The Rapid Khabar

Smriti Mandhana ICC Ranking ODI 2025- दमदार परफॉर्मेंस और रैंकिंग से वनडे की टॉप प्लेयर बनीं स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana ICC Ranking ODI 2025- दमदार परफॉर्मेंस और रैंकिंग से वनडे की टॉप प्लेयर बनीं स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana ICC Ranking ODI

Smriti Mandhana ICC Ranking ODI- भारत की महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप की पोजीशन हासिल कर ली है। वह दुनिया की नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गई हैं।

Smriti Mandhana ICC Ranking ODI- वनडे की टॉप प्लेयर बनीं स्मृति मंधाना

साउथ अफ्रीकी कैप्टन को छोड़ा पीछे

Smriti mandhana icc ranking odi

ICC की ताजा रैंकिंग के मुताबिक स्मृति मंधाना के इस समय कुल 727 रेटिंग प्वाइंट हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लॉरा वॉलमार्ट को पीछे छोड़ दिया है। लॉरा फिलहाल तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की नताली साइवर ब्रंट हैं।

6 साल के बाद बनी नंबर 1 बैटर

भारत की बेहतरीन महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना इससे पहले साल 2019 में पहले नंबर पर थीं। 2019 के बाद से कोई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी टॉप पर नहीं पहुंच पाई।

साउथ अफ्रीका की लॉरा लंबे समय से नंबर 1 की पोजीशन पर बनी हुई थीं, लेकिन स्मृति ने पिछली कई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 पर अपनी स्थिति मजबूत की।

रेटिंग में हुआ जबरदस्त सुधार

2019 के बाद से स्मृति मंधाना ने अपने खेल में काफी सुधार किया। खेल में सुधार के कारण ही वह कई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर पाईं। उनके अच्छे प्रदर्शन का असर उनकी ICC रेटिंग पर भी देखने को मिला। नंबर 1 पर रहने वाली साउथ अफ्रीका की लॉरा वॉलमार्ट के कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी रेटिंग कम होकर 719 प्वाइंट हो गई।

जबकि स्मृति मंधाना की वनडे रेटिंग इस समय 727 प्वाइंट की है। इंग्लैंड की बल्लेबाज नताली के भी 71 रेटिंग प्वाइंट हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट की वजह से उन्होंने लॉरा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर की पोजीशन को हासिल किया है। अगर टॉप 10 की लिस्ट देखी जाय तो उसमें भारत की सिर्फ स्मृति मंधाना ही शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)


जबकि इस लिस्ट में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का बोलबाला है। भारत की महिला खिलाड़ी भी लगातार अपने खेल में सुधार कर रही हैं। सरकार की तरफ से भी इन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।


इमेज सोर्स : Twitter

मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, परिवार में शोक की लहर

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To