Srinagar Lal Chowk Grenade Attack: जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकियों और सेना के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें मिलती रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से आतंकी जम्मू कश्मीर के अलग अलग इलाकों में आम नागरिकों के ऊपर हमला कर रहे हैं।
इसी बीच खबर मिल रही है कि श्रीनगर के लाल चौक के पास संडे मार्केट में ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस हमले में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।
Srinagar Lal Chowk Grenade Attack: लाल चौक पर ग्रेनेड हमले में कई घायल, तलाशी जारी
कहां हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने हमले के लिए लाल चौक के पास लगने वाले संडे मार्केट को चुना। संडे मार्केट में काफी भीड़ होने से अचानक हुए ग्रेनेड हमले से लोगों में भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारण दुकानदारों के साथ साथ संडे मार्केट में आए नागरिक भी घायल हो गए।
12 civilians were injured in a grenade attack by unidentified terrorists at the Sunday Market near Tourist Reception Centre in Srinagar, #Kashmir.
The injured civilians havebeen rushed to Shri Maharaja Hari Singh Hospital.
CaSOps launched by Security forces.#LalChowk
1/2 https://t.co/Php558dn95 pic.twitter.com/xaSwRvE6FK— Subcontinental Defender 🛃 (@Anti_Separatist) November 3, 2024
आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला लाल चौक के पास ही स्थित टीआरसी ( टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर ) पर किया। इससे मार्केट में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना 2:30 बजे से 3 बजे के आस पास की बताई जा रही है।
कई लोग हुए हैं घायल
अचानक हुए इस ग्रेनेड हमले से मची भगदड़ से 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।
चल रहा है सेना का सर्च ऑपरेशन
हमले के तुरंत बाद ही सेना और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रेनेड से हमला करने वालों की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक हमलावर को पकड़ा नहीं गया था।
घाटी में बढ़ रहे हैं आतंकी हमले
Srinagar Lal Chowk Grenade Attack: उमर अब्दुला के मुख्यमंत्री बनने के बाद से घाटी में आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले दो मजदूरों को गोली मार दी थी। हालांकि इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में लश्कर–ए–तैयबा के कमांडर को मार गिराया था।
View this post on Instagram
सीएम ने की निंदा
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले को विचलित करने वाला बताया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नागरिकों पर हो रहे हमले से बचने के लिए हम सभी को सुरक्षा बलों का साथ देने की जरूरत है।
उपराज्यपाल ने की बैठक
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना के कई बड़े ऑफिसर के साथ अहम बैठक की। इस मीटिंग में सेना को फ्री हैंड देने यानि सेना को आतंक को खत्म करने की पूरी छूट देने की बात कही गई है। उपराज्यपाल ने कहा कि सेना को आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरी आजादी है। किसी भी प्रकार से आतंकियों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
इमेज सोर्स: Twitter
बंद हुए केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट, 6 महीने बाद कर सकेंगे दर्शन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।