ट्रेंडिंग
Stock Market Crash News Today: युद्ध और आर्थिक मंदी की आहट के चलते स्टॉक मार्केट हुआ क्रैश, इन्वेस्टर्स के 10 लाख करोड़ डूबे
Stock Market Crash News Today: स्टॉक मार्केट में तो हर दिन ही उतार चढ़ाव आता रहता है। परन्तु आज सोमवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी भारी साबित हो रहा है। आज शेयर मार्केट के ओपन होते ही 10 मिनट के अंदर निवेशकों को करोड़ों रूपये का भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। इससे स्टॉक एक्सचेंज में कोहराम मच गया है।
Stock Market Crash News Today: युद्ध और आर्थिक मंदी की आहट के चलते स्टॉक मार्केट हुआ क्रैश
ईरान-इजराइल तनाव का असर
बाज़ार एक्सपर्ट के अनुसार शेयर बाजार पर ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका का असर देखने को मिला है। इससे शेयर मार्केट आज खुलते ही बीएसई सेंसेक्स में 1200 से ज्यादा अंको की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी भी 300 से ज्यादा पॉइंट्स कम हो गया है। विश्लेषकों के मुताबिक आज यह गिरावट बढ़ सकती है।
Indian markets tumbled in line with their global peers on Monday as weak US jobs data indicated the economy could be headed for a recession. Know more with @SakshiBatra18
(#StockMarket, #Sensex, #StockMarketCrash, #Nifty, #Sensex, #IndianMarket, #ShareMarket, #ITNewsByte ) pic.twitter.com/njNoiaZpar
— IndiaToday (@IndiaToday) August 5, 2024
वॉलस्ट्रीट में भी दिखी गिरावट
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और युद्ध की खबरों के कारण अमेरिका के वॉलस्ट्रीट में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। एक तरफ जहां अमेरिका ईरान को युद्ध ना करने की चेतावनी दे रहा है वहीं अमेरिका में बेरोजगारी स्तर भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल अमेरिका में बेरोजगारी का स्तर 4% से ज्यादा हो चुका है।
Stock Market Crash News Today: अमेज़न और अन्य बड़ी कंपनियों के शेयर भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। जिसके कारण भी वॉलस्ट्रीट में शुक्रवार से ही गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर यह भी आ रही है कि दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफे ने भी एप्पल कंपनी के अपने 50% शेयर को बेच दिया है। ऐसे में स्टॉक मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
Stock Market Crash: 5 कारण, जिनकी वजह से शेयर बाजार में आया भूचाल । Share Market#StockMarketCrash #StockMarket #ShareMarket #BusinessNews #AsianetNewsHindi pic.twitter.com/U32Z4LuRVs
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) August 5, 2024
अन्य स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
जापान में येन डॉलर मुकाबले बेहद मजबूत स्थिति में है। चूंकि वैश्विक कारोबार में डॉलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए डॉलर की कीमत में कमी का असर पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट पर पड़ता है। जापान की मुद्रा येन डॉलर से ऊपर पहुंच गयी है। ऐसे में डॉलर की कीमत में कमी का असर विश्व के सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजो पर देखने को मिल रहा है। हांगकांग, चीन के शंघाई, यूरोप के मार्केट में भी लगातार गिरावट जारी है। वहीं आर्थिक मंदी की आशंका के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गयी है।
🇨🇳CHINESE STOCKS FALL DUE TO GLOBAL CONTAGION
The CSI 300 index fell 1% after earlier gains of 0.7%.#StockMarket #stockmarketcrash pic.twitter.com/h6TKZ9XuhG
— 🚨GlobalX (@GlobalX01) August 5, 2024
शुक्रवार से लगातार नुकसान
Stock Market Crash News Today: बीते शुक्रवार से ही निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को लगभग 4 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने पर निवेशकों को यह उम्मीद थी कि सोमवार को इसकी रिकवरी हो जाएगी। परन्तु आज सोमवार को मार्केट के खुलते ही सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही 10 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया। मार्केट एनालिस्ट के अनुसार यह नुकसान बढ़ सकता है।
🚨 Japan’s #Nikkei is down 12.40% and this is the largest single day drop in History of Japan’s stock market.
Nikkei plunged 14.9% on Black Monday in October 1987 and 11.4% during financial crisis of October 2008.#stockmarketcrash #StockMarket #DowJones #Nasdaq #Japan pic.twitter.com/wGmJTHGjdj
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) August 5, 2024
टॉप कंपनी जिनको हुआ नुकसान
आज अभी तक जिन कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गयी है, उनमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, LIC Housing Finance, किर्लोस्कर ब्रदर्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं।
They call it as Blood-Bath#StockMarket #stockmarketcrash pic.twitter.com/aLksxgnG0d
— CMA Venkatesh Alla (@alla_cma) August 5, 2024
Image Source: BusinessToday, zeebiz , Jagran
लेटेस्ट पोस्ट: अभिनेता संजीव कुमार के बर्बादी के पीछे का कारण सुन आपके भी उड़ जायेंगे होश
इसे भी पढ़ें: ईरान और इजराइल में जंग के आसार, समुद्र में तैनात होने लगे जंगी जहाज
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Akshay Kumar Eye Accident News: हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार हुए घायल।
Akshay Kumar Eye Accident News : बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार को लगी गंभीर चोट हाउसफुल 5 के सेट पर एक्शन करते वक्त हुआ बड़ा हादसा स्टंट करते वक्त आंख में चोट लग गयी है। अब पट्टी बांधकर घर पर रेस्ट कर रहे हैं अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार के लिए किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। एक्टर खुद अपने आप में परफेक्शन का जीता जागता एग्जांपल है ।अक्षय की एक्टिंग लुक्स पर्सनालिटी और तो और डैशिंग अंदाज फैंस के सर चढ़कर बोलता है। लेकिन अब राउडी राठौर के इस जरा सी लापरवाही पड़ रही है उन्हीं पर भारी एक चूक से आ गई है बेड रेस्ट की नौबत।
Akshay Kumar Eye Accident News: जानें पूरा मामला
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार के साथ ये हादसा हाउसफुल 5 की सेट पर हुआ है। बताया जा रहा है एक स्टंट सीन करते वक्त उड़ती हुई एक चीज उनकी आंख में जा लगी जिससे उनकी आंख में चोट लग गई है।
इसके बाद सेट पर तुरंत आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। जिन्होंने अक्षय की आंख का ट्रीटमेंट किया ।फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।चोट के वजह से अक्षय के आंख पर पट्टी बांधनी पड़ी। वही अक्षय फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।
जाने हाउसफुल 5 मूवी के बारे में।
New #Housefull5 content
The set and costumes look lavish.#AkshayKumar #JacquelineFernandez #RiteishDeshmukh pic.twitter.com/PK6jPJOUsL— Yelhsa Andrea Thermopolis 🔮 (@JacquelineChr1s) November 27, 2024
बता दे हाउस फुल एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे ,जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाकिरे दोबारा से देखने को मिलेंगे पिछले लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे अक्षय कुमार को हाउसफुल 5 से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय हाउसफुल 5 के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में थिएटर में रिलीज होगी।
कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्में।
एक्टर अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रामसेतु का अक्षय कुमार की ये फिल्म कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फ्लॉप रही थी फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ की कमाई की थी।
amidst high security when khiladi touched the fan’s hand then see the fan’s reaction🥺❤#AkshayKumar pic.twitter.com/2xv7JnHkf1
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) December 13, 2024
तो इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 175 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन जब यह फ्रेंड थिएटर मे रिलीज हुई तो दर्शकों को निराश किया फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ का ही कलेक्शन पूरा किया था।
तो वही फिल्म सेल्फी, बच्चन पांडे, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई ऐसे कई फ्लॉप फिल्में अक्षय के नाम रहे हैं।
Image: Twitter
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
ट्रेंडिंग
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: पुष्पा 2 के एक्टर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कसा पुलिस ने शिकंजा, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: हैदराबाद टास्क फोर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ के लिए वो चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर गए ये खबर मिलते ही देशभर में आलू अर्जुन के फैंस के बीच सनसनी दौड़ गई।
हैदराबाद पुलिस ने ये गिरफ्तारी पुष्पा टू द रूल रिलीज के 1 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हुई स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़ी पुछताछ के लिए की है।
संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन अपने दोस्त और पुष्पा 2 के म्यूजिक कंपोजर डीएसपी के साथ बिना किसी अनाउंसमेंट के रात 9:30 बजे स्क्रीनिंग पर पहुंच गए थे। अल्लू अर्जुन के अनअनाउंस थियेटर पर पहुंचने पर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत भी हो गई थी।
साथ ही उसका बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया था। इस मामले में थिएटर के मालिकों के साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी और बताया गया कि उनकी लापरवाही बेइंतजामी के चलते ये भगदड़ और उसमें एक महिला की मौत हुई।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज करने के लिए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की।
कोर्ट में अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज़ करने की याचिका भी दाखिल की। वही साउथ सुपरस्टार ने कहा है कि वो पहले भी अपने फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान आते रहे हैं। लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई उन्होंने थिएटर मैनेजमेंट और एसीपी को अपने थिएटर आने की जानकारी दी थी।
उनके मुताबिक उन्होंने कोई लापरवाही नहीं की। इससे पहले 7 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना पर अपना दुख जताया था और फैमिली को 25 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया था।
हालांकि अल्लू अर्जुन के इस कदम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया कि वो पैसे देकर मामले को शांत करना चाहते हैं। हैदराबाद में हुई फिल्म की पहली सक्सेस मीट पर भी अल्लू अर्जुन ने इस हादसे को लेकर अपनी तकलीफ जाहिर की थी।
कब हुई गिरफ्तारी।
#BREAKING:#AlluArjun arrested in Sandhya theatre stampede case.. #Pushpa2 #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/b1zPJoIGrO
— im.pratheesh (@KettavaN6474) December 13, 2024
12 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने दिल्ली जाकर पुष्पा के 1000 करोड़ के कलेक्शन का जश्न मनाया और बीती देर रात वो वापस हैदराबाद पहुंचे। आज सुबह हैदराबाद पुलिस उन्हें अरेस्ट करके चिकड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई जिसके जूरिडिक्शन में ये हादसा हुआ था।
अरेस्ट के वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को समझाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी नजर आ रहे हैं।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे
FIR में अल्लू अर्जुन पर लगे चार्जेस में से सेक्शन 105 में से जो पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए लगाया जाता है जो की एक गैर जमानत ऑफेंस है।
भारत न्याय संहिता के सेक्शन 118 एक जो भी पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए और बी BNS सेक्शन 3 और 5 जिसमें पब्लिक सेफ्टी और बिहेवियर नॉर्म्स को वायलेंट करने के चार्ज है।
हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची थी भगदड़, जाने पूरा मामला।
दरअसल ये बात है 4 दिसंबर की उस रात की जिसे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।जगह थी हैदराबाद का संध्या थियेटर जब पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई थी। जब खुद अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने पहुंच गए अल्लू अर्जुन के आने की खबर सुनके फैंस पागल हो गए।
1002 CRORES 🔥
RULING BOX OFFICE RECORDS 💥💥💥#PUSHPA2HitsFastest1000Cr#Pushpa2 #Pushpa2TheRule#WildFirePushpa pic.twitter.com/mle0fgurPD
— Pushpa (@PushpaMovie) December 11, 2024
टिकट न मिल पाने का दुख जिन लोगों को था उन्होंने सोचा कि अल्लू अर्जुन का एक बार दीदार हो जाए फिल्म तो बाद में देख लेंगे लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसा माहौल बन गया। बेकाबू भीड़ में धक्का मुक्की होने लगी कई लोग दबने लगे कई घायल हुए और देखते ही देखते संध्या थियेटर में पुष्पा 2 का प्रीमियम एक त्रासदी में बदल गया इसी दौरान रेवती नाम की महिला जो अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आई थी भीड़ में दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई।
आनन फानन में पुलिस ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संध्या थिएटर के भगदड़ में रेवती का मासूम बेटा भी बुरी तरह से घायल हो गया था।
दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी!!
इमेज सोर्स: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर