Skoda’s New Compact SUV Škoda Kylaq, स्कोडा कंपनी के तरफ से आने वाली एक बेहतरीन काॅम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है जिसे जल्द ही स्कोडा कंपनी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
हालांकि भारतीय बाजारों में काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर बहुत सारी गाड़ियां आती है जैसे की मारुति की ब्रेजा, टाटा की नेक्सन, किआ कि सोनेट, रेनॉल्ट की काइगर, निशान की मैगनाईट, इत्यादि।
और अब स्कोडा कंपनी इस सेगमेंट की कारों को टक्कर देने के लिए अपनी नई काॅम्पैक्ट एसयूवी Škoda Kylaq को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है।
Skoda’s New Compact SUV Škoda Kylaq:
तो चलिए आज हम आपको Škoda Kylaq के सभी डिटेल्स के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि इसमें क्या कुछ फीचर्स दिए जाने वाले हैं।
लुक्स और डिजाइन
New Skoda Sub 4m SUV Side Profile, DRLs Spied – Clearest View Yet https://t.co/K6kVwoQplD pic.twitter.com/1fin6IjCi0
— RushLane (@rushlane) May 31, 2024
आपको बता दे स्कोडा की जो ये नई काॅम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है वो काफी हद तक स्कोडा कुशाक जैसी होने वाली है बस इसकी लेंथ 4 मीटर से कम की रखी जाएगी।
अगर Škoda Kylaq के लुक्स और डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक स्कोडा कुशाक जैसे ही दिखने वाली है, जिसके ग्रिल और हेडलैंप्स में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो लीक हुए पिक्चर में नजर आ रहा है कि लगभग 16 इंच के ब्लैक कलर के एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
At the Škoda Kylaq Naming Film Premiere, select #FansofSkoda joined the Škoda Auto India team for the big reveal. The event highlighted our commitment to putting customers first. Here are key moments from this special day.#SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/llsdyPrn74
— Škoda India (@SkodaIndia) August 23, 2024
वहीं अगर बैक प्रोफाइल की बात करें तो बैक प्रोफाइल में भी स्कोडा कुशाक जैसे ही डिजाइन मिलेंगे थोड़े बहुत बदलाव के साथ। बाकी इसमें स्पॉयलर, डिफॉगर रूफ रेल्स, शर्क फिन एंटीना जैसी चीजें भी देखने को मिलेंगे।
Recent spy shots of the upcoming Skoda Kylaq subcompact SUV have given us an early glimpse at some of its features.
Here’s what we know about it so far >>>https://t.co/AmpMGdpHlK pic.twitter.com/thCDDzSyDN
— Acko Drive (@AckoDrive) August 27, 2024
इंटीरियर
वहीं अगर Škoda Kylaq के इंटीरियर की बात करें तो अभी इसका इंटीरियर भी काफी हद तक स्कोडा स्लाविया और कुशाक से मैच होने वाली है। जिसमें टू- स्पोक स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स, इत्यादि सभी चीज शामिल की जाएगी।
कैसा रहेगा इंजन?
The wait is over! We asked India to #NameYourSkoda for the all-new compact SUV. After an outstanding response, it is time to reveal the name that will mark the beginning of the #SkodaIndiaNewEra. Watch the film to find out:
Stay tuned for the 10 winners names. pic.twitter.com/8kAGbAENL9— Škoda India (@SkodaIndia) August 21, 2024
अब अगर इस गाड़ी के इंजन ऑप्शंस की बात करें तो इसमें 1 लीटर की टर्बो पैट्रोल इंजन ऑफर की जाएगी जो 115-117bhp की पावर 170-180nm का टॉर्क जनरेट करेगी, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल कराई जाएगी।
अब अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत को लेकर अभी कोई भी अपडेट नहीं जारी किया गया है हालांकि इसकी अनुमानित कीमत 8.5 से 15 लाख के बीच हो सकती है जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस होगा।
बाकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो अभी इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है और ये आने वाले साल 2025 के शुरुआती तीन से चार महीनों में लॉन्च हो सकती है।
लेटेस्ट पोस्ट: भारत की दूसरी घातक परमाणु सबमरीन आईएनएस अरिघात आज होगी नौसेना में शामिल, जानें इसकी खासियत
इसे भी पढ़ें: जानें गणेश चतुर्थी कब है 6 या 7 सितंबर को, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।