Skoda Superb 2024: स्कोडा मोटर्स, एक ऐसी कंपनी जो कम दामों में अपनी लग्जरी कारों को बेचने के लिए जानी जाती है। स्कोडा मोटर्स ने अपनी सुपर लग्जरी सेडान सुपर्ब की लेटेस्ट जेनरेशन को भारत में दो दिन में 3 April को Re-launch करने वाली है। यहां कंपनी ने न्यू जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब को Complete Built Unit यानी CBU रूट के जरिए भारत में इंपोर्ट करेगी।लेटेस्ट अपडेट से पता चला है कि कंपनी अपनी इस लग्जरी सेडान की 100 यूनिट को लाने का प्लान बना रही है, वहीं यह भी उम्मीद किया जा रहा है कि Skoda Superb 2024 भारतीय बाजारों के लिए सिंगल टॉप- स्पेक का L&K वेरिएंट इंपोर्ट करेगी।जिसमे आपको कई नए अपग्रेडेशन और शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
All New Skoda Superb 2024: इंडियन मार्केट री-लॉन्च हो रही स्कोडा की ये लक्ज़री सेडान, जानिये पूरी डिटेल्स?
Skoda Superb 2024 का राइवल लग्जरी कारों से होगा जिनकी कीमतें तो महंगी होती जा रही हैं लेकिन कस्टमर को अच्छी वैल्यू नहीं दे पा रही। वही, आपको स्कोडा सुपर्ब में अच्छी वैल्यू मिलने वाली है। इसी दौरान यह भी खबरें सामने आ रहे हैं नवंबर,2023 में ग्लोबल डेब्यु करने वाली स्कोडा सुपर्ब की फोर्थ जनरेशन, आगामी साल 2025-26 में लॉन्च हो सकती है।
तो चलिए हम इसके बाकी डीटेल्स की बात कर लेते हैं।
Skoda Superb 2024 एक्सटीरियर
अगर हम इसके फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसके फ्रंट में हमें स्कोडा कंपनी की लोगो मिल जाती है, इसके अलावा इसके फ्रंट में हमें क्लासिक ग्रिल देखने को मिलती है जो की क्रोम फिनिश के साथ आती है। साथ ही इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, एलइडी फोग लैंप्स, हेडलैंप्स वॉशर, के साथ-साथ इसके फ्रंट में हमें 6 पार्किंग सेंसर भी मिल जाते हैं। जो कि इसको एक प्रीमियम और एलिगेंट सेडान बनाते हैं।
साइड प्रोफाइल में 17 इंच के एलॉय व्हील्स, 156mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।
अब इसकी बैक प्रोफाइल की बात करते हैं तो इसके पीछे हमें शार्क फिन एंटीना, डिफॉगर, रिवर्स कैमरा, 6 रियर पार्किंग सेंसर्स, एलईडी टेल लैंप्स इत्यादि देखने को मिलते हैं।
Skoda Superb 2024 इंटीरियर
अगर इंटीरियर्स के बात करें तो हमें 10.25 इंच का एंटरटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटड इलेक्ट्रॉनिक हाइट एडजेस्टेबल सीट्स, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले, सीट वेंटीलेशन कंट्रोल, एसी कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग आदि देखने को मिलते हैं। जो की इस प्रीमियम सेडान को शानदार बनाते हैं।
Skoda Superb 2024 Power Train Options
इंजन के अगर हम बात करेंगे तो 2 लीटर पेट्रोल इंजन है इस गाड़ी के अंदर जो आपको 188 bhp की पावर और 320nm की टॉर्क जनरेट करता है जिससे गाड़ी के पावर में कोई लैगिंग नहीं मिलती है।
और अगर इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, EBD और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें ये कि ये प्रीमियम सेडान महज दो दिन 3 अप्रैल को 42 लाख की कीमत पर लॉन्च होने वाली है। जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है।
इमेज सोर्स: स्कोडा ऑफिसियल साइट , Carwale
इसे भी देखें: 3 Upcoming Skoda Cars in India: भारत में आने वाली 3 स्कोडा की कारें
Honda Elevate: होंडा की एकमात्र SUV जो लॉन्च के 6 महीने में ही 30,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची गई।
बेहतर स्वास्थय के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: http://www.thedailyhealthlines.com
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।