TheRapidKhabar

Shaktikanta Das Appointed Principal Secretary to PM- पीएम मोदी के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने शक्तिकांत दास, जानें कौन हैं शक्तिकांत दास

Shaktikanta Das Appointed Principal Secretary to PM- पीएम मोदी के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने शक्तिकांत दास, जानें कौन हैं शक्तिकांत दास

Shaktikanta Das Appointed Principal Secretary to PM

Shaktikanta Das Appointed Principal Secretary to PM- शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दूसरा प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। पीएम मोदी कैबिनेट की कमेटी ने उनके नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आइए जानते हैं कि आखिर ये शक्तिकांत दास हैं कौन और क्यों इन्हें ही प्रधानमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेटरी चुना गया है।

Shaktikanta Das Appointed Principal Secretary to PM- पीएम मोदी के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने शक्तिकांत दास

Shaktikanta das appointed principal secretary to pm

आरबीआई के पूर्व गवर्नर हैं शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास आरबीआई के गवर्नर रह चुके हैं। तमिलनाडु कैडर की तरफ से 1980 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके शक्तिकांत दास ने साल 2018 में आरबीआई के गवर्नर का पद संभाला था। पिछले वर्ष ही गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है।

पढ़ाई के साथ कई क्षेत्रों का है अनुभव

पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिल्ली के प्रसिद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज से मास्टर्स की डिग्री ली है तो यूके की बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।

अपने चार दशकों के लंबे कार्यकाल के दौरान शक्तिकांत दास को कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक क्षेत्रों का अनुभव है। इन्होंने फाइनेंस, इंडस्ट्री के साथ साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में कई अहम पद पर सालों तक काम किया है।


शक्तिकांत दास ने कोविड महामारी के समय भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण और जरूरी कदम उठाए थे। उनकी इन्हीं नीतियों की वजह से आरबीआई गवर्नर के रूप में ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर्स की A+ रेटिंग मिली।

दिसंबर 2024 में हुए रिटायर

आरबीआई गवर्नर के रूप में शशिकांत दास का कार्यकाल पिछले वर्ष 10 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ था। उनके रिटायर होने के बाद संजय मल्होत्रा को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया।

Shaktikanta das appointed principal secretary to pm

GST सहित कई महत्वपूर्ण बिल को लागू करने, बैंकों से होने वाले फ्रॉड और धोखाधड़ी से निपटने के लिए पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने व्यापक बदलाव किए। इसका परिणाम आज दिखाई भी दे रहा है।

मिल गई नई जिम्मेदारी

पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाए गए पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को कई बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली हैं। प्रधानमंत्री के प्राइवेट सचिव पी के मिश्र के साथ मिलकर शक्तिकांत दास पीएमओ के मैनेजमेंट को देखेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

इसके साथ ही वह पीएम मोदी जी को घरेलू मामलों के अलावा विदेश नीति पर सलाह देने और उन्हें लागू करने में भी मदद करेंगे। पीएम मोदी के साथ प्रिंसिपल सेक्रेटरी शक्तिकांत दास कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के कामों की निगरानी भी कर सकते हैं और उनको सलाह भी दे सकते हैं।

अपनी अच्छी समझ और कार्यशैली के कारण ही उन्हें यह पद दिया गया है। इससे भारत के विकास के लिए जरूरी कई अहम फैसले लेने में पीएम मोदी को मदद मिलेगी।


इमेज सोर्स: Twitter

तेलंगाना में टनल की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल