Son Of Sardaar 2 OTT Release-बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर अपनी कॉमेडी-एक्शन फिल्म सोन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) लेकर दर्शकों के बीच आए।
2012 में आई फिल्म Son Of Sardaar ने दर्शकों का दिल जीता था और उसके गाने व कॉमिक टाइमिंग आज भी लोगों को याद हैं। ऐसे में जब इसके सीक्वल की घोषणा हुई थी तो फैंस के बीच खासा उत्साह था। लेकिन, अफसोस की बात यह रही कि 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी।
Son Of Sardaar 2 OTT Release-बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई की लेकिन धीरे-धीरे इसका ग्राफ नीचे गिरता गया। 28वें दिन यानी 29 अगस्त तक Son Of Sardaar 2 का भारत में कुल नेट कलेक्शन ₹46.94 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग ₹65.89 करोड़ रहा।
इतनी बड़ी स्टारकास्ट और प्रमोशन के बावजूद यह आंकड़ा काफी निराशाजनक है। व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक था, ऐसे में इसने अपने लागत मूल्य की भरपाई भी नहीं की। नतीजा यह रहा कि फिल्म को “फ्लॉप” करार दिया गया है।
मृणाल ठाकुर और अजय देवगन की जोड़ी
फिल्म में अजय देवगन के साथ इस बार मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आईं। मृणाल ने अपनी अदाकारी से अच्छा प्रभाव डाला, लेकिन स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले की कमजोरियों के कारण उनका अभिनय भी पूरी तरह चमक नहीं पाया।
कॉमेडी और एक्शन का मिश्रण दर्शकों को कुछ हद तक पसंद आया, लेकिन कहानी और प्रस्तुति उतनी दमदार नहीं रही, जितनी पहले भाग में दिखाई दी थी।
ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल पल
फिल्म का ट्रेलर लॉन्च भी चर्चा में रहा। इस मौके पर अभिनेता रवि किशन ने दिवंगत अभिनेता मुकुल देव को याद किया। यह फिल्म मुकुल देव की आखिरी ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस साबित हुई।
रवि किशन ने भावुक होते हुए कहा कि दर्शकों को इस फिल्म को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं, बल्कि मुकुल देव की याद में भी देखना चाहिए। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे और माहौल गमगीन हो गया।
OTT पर रिलीज की तैयारी
हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन अब दर्शकों की नजर इसकी OTT रिलीज़ पर टिकी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Son Of Sardaar 2 के डिजिटल राइट्स Netflix ने खरीद लिए हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है।
हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि कई बार सिनेमाघरों में असफल फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स बटोर लेती हैं।
फिल्म क्यों नहीं चली?
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी स्क्रिप्ट रही। 2012 में आई पहली Son Of Sardaar में ह्यूमर और एक्शन का शानदार संतुलन था, साथ ही गाने और पंच-डायलॉग्स दर्शकों को खूब भाए थे।
लेकिन इस बार कहानी कमजोर रही और हंसी-मजाक के सीन्स भी उतने असरदार नहीं लगे। इसके अलावा, रिलीज के समय अन्य बड़ी फिल्मों से प्रतिस्पर्धा भी Son Of Sardaar 2 की नाकामी का एक कारण बनी।
अजय देवगन का करियर और आगे की राह
हालांकि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन अजय देवगन के फैंस को भरोसा है कि अभिनेता जल्द ही दमदार फिल्मों के साथ वापसी करेंगे। अजय देवगन ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत और धैर्य चाहिए।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर फिल्म सफल हो, यह जरूरी नहीं, लेकिन कलाकार को लगातार बेहतर काम करते रहना चाहिए। कुल मिलाकर, Son Of Sardaar 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन फिल्म ने दर्शकों को कुछ मनोरंजन के पल जरूर दिए।
अब सबकी निगाहें इसकी OTT रिलीज पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि Netflix पर आने के बाद क्या यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं। साथ ही, दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की याद में यह फिल्म हमेशा खास बनी रहेगी।
Images: Twitter
विजय देवरकोंडा की फिल्म Kingdom अब Netflix पर
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।