TheRapidKhabar

Shark Tank India Season 3 Judges और उनकी Net Worth

Shark Tank India Season 3 Judges और उनकी Net Worth

Shark Tank India Season 3

Shark Tank India Season 3: शार्क टैंक अमेरिका का एक बहुत ही फेमस रियलिटी शो रहा है। इसी को ध्यान में रखकर सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडियन की शुरुआत की गई। अपने पहले 2 सीजन में शार्क टैंक इंडिया ने अपने बेहतरीन स्टार्टअप्स और रोमांच की वजह से बेहद लोकप्रियता हासिल की। इंडिया में यह लोगो के बीच काफी लोकप्रिय शो बनता जा रहा है।

इस शो में किसी स्टार्टअप का फाउंडर अपने बिज़नेस को इसमें शामिल इन्वेस्टर्स के सामने पेश करता है। इन इन्वेस्टर्स को ही शार्क कहकर बुलाया जाता है। ये शार्क ही डिसाइड करते हैं कि उन्हें बिज़नेस में इन्वेस्ट करना है या नहीं।

Shark tank india season 3 - therapidkhabar

वर्तमान में शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन को सोनी लिव एप पर और सोनी चैनल पर दिखाया जा रहा है। सीज़न 3 में पुराने शार्क के साथ-साथ कुछ नए शार्क को भी शामिल किया गया है। इससे इसके एपिसोड बहुत ही दिलचस्पी पैदा करते हैं।

शार्क टैंक में जितने भी जज हैं, वो बिज़नेस जगत के अनुभवी और एक अच्छे टर्नओवर वाले कंपनी के मालिक भी हैं।

 

Shark Tank India Season 3 Judges और उनकी Net Worth

इस पोस्ट में हम आपको वर्तमान सीजन के सभी इन्वेस्टर्स के बारे में बतायेंगे। ये लिस्ट निम्न प्रकार है –

  • Aman Gupta ( अमन गुप्ता )
  • Ritesh Agarwal ( रितेश अग्रवाल )
  • Deepinder Goyal ( दीपिंदर गोयल )
  • Anupam Mittal ( अनुपम मित्तल )
  • Namita Thapar ( नमिता थापर )
  • Vineeta Singh ( विनीता सिंह )
  • Radhika Gupta ( राधिका गुप्ता )
  • Peyush Bansal ( पियूष बंसल )
  • Amit Jain ( अमित जैन )
  • Azhar Iqubal ( अज़हर इक़बाल )
  • Ronnie Screwvala ( रॉनी स्क्रूवाला )

 

Aman Gupta: यह boAt कंपनी के को-फाउंडर हैं। boAt एक लाइफस्टाइल ब्रांड है जो अपने ग्राहकों को ऑडियो और स्मार्टवॉच के प्रोडक्ट्स उपलब्ध करते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman Gupta (@boatxaman)

 

रितेश अग्रवाल: यह OYO के फाउंडर और सीईओ हैं। यह एक होटल हॉस्पिटैलिटी चेन है जो 80 से अधिक देशों में फैली हुई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)


दीपिंदर गोयल: यह ज़ोमैटो और ब्लिंकट के फाउंडर और सीईओ है। जोमाटो एक फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepinder Goyal (@deepigoyal)


अनुपम मित्तल: अनुपम को पीपल ग्रुप के फाउंडर और सीईओ के रूप में पहचाना जाता है। इनको Shaadi.com से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। इन्होने बहुत सी कंपनियों में इन्वेस्ट किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Mittal (@anupammittal.me)


नमिता थापर: नमिता एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। यह कंपनी एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो जेनेरिक दवाओं का निर्माण करती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namita Thapar (@namitathapar)


विनीता सिंह: विनीता एक कॉस्मेटिक्स ब्रांड जिसका नाम शुगर कॉस्मेटिक्स है कि को-फाउंडर और सीईओ हैं। यह ब्रांड महिलाओं के लिए मेकअप के प्रोडक्ट्स बनाता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vineeta Singh (@vineetasng)


राधिका गुप्ता: राधिका एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की सीईओ हैं। यह कंपनी फाइनेंसियल सर्विसेज प्रोवाइड कराती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Gupta (@iamradhikagupta)


पीयूष बंसल: लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ में पीयूष को जाना जाता है। यह एक आईवियर रिटेल चेन की कंपनी है। यह अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LENSKART (@lenskart)


अमित जैन: अमित कारदेखो के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं। यह कार को खरीदने और बेचने की सेवाएं अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदान करता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Jain (@amitjain_cardekho)


अज़हर इक़बाल: अज़हर इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और सीईओ हैं। इनशॉर्ट्स एक प्रकार का न्यूज़ ऐप है, जो लम्बे न्यूज़ को छोटे और स्पष्ट तरीके से बताते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Azhar Iqubal (@azhar.iqubal)


रॉनी स्क्रूवाला: यह अपग्रेड के फाउंडर और अध्यक्ष हैं। अपग्रेड एक ऑनलाइन शिक्षा का माध्यम है। यह अपने प्लेटफार्म से अपने यूजर को बेहतरीन एजुकेशन और डिग्री प्रदान करने का काम करते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ronnie Screwvala (@ronnie.screwvala)

 

Shark Tank India Season 3 के Judges और उनकी कुल सम्पत्ति को हमने नीचे एक टेबल में दिखाया है। इनकी कुल इनकम कम या ज्यादा हो सकती है।

Name Net Worth (Approx.)
Aman Gupta $300 Million +
Ritesh Agarwal $1.1 Billion +
Deepinder Goyal $2.5 Billion +
Anupam Mittal $100 Million +
Namita Thapar $3 Billion +
Vineeta Singh $100 Million +
Radhika Gupta $10 Million +
Peyush Bansal $1.5 Billion +
Amit Jain $250 Million +
Azhar Iqubal $125 Million +
Ronnie Screwvala $1.3 Billion +

 

सभी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Instagram से ऐड किया गया है।

उपरोक्त आंकड़ें भिन्न हो सकते हैं क्यूकि ये इन्वेस्टर्स लगातार आगे बढ़ रहे हैं और नए स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

 


 

और पढ़ें: How to Overcome Travel Sickness: यात्रा की थकावट को कैसे दूर करें।

लेटेस्ट पोस्ट्स: 10 Amazing Facts About Money Plant: मनी प्लांट के बारे में 10 अमेजिंग फैक्ट्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल