Software Technology Park in India: सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (STPI) एक विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ संगठन है। यह भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़ा हुआ है।
इस संगठन में इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT), ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), रोबोटिक्स, ऑटोमेशन (RPA), वर्चुअल रियलिटी और गेमिंग जैसे फील्ड में नयी नयी रिसर्च और डेवलपमेंट, स्टार्ट-अप्स आदि को बढ़ावा देने का काम किया जाता है।
इन क्षेत्रों में काम करने से भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही वर्तमान सरकार भी इसे प्रमोट और विकसित कर रही है। इसमें जिन क्षेत्रों में काम किया जा रहा है, वह कही ना कही भारत के युवा की सोच के साथ मिलता जुलता है, क्यूकि आज के युवा भी टेक्नोलॉजी को ज्यादा महत्त्व दे रहे हैं और अधिकतर समय ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लेते हैं।
Software Technology Park in India: जानें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के बारे में
भारत सरकार द्वारा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की 1986 की नीति के अंतर्गत ही इन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों की स्थापना की देश के विभिन्न राज्यों में की जाने लगी। वर्तमान में STPI के पूरे भारत में 65 से भी ज्यादा सेंटर्स खुल चुके हैं।
Software Technology Park in India: भारत में कब और किन स्थानों पर इन पार्को की स्थापना की गई।
वर्ष 1990 में भारत के पुणे, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 1991 में भारत के तिरुवनंतपुरम, नोएडा, गुजरात के गाँधीनगर और हैदरबाद में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
STPI-Kanpur official explained about NGIS #CHUNAUTI7.0 to the incubatees of Kanpur centre. #STPIOutreach #STPIBeyondMetros @STPIKanpur pic.twitter.com/5icjz85Hby
— STPI (@stpiindia) March 19, 2024
वर्ष 1995 में चेन्नई में STPI के सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 1998 में नवी मुंबई, जयपुर और मोहाली में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 1999 में कोयंबटूर और मनीपाल में इन सेंटरों की स्थापना की गयी, जिससे लोगों के अंदर टेक्नोलॉजी को लेकर रूचि पैदा हो।
वर्ष 2000 में गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2001 में सबसे ज्यादा STPI सेंटरों की स्थापना की गयी। ये पुडुचेरी, तिरुनवेली, मदुरै, नागपुर, औरंगाबाद, मंगलुरु, हुबली, इंदौर, देहरादून, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला, कोलकाता, राऊरकेला, विजयवाड़ा और वारंगल में स्थित हैं।
वर्ष 2002 में कोल्हापुर, नासिक, कानपुर, त्रिची, भिलाई और तिरुपति में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2003 में प्रयागराज में STPI की स्थापना की गयी।
वर्ष 2004 में जम्मू, रांची, इम्फाल, खड़गपुर, दुर्गापुर और गंगटोक में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
T-17: STPI-Kohima conducted an outreach program for #NGIS CHUNAUTI7.0 for women entrepreneurs of Dimapur. #STPIOutreach #STPIBeyondMetros @Rajeev_GoI pic.twitter.com/hBOA6i308l
— STPI (@stpiindia) March 15, 2024
वर्ष 2005 में जोधपुर में STPI सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 2006 सिलीगुड़ी में इस सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 2007 में शिलॉन्ग पटना हल्दिया और काकीनाडा में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2010 में बहरामपुर में STPI की स्थापना की गयी।
वर्ष 2012 में ग्वालियर में इस केंद्र की स्थापना की गयी।
वर्ष 2014 में आइजॉल में इसकी स्थापना की गयी।
वर्ष 2016 में सूरत और गुरुग्राम में इन सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 2017 में अगरतला में इस केंद्र की स्थापना की गयी।
वर्ष 2018 में गोवा में इसकी स्थापना की गयी।
वर्ष 2019 में देवघर में STPI की स्थापना की गयी।
To encourage the #startups and #entrepreneurs to create products, and services for the financial system, STPI FinGlobe CoE has launched Open Challenge Program.
Apply Now: https://t.co/nYwSFHfSBZ
Deadline: 10th April 2024. @GoI_MeitY @STPIGANDHINAGAR pic.twitter.com/h9dRX1MfIj— STPI (@stpiindia) March 14, 2024
वर्ष 2020 में भोपाल में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गयी।
वर्ष 2021 में मेरठ और कोहिमा में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2022 में दावणगेरे, कर्नाटक में STPI की स्थापना की गयी।
वर्ष 2023 में मैसूर में इसकी स्थापना की गयी।
वर्ष 2024 में STPI के नए सेंटर बिहार के भागलपुर और दरभंगा में खोले जा चुके हैं।
एस.टी.पी.आई. के केन्द्र ISO सर्टिफाइड भी हैं। यह केंद्र देश में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही नए स्टार्टअप्स खोलने का मौका भी इनके जरिये मिल रहा है।
सभी सेंटर की लिस्ट को ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है। लिंक ⇒ https://stpi.in/en/stpi-centers
इमेज क्रेडिट: इंटरनेट मीडिया
ट्विटर पोस्ट क्रेडिट: ऑफिसियल STPI अकाउंट
इसे भी पढ़ें: Types of Cyber Frauds, कैसे बचें
लेटेस्ट पोस्ट: Holi Skincare Tips: जानिए होली में रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें?
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।