मशहूर हो गईं। सुहानी भटनागर को आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’में उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी।

सुहानी को दंगल में उनके अभिनय के लिए लोगों से जमकर सराहना मिली, वहीं इस फिल्म के लिए सभी कलाकारों को भारी फीस मिली।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी और जायरा को इस फिल्म के लिए लाखों में फीस भी मिली थी. दंगल के बाद सुहाना को कई फिल्मों के ऑफर भी मिले, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दोबारा एक्टिंग में कदम रखने का फैसला किया था ।

जानिए क्या है Dermatomyositis की बीमारी और इसके लक्षण?

Suhani Bhatnagar Death: यह शरीर में बीमारियों से लड़ने के काबिल नहीं रह पाती है। इसका एकमात्र इलाज स्टेरॉयड है, लेकिन इससे इम्यून सिस्टम के और अधिक प्रभावित होने का खतरा रहता है। इस बीमारी में मांसपेशियां तेजी से कमजोर होने लगती है और स्किन पर रैशेज होने लगते है ।

Dermatomyositis पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है। Dermatomysitis का कोई इलाज नहीं है लेकिन लक्षणों की पहचान करके समय पर डॉक्टर से इलाज करने से ठीक हुआ जा सकता है। हालांकि अलग-अलग व्यक्तियों में इसके अलग-अलग लक्षण होते हैं।

लक्षण:

  • त्वचा में परिवर्तन।
  • मांसपेशियों में कमजोरी।
  • थकान महसूस करना।
  •  जोड़ों में दर्द।
  • पेट में दर्द।
  •  फेफड़ों में तकलीफ।

जानिए ऐसे 7 जगहों के बारे में जहां आप मार्च के महीने में घूम सकते हैं।

जानिए Adah Sharma की फिल्म ‘Bastar-The Naxal Story’ के बारे में।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To