Srikanth Movie 2024 Box Office Collection Day 3: आज हम जानेंगे इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली श्रीकांत मूवी के रिव्यु और कलेक्शन के बारे में जिसके लीड में आपको राजकुमार राव के साथ-साथ आलिया फर्नीचर वाला और कई सारे कई एक्टर्स नजर आयेंगे ।आपको बता दे की श्रीकांत फिल्म एक बायोग्राफी फिल्म हैं।
ये फिल्म 10मई 2024 को रिलीज कर दिया गया हैं।ये फिल्म दृष्टि बाधित बिजनेस और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बुल्ला के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसमें राजकुमार राव ,ज्योतिका ,अलाया एफ और शरद केलकर मुख्य भूमिका में है।
Srikanth Movie 2024 Box Office Collection Day 3: जाने मूवी रिव्यू के बारे में।
“मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।” कुछ इस तरीके से अपने जीवन में काम कर चुके एक ऐसे शख्सियत, श्रीकांत बोल्ला के ऊपर यह मूवी बनी है। जिसका नाम है श्रीकांत और इस मूवी के लीड रोल में राजकुमार राव, ज्योतिका, आलाया एफ और शरद केलकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह जो मूवी है इस मूवी में इंस्पायर कहानी है।जिस से लाखो करोड़ों लोग इस मूवी से काफी इंस्पायर्ड करेंगे।
View this post on Instagram
लोगो के लिए यह मूवी उनकी लाइफ की एक इंस्पिरेशन का काम करेगी।आपको बता दे ये मूवी जो है विजुअली challenged पर्सन के लिए काफी इंस्पिरेशन लेके आयेगी ।इस मूवी में कोई मिलावट नहीं है। ये मूवी रीयल स्टोरी पर बेस्ड है श्रीकांत बोल्ला के लाइफ जर्नी पर जो विजुअली इंपेयर्ड है । जो अपनी लाइफ को एक कड़ी मेहनत और अपने पैशन के दम पर एक ऐसी पोजीशन पर लाकर रखता है।
जिसके बारे में नॉर्मल इंसान भी सोच कर डर जाए। हम डायरेक्टली इस मूवी के दो सींस के बारे में बात करेंगे जो इंटरकनेक्ट है।जिसमे फर्स्ट हाफ में दोनो ही सीन थे ।1992 में पैदा हुए श्रीकांत के आंखों के बारे में जब उसके पिता को पता चलता है ।तो वह भरे दिल से अपने नवजात बेटे को जमीन में गाड़ने चला था। बाकी बात करे अगर मूवी की तो ये 2.15 घंटे की मूवी है। जो दो पार्ट्स में डिवाइडेड है।
फर्स्ट हाफ जो बहुत ही बेहतरीन है जिसमें श्रीकांत के एजुकेशनल जर्नी दिखाई गई है ।और सेकंड हाफ जो थोड़ा स्लो है जहां श्रीकांत इंडस्ट्री लेवल से उठकर कैसे काम करता है ।और पर्सनल लेवल पर कितने संघर्ष आते हैं वह भी दिखाया गया है ।और बात करें अगर एक्टिंग की तो सभी ने बहुत अच्छा काम किया है। लेकिन आउट स्टैंड कर जाते हैं राजकुमार राव 1 मिनट और एक पल के लिए भी नहीं लगता कि वह किसी तरह की एक्टिंग कर रहे हैं।
ब्रिलिएंट एक्टिंग बाय राजकुमार राव इस मूवी की म्यूजिक बहुत अच्छा है। और ज्यादा गाना ना होने के कारण यह मूवी आपको अपने स्टोरी के साथ बांधे रखती है ।हालांकि सेकंड हाफ पर यह क्योंकि एक बायोपिक फिल्म है। और श्रीकांत बोल्ला के हर पहलू को दिखाना जरूरी था ।इस मूवी में कॉमेडी के साथ इमोशंस को भी इंप्लीमेंट किया गया है ।
View this post on Instagram
जिस में आपको हंसी भी आएगी और इमोशनल भी फील करेंगे। इस मूवी में केवल इंटरटेनमेंट ही नहीं है।इसमें मोटिवेशन है के अगर आप कुछ करने की जिद्द रखते हैं ।तो लिटरली कुछ भी आपके सपनों के आगे आड़े नहीं आ सकता।
आईए जानते हैं इस मूवी के 3 दिन के कलेक्शन के बारे में।
ये फिल्म एक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म हैं ।इस फिल्म की कहानी श्रीकांत बोल्ला जीवन पर आधारित है श्रीकांत बोल्ला बोलेंट इंडस्ट्री के फाउंडर और अध्यक्ष है। इनके रोल को राजकुमार राव ने निभाया है उनके अलावा इस फिल्म में ज्योतिका,अलाया एफ शरद केलकर भी नजर आए हैं।इस फिल्म तुषार हीरानंदानी ने निर्देश किया हैं । वही बात करें इसका कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन तो ठीक-ठाक ओपनिंग की पहले दिन इस फिल्म ने अपने 2 करोड़ 35 लाख का कलेक्शन किया था।
फिल्म के रिव्यूज अच्छे आए हैं। जिसके चलते इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन अच्छा खासा ग्रोथ देखा किया तो दूसरे दिन यानी शनिवार के दिन इस फिल्म ने लगभग 4 करोड़ 10 लाख का नेट कलेक्शन किया है। तो इसके दो दिन के इंडिया नेट कलेक्शन 6 करोड़ 45 लाख हो चुका है। बात करें अगर इस फिल्म के तीसरे दिन की तो यह फिल्म आज भी अच्छा खासा ग्रोथ दिख रही है। तो इस फिल्म का।आज के दिन 5 से 6 करोड़ इंडिया में नेट कलेक्शन करने वाली है।
इसे भी पढ़ें: हिमालय पर्वतों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
लेटेस्ट पोस्ट: Happy Mother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे कब है, और इसकी शुरुआत कहां से हुई थी।
Image Source: IMDb
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।