Stock Market Crash News Today: स्टॉक मार्केट में तो हर दिन ही उतार चढ़ाव आता रहता है। परन्तु आज सोमवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी भारी साबित हो रहा है। आज शेयर मार्केट के ओपन होते ही 10 मिनट के अंदर निवेशकों को करोड़ों रूपये का भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। इससे स्टॉक एक्सचेंज में कोहराम मच गया है।
Stock Market Crash News Today: युद्ध और आर्थिक मंदी की आहट के चलते स्टॉक मार्केट हुआ क्रैश
ईरान-इजराइल तनाव का असर
बाज़ार एक्सपर्ट के अनुसार शेयर बाजार पर ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका का असर देखने को मिला है। इससे शेयर मार्केट आज खुलते ही बीएसई सेंसेक्स में 1200 से ज्यादा अंको की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी भी 300 से ज्यादा पॉइंट्स कम हो गया है। विश्लेषकों के मुताबिक आज यह गिरावट बढ़ सकती है।
Indian markets tumbled in line with their global peers on Monday as weak US jobs data indicated the economy could be headed for a recession. Know more with @SakshiBatra18
(#StockMarket, #Sensex, #StockMarketCrash, #Nifty, #Sensex, #IndianMarket, #ShareMarket, #ITNewsByte ) pic.twitter.com/njNoiaZpar
— IndiaToday (@IndiaToday) August 5, 2024
वॉलस्ट्रीट में भी दिखी गिरावट
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और युद्ध की खबरों के कारण अमेरिका के वॉलस्ट्रीट में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। एक तरफ जहां अमेरिका ईरान को युद्ध ना करने की चेतावनी दे रहा है वहीं अमेरिका में बेरोजगारी स्तर भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल अमेरिका में बेरोजगारी का स्तर 4% से ज्यादा हो चुका है।
Stock Market Crash News Today: अमेज़न और अन्य बड़ी कंपनियों के शेयर भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। जिसके कारण भी वॉलस्ट्रीट में शुक्रवार से ही गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर यह भी आ रही है कि दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफे ने भी एप्पल कंपनी के अपने 50% शेयर को बेच दिया है। ऐसे में स्टॉक मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
Stock Market Crash: 5 कारण, जिनकी वजह से शेयर बाजार में आया भूचाल । Share Market#StockMarketCrash #StockMarket #ShareMarket #BusinessNews #AsianetNewsHindi pic.twitter.com/U32Z4LuRVs
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) August 5, 2024
अन्य स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
जापान में येन डॉलर मुकाबले बेहद मजबूत स्थिति में है। चूंकि वैश्विक कारोबार में डॉलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए डॉलर की कीमत में कमी का असर पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट पर पड़ता है। जापान की मुद्रा येन डॉलर से ऊपर पहुंच गयी है। ऐसे में डॉलर की कीमत में कमी का असर विश्व के सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजो पर देखने को मिल रहा है। हांगकांग, चीन के शंघाई, यूरोप के मार्केट में भी लगातार गिरावट जारी है। वहीं आर्थिक मंदी की आशंका के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गयी है।
🇨🇳CHINESE STOCKS FALL DUE TO GLOBAL CONTAGION
The CSI 300 index fell 1% after earlier gains of 0.7%.#StockMarket #stockmarketcrash pic.twitter.com/h6TKZ9XuhG
— 🚨GlobalX (@GlobalX01) August 5, 2024
शुक्रवार से लगातार नुकसान
Stock Market Crash News Today: बीते शुक्रवार से ही निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को लगभग 4 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने पर निवेशकों को यह उम्मीद थी कि सोमवार को इसकी रिकवरी हो जाएगी। परन्तु आज सोमवार को मार्केट के खुलते ही सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही 10 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया। मार्केट एनालिस्ट के अनुसार यह नुकसान बढ़ सकता है।
🚨 Japan’s #Nikkei is down 12.40% and this is the largest single day drop in History of Japan’s stock market.
Nikkei plunged 14.9% on Black Monday in October 1987 and 11.4% during financial crisis of October 2008.#stockmarketcrash #StockMarket #DowJones #Nasdaq #Japan pic.twitter.com/wGmJTHGjdj
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) August 5, 2024
टॉप कंपनी जिनको हुआ नुकसान
आज अभी तक जिन कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गयी है, उनमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, LIC Housing Finance, किर्लोस्कर ब्रदर्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं।
They call it as Blood-Bath#StockMarket #stockmarketcrash pic.twitter.com/aLksxgnG0d
— CMA Venkatesh Alla (@alla_cma) August 5, 2024
Image Source: BusinessToday, zeebiz , Jagran
लेटेस्ट पोस्ट: अभिनेता संजीव कुमार के बर्बादी के पीछे का कारण सुन आपके भी उड़ जायेंगे होश
इसे भी पढ़ें: ईरान और इजराइल में जंग के आसार, समुद्र में तैनात होने लगे जंगी जहाज
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।