Shikhar Dhawan Retirement News: भारतीय क्रिकेट के गब्बर के रूप में अपनी पहचान बना चुके शिखर धवन को शायद ही कोई क्रिकेट फैन नहीं जानता होगा। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शिखर धवन ने आज सुबह ही सोशल मीडिया के जरिये अपने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
अब क्रिकेट के फैन शिखर धवन को डोमिस्टिक और इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। शिखर धवन ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही वे टीम से बाहर थे।
Shikhar Dhawan Retirement News: शिखर धवन ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास
कोच, परिवार सभी का शुक्रिया
सोशल मीडिया पर जारी किये गए अपने रिटायरमेंट वीडियो में शिखर धवन ने अपने बचपन के कोच से लेकर पूरे परिवार और वर्तमान कोच सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया है। इसके अलावा उन्होंने साथ में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि अगर ये साथी नहीं होते तो मै क्रिकेट से बहुत पहले ही संन्यास ले चुका होता। अपने इन साथी खिलाड़ियों की वजह से ही मैं इतने साल अपने देश के लिए क्रिकेट खेल सका।
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगर BCCI मुझे मौका नहीं देती तो मै इतने लंबे समय तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हिस्सा नहीं ले पाता। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना एक गौरव की बात होती है और आज मुझे यह कहते हुए बेहद गर्व है कि मैं भारत के लिए खेला हूँ।
लगभग 13 साल लंबा रहा कैरियर
शिखर धवन का क्रिकेट कैरियर लगभग 13 सालों का रहा है। इसमें उन्होंने 34 टेस्ट मैच, 167 वनडे इंटरनेशनल मैच और 68 टी20 मैच खेले हैं। इसी साल हुए आईपीएल में उन्होंने अपना अंतिम क्रिकेट मैच खेला था जिसके बाद चोट के चलते उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह पर इंग्लैंड के सैम करन को पंजाब की कप्तानी करनी पड़ी थी। (Shikhar Dhawan Retirement News)
Shikhar Dhawan Announced his Retirement from International Cricket 🏏
ODI – 6793 Runs
Test – 2315 Runs
T20I – 1759 Runs
IPL – 6768 RunsOne of the most Elegant Left Hand Opening Batter from India 🇮🇳
Happy Retirement @SDhawan25#ShikharDhawan pic.twitter.com/Mfwss2mZDw
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 24, 2024
तूफानी बल्लेबाज रहे हैं शिखर
शिखर धवन क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। शुरूआती ओवरों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए शिखर उर्फ़ “गब्बर” जाने जाते हैं। इनका स्ट्राइक रेट इतना जबरदस्त है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में इनका नाम शामिल है।
💬💬 𝙄 𝙘𝙖𝙧𝙧𝙮 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙢𝙚 𝙘𝙤𝙪𝙣𝙩𝙡𝙚𝙨𝙨 𝙢𝙚𝙢𝙤𝙧𝙞𝙚𝙨 𝙖𝙣𝙙 𝙜𝙧𝙖𝙩𝙞𝙩𝙪𝙙𝙚
As Shikhar Dhawan retires from International and Domestic cricket, we wish him all the very best for the road ahead 👏👏@SDhawan25 | #TeamIndia pic.twitter.com/nH5DVTHraP
— BCCI (@BCCI) August 24, 2024
बॉलीवुड में कर सकते है नई शुरुआत
सोर्सेज की मानें तो क्रिकेट के गब्बर शिखर धवन बॉलीवुड में अपनी एक नयी शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की वजह से भी अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं। इनकी कई रील्स वायरल होती रहती हैं। इसमें वे फनी कंटेंट पोस्ट करते रहते हैं।
View this post on Instagram
शिखर धवन के अलावा विराट कोहली, रोहित और रविंद्र जडेजा के क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने से युवा खिलाड़ियों को खेलने के ज्यादा मौके मिलने की संभावना है। ऐसे में आने वाले समय में भारतीय टीम में आपको कई युवा और नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट: जानिए कब हैं कृष्ण जन्माष्टमी और क्या है इसका महत्त्व
इसे भी पढ़ें: प्लेटलेट्स की कमी को दूर करें इन 5 फ़ूड से
Image: Twitter
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।