Skoda Limited Editions Launched: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली Škoda Auto India ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी तीन लोकप्रिय कारों – Kylaq, Kushaq और Slavia – के लिमिटेड एडिशन (Skoda Limited Editions) लॉन्च किए हैं।
इस मौके पर कंपनी ने न केवल भारत में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी अपनी 130वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया। स्कोडा ने यह खास संस्करण बेहद सीमित संख्या में पेश किया है, ताकि ग्राहकों को एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव अनुभव दिया जा सके।
Skoda Limited Editions Launched: सीमित संख्या में उपलब्ध होंगे मॉडल
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि हर मॉडल की केवल 500 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। यानी यह एडिशन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बिकेगा। स्कोडा के अनुसार, इन लिमिटेड एडिशन को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो एक अलग लुक और खास फीचर्स वाली कार चाहते हैं।
डिजाइन और लुक में खास बदलाव
Skoda Limited Editions में ब्लैक-आउट एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इन्हें और भी आकर्षक बनाते हैं। बी-पिलर पर “25 Years” बैज लगाया गया है, जो इन्हें बाकी रेगुलर वेरिएंट से अलग पहचान देता है।
Skoda Kushaq, Slavia & Kylaq Monte Carlo Limited Editions Launchedhttps://t.co/Uq81T98SWb pic.twitter.com/S88fJ59JP9
— GaadiWaadi.com® (@gaadiwaadi) August 11, 2025
इसके अलावा फिन स्पॉइलर, ब्लैक-आउट ग्रिल और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स कार को एक स्पोर्टी और प्रीमियम अपील देते हैं।
Skoda Limited Editions- कीमत और वेरिएंट डिटेल्स
Škoda Auto has introduced Limited Editions of the Kushaq, Slavia and Kylaq to mark its 25th anniversary in India and 130 years globally.
• Available in limited numbers – 500 units each for Kushaq, Slavia and Kylaq
• Special 25th Anniversary badging on all three models
•… pic.twitter.com/SbYATEMEFl— MotorBeam (@MotorBeam) August 11, 2025
-
Kushaq Limited Edition
-
इंजन: 1.0 TSI (MT/AT) और 1.5 TSI (DSG)
-
कीमत: ₹16.39 लाख से ₹19.09 लाख (एक्स-शोरूम)
-
-
Slavia Limited Edition
-
डिजाइन: मोंटे कार्लो बेस्ड
-
कीमत: ₹15.63 लाख से ₹18.33 लाख (एक्स-शोरूम)
-
-
Kylaq Limited Edition
-
वेरिएंट: सिग्नेचर+ (MT) और प्रेस्टीज (MT)
-
कीमत: ₹11.25 लाख से ₹12.89 लाख (एक्स-शोरूम)
-
फीचर्स की लंबी लिस्ट
Skoda Limited Editions में कई हाई-टेक और प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं। इनमें शामिल हैं:
-
360-डिग्री कैमरा सिस्टम – पार्किंग और ड्राइविंग के दौरान पूरी विजिबिलिटी देता है।
-
पडल लैंप्स और अंडर-बॉडी लाइट्स – रात में कार के आसपास रोशनी और प्रीमियम अहसास।
-
फिन स्पॉइलर – खासकर स्पोर्टी लुक चाहने वालों के लिए।
-
25 Years बैजिंग – लिमिटेड एडिशन की पहचान।
-
ब्लैक-आउट एक्सटीरियर डिजाइन – कार को देता है यूनिक और बोल्ड लुक।
बुकिंग और डिलीवरी
कंपनी ने बताया कि Skoda Limited Editions की बुकिंग देशभर के अधिकृत स्कोडा डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। चूंकि स्टॉक सीमित है, इसलिए जल्दी बुकिंग कराने वालों को ही इन एडिशन का लाभ मिल सकेगा। डिलीवरी आने वाले हफ्तों में शुरू हो सकती है।
स्कोडा का बयान
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार –
“हम भारतीय बाजार में 25 साल की यात्रा को लेकर गर्व महसूस करते हैं। लिमिटेड एडिशन का उद्देश्य ग्राहकों को एक ऐसा उत्पाद देना है जो न केवल तकनीकी रूप से बेहतरीन हो, बल्कि डिजाइन और एक्सक्लूसिविटी में भी खास हो।”
स्कोडा के इस कदम से साफ है कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर गंभीर है और अपने ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के लिए लगातार प्रयासरत है। Kylaq, Kushaq और Slavia के लिमिटेड एडिशन न केवल प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं, बल्कि उनका आकर्षक लुक और सीमित उपलब्धता इन्हें खास बनाते हैं। जो लोग स्कोडा की कार लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
इमेज सोर्स : X
संसद में पेश हुआ नया इनकम टैक्स बिल, कई अहम बदलाव के साथ हुआ पास
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।