TheRapidKhabar

Skoda’s New Compact SUV Škoda Kylaq: टाटा नेक्सन को टक्कर देने जल्द ही आ रही है, स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी।

Skoda’s New Compact SUV Škoda Kylaq: टाटा नेक्सन को टक्कर देने जल्द ही आ रही है, स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी।

Skoda's New Compact SUV Škoda Kylaq

Skoda’s New Compact SUV Škoda Kylaq, स्कोडा कंपनी के तरफ से आने वाली एक बेहतरीन काॅम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है जिसे जल्द ही स्कोडा कंपनी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

Skoda's new compact suv škoda kylaq

हालांकि भारतीय बाजारों में काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर बहुत सारी गाड़ियां आती है जैसे की मारुति की ब्रेजा, टाटा की नेक्सन, किआ कि सोनेट, रेनॉल्ट की काइगर, निशान की मैगनाईट, इत्यादि।

और अब स्कोडा कंपनी इस सेगमेंट की कारों को टक्कर देने के लिए अपनी नई काॅम्पैक्ट एसयूवी Škoda Kylaq को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है।

Skoda’s New Compact SUV Škoda Kylaq:

तो चलिए आज हम आपको Škoda Kylaq के सभी डिटेल्स के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि इसमें क्या कुछ फीचर्स दिए जाने वाले हैं।

लुक्स और डिजाइन

आपको बता दे स्कोडा की जो ये नई काॅम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है वो काफी हद तक स्कोडा कुशाक जैसी होने वाली है बस इसकी लेंथ 4 मीटर से कम की रखी जाएगी।

अगर Škoda Kylaq के लुक्स और डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक स्कोडा कुशाक जैसे ही दिखने वाली है, जिसके ग्रिल और हेडलैंप्स में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो लीक हुए पिक्चर में नजर आ रहा है कि लगभग 16 इंच के ब्लैक कलर के एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।

वहीं अगर बैक प्रोफाइल की बात करें तो बैक प्रोफाइल में भी स्कोडा कुशाक जैसे ही डिजाइन मिलेंगे थोड़े बहुत बदलाव के साथ। बाकी इसमें स्पॉयलर, डिफॉगर रूफ रेल्स, शर्क फिन एंटीना जैसी चीजें भी देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर

वहीं अगर Škoda Kylaq के इंटीरियर की बात करें तो अभी इसका इंटीरियर भी काफी हद तक स्कोडा स्लाविया और कुशाक से मैच होने वाली है। जिसमें टू- स्पोक स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स, इत्यादि सभी चीज शामिल की जाएगी।

कैसा रहेगा इंजन?

अब अगर इस गाड़ी के इंजन ऑप्शंस की बात करें तो इसमें 1 लीटर की टर्बो पैट्रोल इंजन ऑफर की जाएगी जो 115-117bhp की पावर 170-180nm का टॉर्क जनरेट करेगी, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल कराई जाएगी।

अब अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत को लेकर अभी कोई भी अपडेट नहीं जारी किया गया है हालांकि इसकी अनुमानित कीमत 8.5 से 15 लाख के बीच हो सकती है जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस होगा।

बाकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो अभी इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है और ये आने वाले साल 2025 के शुरुआती तीन से चार महीनों में लॉन्च हो सकती है।

लेटेस्ट पोस्ट: भारत की दूसरी घातक परमाणु सबमरीन आईएनएस अरिघात आज होगी नौसेना में शामिल, जानें इसकी खासियत

इसे भी पढ़ें: जानें गणेश चतुर्थी कब है 6 या 7 सितंबर को, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

Image: Twitter

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To