मनोरंजन
Stree 2 Box Office Collection: जाने स्त्री 2 फिल्म के 2 दिन के कलेक्शन के बारे में।
Stree 2 Box Office Collection: आज हम बात करेंगे इस हफ्ते रिलीज हो रही राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के 2 दिन के कलेक्शन के बारे में। Stree 2 ने भारतीय सिनेमाघरों और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं ये 2016 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।
Stree 2 फिल्म के लीड में श्रद्धा कपूर एक बार फिर स्त्री के तौर पर नजर आने वाली हैं। और इस फिल्म में श्रद्धा के एंट्री और एग्जिट सीन धमाकेदार हैं। आपको बता दें कि श्रद्धा ने इस फिल्म में अपने जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी सबका दिल जीत लिया है। Stree 2 फिल्म में उनका साथ दिया है राजकुमार राव ने, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सबको खूब हंसाया है।
The only thing scarier than the Stree? Missing out on #Stree2!#Stree2InCinemas – where fear meets fun.
In Cinemas Near You.
Book Tickets Now!
— Jio Studios (@jiostudios) August 14, 2024
आपको बता दें कि Stree 2 फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे बेहतरीन एक्टर्स के साथ ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। करीब ढाई घंटे की ये फिल्म पूरे भारत में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
स्त्री 2 दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली। आपको बता दें कि स्त्री 2 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
Stree 2 Box Office Collection: जानिए स्त्री 2 के दो दिन के कलेक्शन के बारे में।
जैसा की आप सभी जानते होंगे बीते गुरुवार कल यानी की 15 अगस्त के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
जानिए पहले दिन कलेक्शन के बारे में।
View this post on Instagram
पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को लेकर पहले दिन यानी 15 अगस्त को काफी क्रेज देखने को मिला।कल का दिन फिल्म स्त्री 2 के लिए ऐतिहासिक दिन रहा।अपने पहले दिन ये फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही ।
जो शायद वो फिल्में साल 2024 में भी नहीं बना पाएं जिनके लिए सबसे ज्यादा क्रेज रहा। अब अगर स्त्री 2 के कलेक्शन की बात करें तो सबसे पहले बात करते हैं बुधवार को हुए प्रीमियर शो की।तो उसमें स्त्री 2 का कलेक्शन 8.5 करोड़ रुपए रहा।
उसके बाद आता है फिल्म का पहला दिन यानी 15 अगस्त, कल इस फिल्म ने 47 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. तो प्रीमियर शो और पहले दिन से फिल्म की कुल कमाई भारत से 55 करोड़ 50 लाख रुपए नेट की।
फिल्म ने पहले दिन विदेशों से 20 करोड़ की कमाई की है और कुल मिलाकर फिल्म दुनिया भर से 85 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है।
जानिए दूसरे दिन कलेक्शन के बारे में।
अब बात करते हैं दूसरे दिन के कलेक्शन की, यानि आज ये फिल्म अपने दूसरे दिन कम से कम 25 करोड़ की कमाई कर रही है और प्रीमियर शो समेत दो दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई भारत से 80 करोड़ नेट होगी।
तो पूरी दुनिया में फिल्म सिर्फ दो दिनों में 125 करोड़ की कमाई कर रही है। और अपने पहले दो दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह सुपरहिट हो चुकी है।
लेटेस्ट पोस्ट: इसरो ने लांच किया भारत का सबसे छोटा रॉकेट, जानें इसकी कुछ खूबियां
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, एथलीट्स ने गिफ्ट किये कई उपहार
इमेज क्रेडिट: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
मनोरंजन
Top 5 Upcoming Movies Of Varun Dhawan:वरुण धवन की आने वाली पांच बड़ी फिल्में
Upcoming Movies Of Varun Dhawan: आज हम बात करेंगे वरुण धवन की आने वाली फिल्मों के बारे में बता दे पिछले 1 साल में वरुण धवन ने कई बड़ी फिल्में साइन की है, जो शायद उन्हें बॉलीवुड में एक नए मुकाम पर ला सकती हैं।
अब इन फिल्मों से या तो वो टाइगर श्रॉफ की तरह फेमस हो सकते हैं या फिर रणबीर कपूर की तरह की जो भी हैं अब इन फिल्मों के आने के बाद ही पता चलेगा के आगे वरुण धवन का फ्यूचर कैसा होगा।
Upcoming Movies Of Varun Dhawan: वरुण धवन की आने वाली फिल्में।
1. Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari
ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसे शशांक खेतन डायरेक्ट कर रहे हैं। शशांक खेतन ने दुल्हनिया फिल्म से डेब्यू किया था और ये।दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। तो शशांक खेतन वरुण धवन के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं।
team sunny sanskari ki tulsi kumari 🤍 pic.twitter.com/n2OErLEiPN
— bhoomi. (@dhawansgirl) May 4, 2024
जिसमें हमें एक इंटरेस्टिंग रोमांटिक ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी कहां जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी सनी के इर्द-गिर्द घूमते नजर आएगी जो अपने तुलसी की तलाश करता है सनी यानी कि वरुण धवन और तुलसी यानी कि जानवी कपूर।
तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है जो की साल के अंत तक खत्म हो जाएगी।और जैसे कि कहा गया है तो ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
2. Hai Jawani to Ishq hona hai
वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसका नाम होगा। है जवानी तो इश्क होना है ।ये भी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मुन्ना ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे।
Hai Jawani to Ishq Hona hai@Varun_dvn @mrunal0801 pic.twitter.com/w0fh0uihwF
— sahil. (@shutupsahill) December 7, 2024
कहा जा रहा है इस फिल्म में हमें एक अनोखी लव ट्रायंगल कहानी देखने को मिलेगी। डेविड धवन ने वरुण धवन के तीन फिल्मों को डायरेक्ट किया है जिसमें मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। तो देखना होगा आप और बेटे की ये तीसरी फिल्म कैसी होती है वही ये फिल्म साल 2025 के अंत तक रिलीज होगी।
3. Border 2
#border2 🙏
I was just a kid in class four when I went to Chandan cinema and saw Border. And it made such a big impact.I still remember the sense of national pride we all felt in the hall when we saw JP sirs Border.
To play a part in Border 2 produced by J P sir and Bhushan… pic.twitter.com/lBtKfs6Yp0— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 23, 2024
वरुण धवन की आने वाली फिल्मों में से एक ऐसी फिल्म है जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं ये फिल्म है बॉर्डर 2 गदर की धमाकेदार कामयाबी के बाद कई फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई और उनमें से एक नाम था बॉर्डर 2 का टी सीरीज ने अगस्त और सितंबर महीने में अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार अनाउंसमेंट वीडियो डालें।
हर वीडियो में फिल्म की कास्ट के बारे में बताया गया जब वरुण धवन वाले सेगमेंट की बारी आई तो उनकी दमदार आवाज में एक डायलॉग सुनाई दिया “दुश्मन की हर गली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर चला आता हूं” बस ये सुनते ही फैंस की धड़कन तेज हो गई।
इस फिल्म में सिर्फ वरुण धवन ही नहीं बल्कि सनी देओल दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे शानदार कलाकार भी होंगे।
मतलब पूरा तगड़ा पावर पैक एक्शन देखने को मिलेगा और ये तो कुछ नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी तय हो चुकी है 23 जनवरी 2026 को यानी गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बॉर्डर टू धमाल मचाने आ रही है।
4.Bhediya. 2
भेड़िया 2 साल 2024 की बड़ी हिट्स में से एक रही हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इसमें खास आकर्षण बना भेड़िया का धमाकेदार कैमियो जैसे ही वरुण धवन का भेड़िया अवतार इस हॉरर यूनिवर्स में नजर आया सिनेमा हॉल में दर्शकों ने सीटियां और तालियां बजाकर माहौल को गुंजा दिया ये कहना गलत नहीं होगा कि भेड़िया अब इस हॉरर यूनिवर्स का चमकता सितारा बन चुका है।
Itni films aa hi rahi hai to ab maddock ko #Bhediya2 ki bhi ek 2026 ki date de deni chaiye 😭😭#VarunDhawan #KritiSanon
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) December 18, 2024
साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोब्रियाल जैसे दमदार कलाकार थे इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अमर कौशिक ने और अब दर्शकों को और भी ज्यादा डराने और हंसाने के लिए भेड़िया 2 की तैयारी जोरों पर है अमर कौशिक ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था की फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी है और अब स्क्रीन प्ले पर काम किया जा रहा है भेड़िया दो को अगले साल सितंबर में रिलीज करने का प्लान है।
5.No entry.2
2005 में आई सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की धमाकेदार फिल्म नो एंट्री ने करोड़ों दिलों पर राज किया इसके सीक्वल की अफवाहें तो सालों से उड़ती रही है। लेकिन आखिरकार अब यह सच हो गया है।
हालांकि इस बार खेल थोड़ा उल्टा हो गया है क्योंकि ओरिजिनल कॉस्ट पूरी तरह बदल दी गई है अब नो एंट्री 2 बनेगी मगर नई जनरेशन के साथ फिल्म में लीड रोल निभाएंगे वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर डायरेक्टर अनीश बज्मी ने हाल ही में इस खबर की पुष्टि कर दी।
उन्होंने बताया कि सीक्वल की शूटिंग साल 2025 के फरवरी या मार्च में शुरू होगी मजेदार बात ये है कि उनको भी इस फिल्म में लाने की कोशिश करने का खुलासा किया है। वही फिल्म में 10 फीमेल एक्टर्स को शामिल करने की भी चर्चा है।
Image: Twitter
ISRO Set To Launch SpaDeX Mission Before New Year 2025!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
ट्रेंडिंग
Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां!
Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: साल 2024 अब बस खत्म होने ही वाला है ऐसे में आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं। वैसे तो भारतीय सिनेमा में कई ऐसी बेहतरीन और प्रभावशाली अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने न केवल अपने एक्टिंग के दम पर बल्कि अपने मेहनत और समर्पण से भी खुद को साबित किया।
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने दमदार एक्टिंग और परफॉर्मेंस के लिए दुनिया भर में अपना नाम कमाया है। आज हम ऐसे ही कुछ टॉप अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के दम पर सबसे ज्यादा कमाई की है।
Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं?
1. Shraddha Kapoor
पहले नंबर पर है श्रद्धा कपूर उनकी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की है। श्रद्धा कपूर ने इस साल 2024 में 500 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
India’s most awaited gang is back to fight Chanderi ka naya aatank! 👻🫣
Get ready for the biggest horror-comedy film of the year.
Stree 2 Trailer Out Now.
The legend returns this Independence Day, 15th August, 2024 #Stree2 #SarkateKaAatank…
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 19, 2024
बता दे श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म आशिकी 2 से किया था। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर को दशकों से खूब प्यार और स्नेह भी मिला था।
2. Deepika Padukone
दूसरे नंबर पर है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म फाइटर और कल्कि से ₹499 करोड रुपए की कमाई की है। बता दें दीपिका पादुकोण ने इस साल 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है।
3. Rashmika Mandanna
तीसरे नंबर पर है “पुष्पा 2: द रूल” से 461 करोड़ की कमाई करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, जिन्होंने इस फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाया है।
रश्मिका मंदाना ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है और फिल्म की अपार सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी लोकप्रियता और प्रशंसा ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक प्रमुख स्थान दिलाया है।
4.Tripti Dimri
चौथे नंबर पर हैं तृप्ति डिमरी भूल भुलैया 3, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, और बैड न्यूज से उन्होंने करीब 384 करोड़ रुपए कमाए। तृप्ति डिमरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म “लैला-मजनू” से की थी जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।
It’s a UK holiday for #TriptiiDimri this Christmas!#Christmas #Christmas2024 #TriptiDimri #bollywood #MerryChristmas2024 pic.twitter.com/6sfRD9VLEj
— Pune Times (@PuneTimesOnline) December 22, 2024
इस फिल्म से तृप्ति के अभिनय क्षमता को दर्शकों से खूब आलोचना मिली थी लेकिन आज के समय में तृप्ति डिमरी अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
5. Kareena Kapoor Khan
पांचवें नंबर पर है कपूर खानदान में जन्मी करीना कपूर खान जिन्होंने इस साल फिल्म “सिंघम अगेन“, क्रू, और द बकिंघम मर्डर्स” से 358 करोड़ रुपए की कमाई की है।
6.Kriti Sanon
छठवें नंबर पर है हमारी परम सुंदरी कृति सैनन जिन्होंने अपनी फिल्म क्रू और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से 170 करोड रूपये की कमाई की है।
बता दें कृति सैनन एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्में बनाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से किया था जिसमें टाइगर श्रॉफ उनके साथ मेल लीड में थे।
7. Jyothika Sharvanan
सातवें नंबर पर हैं Jyothika sharvanan जो मुख्य तौर पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। बता दें ज्योतिका अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
When I see the Raw and de glam face of Jyothika from the movie Udanpirappae, my Pirappu Uruppu 🍌 stands straight up and fires plenty of shots 💦#Jyothikahot #jyothika #Pushpa2TheRule #MrunalThakur @AnushkaGolden @Soundaryaveriy1 @SamBalaEditZ @Pettite_Beauty @KREditz08 pic.twitter.com/714XOHkKug
— Actressveriyan62 (@Actressver36879) December 1, 2024
ज्योतिका ने अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में की थी और तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई। ज्योतिका ने इस साल अपनी फिल्म शैतान से 149 करोड रुपए की कमाई की है।
8. Sharvari Wagh
आठवें नंबर पर आती हैं फिल्म मुंज्या की मशहूर अदाकारा शारवरी वाघ जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म मुंज्या, महाराज, और वेदा में काम करके करीब 127 करोड रुपए की कमाई की है।
9. Janhvi kapoor
नवें नंबर पर हैं जाह्नवी कपूर जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म देवरा और उलझ से 111 करोड रुपए की कमाई की है।
जाह्नवी कपूर मशहूर अदाकारा श्रीदेवी और Producer बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं जिन्होंने साल 2018 में अपनी पहली फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
10. Alaya Furniture Wala
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है अलाया फर्नीचर वाला जिन्होंने इस साल अपने मूवी श्रीकांत और फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड रुपए की कमाई की है। बता दें अलाया फर्नीचर वाला लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी है और उनके नाना मशहूर अभिनेता कबीर बेदी है।
जानकारी के लिए बता दे अलाया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म जवानी जानेमन से की थी जो साल 2020 में रिलीज हुई थी।
Image: Twitter
बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, हो रही है भयंकर बर्फ़बारी !!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
मनोरंजन
Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदाना की आने वाली 5 रिकॉर्ड तोड़ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी।
Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 आजकल सुर्खियां बटोर रही हैं तो वही बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका भी मचा दिया है।बता दे इस ब्लॉकबस्टर के बाद रश्मिका मंदाना कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है।
जो बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का दम रखती है। तो आज हम फिल्म लिस्ट में बात करने वाले हैं रश्मिका मंदाना की आने वाली 5 बड़ी फिल्मों के बारे में जो 2025-2026 तक रिलीज होगी।
Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदांना के 5 ब्लॉकबस्टर मूवी।
1.कुबेर
यह एक पैन इंडियन फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ लीड रोल में नजर आएंगी फिल्म का निर्देशन शेखर कमुल्ला कर रहे हैं।
A blend of action, drama, and cinematography!
All the very best…🙂#KuberaGlimpse https://t.co/TwLo74arko @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @ThisIsDSP@AsianSuniel #Puskurrammohan @SVCLLP @amigoscreation @KuberaTheMovie— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 15, 2024
इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है कहानी में रश्मिका एक मिडिल क्लास महिला का किरदार निभा रही है जिसे टीचर में सूटकेस भरकर पैसा निकालते हुए दिखाया गया है।
यह सीन दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है और फिल्म की कहानी में जबरदस्त दिलचस्पी जाग रहा है कुबेर तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओ में बन रही है और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।
2. दी गर्लफ्रेंड
यह एक आने वाली थ्रिलर फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे उनके साथ दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन कर रहे हैं। जबकि इसे गीता आर्ट्स के बैनर तले अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Rashmika Mandanna at Pushpa 2 promotions #RashmikaMandanna #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/3MBSjOrOvz
— Star Frames (@starframesoffl) December 25, 2024
यह रश्मिका की एक सोलो लीड फिल्म होगी जो प्यार और जुनून जैसे थीम्स को गहराई से एक्सप्लोर करेगी कहानी एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित है जो दर्शकों को थ्रिल और ड्रामा का जबरदस्त अनुभव देगी फिल्म के पहले लुक पोस्टर में रश्मिका को पानी में डूबी हुई दिखाया गया है।
उनके चेहरे पर तनाव और इंटेंसिटी झलकती है जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा करती है। गर्लफ्रेंड 2025 में तेलुगु भाषा में रिलीज होगी और यह रश्मिका की उन फिल्मों में से एक है जिसे मिस नहीं किया जा सकता।
3. छावा
ये एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जिसमें विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओ में नजर आएंगे विकी कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी यूसुबाई भोसले के रूप में दिखाई देंगी फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। और इसका संगीत महान संगीतकार ए आर रहमान ने कंपोज किया है।
#vickykaushal ‘s #Chhaava Multiple release date!
Wait for official announcement #Chaava
.
.#vickykaushalfans #vickykaushal #ChhaavaMovie #ChaavaMovie #shivajimaharaj #chhatrapatishivajimaharaj #rashmikamandanna #maddockfilms #vnrmovieshttps://t.co/PA6zLcGpmc pic.twitter.com/pvktFwAmuF— Bollywood & Movies (@VNRMovies) November 21, 2024
रहमान का संगीत इस फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने का वादा करता है। पहले इस फिल्म को 20 दिसंबर में रिलीज करने की योजना थी लेकिन अब इसे 14 फरवरी 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और दमदार कास्ट के साथ यह फिल्म निश्चित रूप से एक बेहतरीन अनुभव देने वाली है
4.सिकंदर
ये एक हाई वोल्टेज बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं जाने-माने फिल्म मेकर ए.आर.मुरुगादॉस और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म में रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी जिससे ये मूवी पहले से ही काफी चर्चा में है।
इनके साथ काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे दमदार कलाकार भी स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने वाले हैं। सिकंदर न सिर्फ रश्मिका के करियर के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है।
बल्कि सलमान और रश्मिका की जोड़ी की वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है। यह बिग बजट ब्लॉकबस्टर ईद के करीब रिलीज होगी।
5. रेंबो
ये एक धमाकेदार रोमांटिक फैंटसी ड्रामा है जो तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ शकुंतलम फेम देव मोहन भी को स्टार के रूप में स्क्रीन शेयर करेंगे।
#chattamtv #movie #shortsvideo #reels #chattamtvnews #RainBOW #RainbowMovie pic.twitter.com/feDHbjv9KU
— Chattam TV (@TvChattam) April 5, 2023
फिल्म का निर्देशन एक नए डेब्यू डायरेक्टर कर रहे हैं और इस प्रोड्यूस किया है ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने कैथी जैसी सुपरहिट फिल्म दी हैं। तो जाहिर है उम्मीदें आसमान पर है ये फिल्म 2025 में अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आएगी।
Image: Twitter
भारी बर्फबारी के बीच सफ़ेद चादर में लिपटा हिमाचल!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
मनोरंजन
Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: इस बड़े सुपरस्टार ने ठुकरा दिया था फिल्म पुष्पा का मौका।
Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: फिल्म पुष्पा 2 का नाम हर तरफ छाया हुआ है । रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अल्लू अर्जुन की पुष्पा सुर्खियां बटोर रही है। पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन एक आईकॉनिक स्टार बन गए हैं। जहां उनके अलावा किसी और को पुष्पा के रोल में इमेजिन भी नहीं किया जा सकता है।
लेकिन हम आपको पुष्पा की एक इनसाइड स्टोरी बताएंगे और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पुष्पा के लिए मेकर्स ने अल्लू अर्जुन से पहले एक फेमस स्टार किड को ये ऑफर दिया था। निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 इस वक्त देश और दुनिया में जमकर धूम मचा रही है।
कमाई के मामले में इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना पुष्पा 2 की कहानी और किरदार ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।
उनसे पहले साउथ सिनेमा के एक दिग्गज स्टार किड को पुष्पा राज बनने का ऑफर दिया गया था। लेकिन आखिर उन्होंने क्यों फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था क्या वजह थी कि इतनी अच्छी स्टोरी होने के बाद भी इस सुपरस्टार ने फिल्म में काम नहीं किया आइए जानते हैं क्या वजह थी।
Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: 3 साल पहले पुष्पा फिल्म की शुरुआत हुई थी।
3 साल पहले सुकुमार के निर्देशन में पुष्पा फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी। फिल्म के डायरेक्शन के अलावा सुकुमार ने इसका स्क्रीन प्ले भी लिखा है जब वो इस मूवी को बनाने जा रहे थे। तो उनके सामने स्टार कास्ट के को लेकर परेशानी थी।क्योंकि पुष्पा एक एंटी हीरो मूवी है।
ऐसे में किसी बड़े सुपरस्टार को अप्रोच करना बहुत मुश्किल काम था। खबरों की माने तो सुकुमार ने पुष्पा के लिए सबसे पहले साउथ सिनेमा सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर दिया था लेकिन एंटी हीरो फिल्म के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।
पुष्पा फिल्म को ठुकरा दिया था इस सुपरस्टार एक्टर ने।
महेश तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड अभिनेता रहे कृष्णा घट्टामनेनी में के बेटे हैं । महेश बाबू किसी भी एंटी हीरो फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।
-Dance Radhu Ani Troll Chesaru
Dance Chesi Chupinchadu✅
-Bob Ani Troll Chesaru
SSR ee Elevation Ichadu✅
-Murari,Mufasa ki dorikestam annaru
Cut cheste ATR petti chupincham✅“When The Topic Is About Giving Back DHFMS Are Monsters In It😈🤫❤️🔥” #SSMB29 #MaheshBabu𓃵 pic.twitter.com/SYsRN0Ensc
— captain jack gadu 🏴☠️💀 (@hemanthpspk0) December 21, 2024
इसलिए उन्होंने अच्छी कहानी होने के बावजूद अपनी इमेज को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को करने से मना कर दिया इस तरह से बाद में ये किरदार अल्लू अर्जुन की झोली में गया और उन्होंने पुष्पा राज बनकर इतिहास रच दिया ।
Image: Twitter
पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
OpenAI Whistleblower Suchir Balaji Dead: एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में हुई मौत, OpenAI के खोले थे कई राज
-
ऑटोमोबाइल3 weeks ago
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस बार इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा लॉन्च।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
PV Sindhu Engagement News: पी वी सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ की सगाई, उदयपुर में होगी शादी
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Mumbai Ferry Accident News: मुंबई में बोट पलटने से 80 से ज्यादा लोग समंदर में डूबे, कई हुए लापता, जानें पूरी खबर