Son Of Sardaar 2 Box Office Collection-अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Son Of Sardaar 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार की सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन एक बार फिर जसविंदर सिंह रणधावा के रोल में नजर आ रहे हैं।
फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से यह साफ हो गया कि फिल्म को वैसी ओपनिंग नहीं मिली जैसी उम्मीद की जा रही थी। ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन औसत प्रदर्शन किया है।
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection-पहले दिन की कमाई: सिर्फ ₹3.78 करोड़
फिल्म Son Of Sardaar 2 ने रिलीज़ के पहले दिन यानी 1 अगस्त को लगभग ₹3.78 करोड़ (नेट) की कमाई की। यह आंकड़ा फिल्म के बजट और स्टारकास्ट को देखते हुए काफी कम माना जा रहा है। फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया गया था, लेकिन दर्शकों की रुचि उतनी मजबूत नजर नहीं आई। पहले दिन की कमाई से यह संकेत मिलता है कि फिल्म को आगे चलकर टिके रहने के लिए माउथ पब्लिसिटी और वीकेंड का सहारा लेना पड़ेगा।
एडवांस बुकिंग का हाल
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत बड़ी नहीं रही। कुल मिलाकर ₹2.77 करोड़ का ग्रॉस Collection एडवांस बुकिंग से हुआ। करीब 1.59 लाख टिकट बुक किए गए, जिसमें दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे शहरों में सबसे ज्यादा बुकिंग देखी गई। एडवांस बुकिंग में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 37% की ही वृद्धि हुई, जो एक बड़ी फिल्म के लिए कम मानी जाती है। इससे साफ है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह नहीं था।
शो में दर्शकों की मौजूदगी
पहले दिन सुबह के शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी यानी दर्शकों की उपस्थिति सिर्फ 10.24% रही। दोपहर तक यह आंकड़ा 17% से 18% के बीच पहुंचा और शाम के शो में थोड़ी बढ़त के साथ यह 21% से 22% तक पहुंचा। लेकिन इतने कम प्रतिशत में दर्शकों का आना यह दिखाता है कि फिल्म की शुरुआत धीमी रही है। आमतौर पर बड़ी फिल्मों की सुबह की ऑक्यूपेंसी 25% से 30% के आसपास रहती है, जिससे पहले ही दिन अच्छी कमाई हो जाती है।
तीन बड़ी फिल्मों से मिल रही जबरदस्त टक्कर
Son Of Sardaar 2 को बॉक्स ऑफिस पर काफी कड़ी टक्कर मिली है और यही इसका प्रदर्शन प्रभावित करने का एक बड़ा कारण भी माना जा रहा है। आइए जानते हैं किन फिल्मों से टक्कर हुई:
-
सैयारा – यह फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है। अनीत पड्डा और अहान पांडे की लव स्टोरी पर आधारित फिल्म अब तक ₹280 करोड़ से अधिक का Collection कर चुकी है। यह फिल्म अभी भी थिएटरों में चल रही है और दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।
-
महावतार नरसिंह – यह एक पौराणिक कहानी पर आधारित फिल्म है जो दर्शकों को अपने शानदार विजुअल इफेक्ट्स और दमदार कहानी के दम पर सिनेमाघरों तक खींच रही है। हिंदी दर्शकों के बीच भी इस फिल्म ने अपनी पकड़ बना ली है।
-
धड़क 2 – सिद्धांत चतुर्वेदी और एक नई अभिनेत्री की यह फिल्म भी Son Of Sardaar 2 के साथ ही रिलीज़ हुई। हालांकि इसका प्रमोशन भी सीमित था, लेकिन इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी Son Of Sardaar 2 से ज्यादा रही।
फिल्म को क्या कमी रह गई?
फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर अच्छे व्यूज़ बटोरे थे लेकिन जब दर्शकों ने फिल्म देखी, तो उन्हें इसमें कुछ खास नया या हटके नहीं लगा। फिल्म की कहानी में पहले जैसी ताजगी और पंच की कमी महसूस हुई।
#SonOfSardaar2Review#SOS2 is a zabardast entertainer and actually better than the prequel! 🎯
Rating: ⭐️⭐️⭐️💫You’re in for 2 hours 35 minutes of pure laughs, thanks to crackling writing by #JagdeepSinghSidhu & #MohitJain.#SonOfSardaar2‘s story is simple: Sardar boy Jassi… pic.twitter.com/FnkMyy38ax
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) August 1, 2025
साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी बहुत ज़ोरदार नहीं था। आज के दौर में दर्शक सिर्फ बड़े स्टार्स को नहीं, बल्कि मजबूत और नया कंटेंट भी देखना चाहते हैं। यही वजह रही कि अजय देवगन जैसे बड़े नाम के बावजूद फिल्म दर्शकों को पहले दिन थिएटर तक नहीं खींच पाई।
फिल्म की कहानी की झलक
फिल्म Son Of Sardaar 2 की कहानी जसविंदर सिंह रणधावा के इर्द-गिर्द घूमती है जो अब एक जिम्मेदार पिता बन चुका है। फिल्म में परिवार, रिश्तों, गांव की राजनीति, एक्शन और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलता है।
Best wishes my dearest brother @ajaydevgn
Shaadi ek, siyappe hazaar. Kaise bachega Jassi iss baar?
Duja Trailer out now: https://t.co/3C4NYUTas5#SonOfSardaar2 in cinemas from 1st of August. #SardaarIsBack #SOS2@ajaydevgn @ravikishann @mrunal0801 @neerubajwa… pic.twitter.com/5sOYhPEvCt
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2025
हालांकि दर्शकों को इसमें कुछ खास नया नहीं लगा और फिल्म की गति भी थोड़ी धीमी लगी। हंसी के कुछ पल और अजय देवगन का स्टाइल जरूर सराहा गया, लेकिन बाकी स्क्रिप्ट कमजोर नजर आई।
क्या वीकेंड में सुधरेगा हाल?
अब सवाल ये है कि क्या वीकेंड पर फिल्म Son Of Sardaar 2 अपना जादू चला पाएगी? चूंकि फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई है, ऐसे में शनिवार और रविवार की छुट्टियों का फायदा मिल सकता है। अगर दर्शकों की ओर से माउथ पब्लिसिटी पॉजिटिव जाती है, तो फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। लेकिन अगर यही धीमापन जारी रहा, तो फिल्म को अपनी लागत भी निकालने में दिक्कत हो सकती है।
इमेज सोर्स: Imdb
रोमांचक कहानी और मनोरंजन से भरपूर हैं IMDb की ये वेब सीरीज
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।