Shehnaaz Gill Health News- बिग बॉस से पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल की तबियत बिगड़ी हुई है। वह अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। शहनाज के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर लगते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
Shehnaaz Gill Health News- हॉस्पिटल में शहनाज गिल को देखने पहुंचे करणवीर मेहरा, दिया हेल्थ अपडेट
हॉस्पिटल की तस्वीर आई सामने
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस फेम शहनाज गिल को क्या हुआ है, यह जानकारी नहीं मिल पाई है। उनकी हॉस्पिटल के बेड पर लेती हुई एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
करणवीर मेहरा ने दी जानकारी
आपको बता दें कि Shehnaaz Gill के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर मिलते ही बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा उनका हाल चाल पूछने हॉस्पिटल गए थे। शहनाज गिल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि
शहनाज गिल की तबियत थोड़ी खराब है। आप सभी शहनाज के जल्दी ठीक होने की कामना करें, जिससे यह फिर में पूरी एनर्जी के साथ काम कर सके।
Soo Sweet Of Him 🥹❤️
Thank You @KaranVeerMehra For
Visiting Shehnaaz In The Hospital
God Bless You 🫶✨#ShehnaazGill 𝕏 @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/a5vJT0CTk6— 🧚Fairy_Naaz🧚 (@fairyy_naazz) August 4, 2025
हाथ में लगी हैं पट्टियां
करणवीर मेहरा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें शहनाज के हाथ में पट्टी और बैंडेज लगा हुआ दिख रहा है। करणवीर के उस वीडियो में शहनाज गिल मुस्कुरा रही हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर शहनाज को हुआ क्या है और वह हॉस्पिटल में क्यों एडमिट हैं। करणवीर मेहरा ने भी मीडिया से कोई बात नहीं शेयर की है।
फैंस कर रहे दुआएं
Shehnaaz Gill is currently hospitalized due to a critical health condition. Brother Shehbaz & Karan Veer Mehra shared updates, urging fans to pray. Wishing her a speedy recovery! #ShehnaazGill #IndiaForumshttps://t.co/HPzwl2l1TP
— India Forums (@indiaforums) August 5, 2025
शहनाज गिल की तबियत खराब होने के बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं। वे सोशल मीडिया पर तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं। साथ ही फैंस Shehnaaz Gill के जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं।
बिग बॉस से हुई थीं पॉपुलर
आपको बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस 13 में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई थीं। यहां उनकी केमिस्ट्री सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दर्शकों ने काफी पसंद की थी। बिग बॉस में उनका बेबाक अंदाज सभी को पसंद आया था।
शहनाज गिल ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। इनमें “थैंक्यू फॉर कमिंग” और “किसी का भाई किसी की जान” प्रमुख हैं। Shehnaaz Gill खुद का एक शो भी होस्ट करती हैं।
View this post on Instagram
फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती शहनाज गिल का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टरी के मुताबिक शहनाज गिल को जल्द ही छुट्टी मिल सकती है।
इमेज सोर्स: X
बाबा वेंगा की भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणियों से दुनिया में चिंता बढ़ी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।