Shahrukh Khan Success Story: एक ऐसा भी समय था जब दिल्ली के रहने वाले इस आम लड़के को ना कोई जानता था और ना ही कोई पहचानता था, लेकिन आज के समय में यह इतना मशहूर बन चुका है कि इसे केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बहुत पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं आज के समय में इनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में की जाती है। जिस इंसान के पास मुंबई आने के लिए जेब में रुपए तक नहीं रहते थे। जो हर रात पैसे ना होने के वजह से बिना खाए सो जाता था।
आज उसकी नेटवर्थ 770 मिलियन डॉलर्स है। कभी गरीबी के मारे रहने को घर तक नहीं था और आज उनके पास शानदार और आलीशान महल जैसा घर है। इतना ही नहीं एक समय तो ऐसा था जब इस शख्स के पास घर जाने के लिए जेब में किराए तक नहीं होते थे और आज इस इंसान के पास कई सारी लग्जरि गाड़ियां और खुद का एक प्राइवेट जेट भी है।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बारे में, बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान ने यह साबित कर दिया है की मेहनत से कुछ भी कमाया जा सकता है। तो आईए हम जानते हैं कि किस तरह से एक आम इंसान अपने जुनून और काबिलियत के दम पर आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।
Shahrukh Khan Success Story: जानिये किंग खान के जीवन की अनसुनी कहानी, जो है उनकी जुबानी
इस प्रेरणादायक कहानी की शुरुआत 2 नवंबर 1965 से होती है दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में शाहरुख खान का जन्म हुआ उनके पिता का नाम नील ताज मोहम्मद था जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा था। आपको बता दे भारत और पाकिस्तान का खंडन होने से पहले उनका परिवार पेशावर में रहता था लेकिन 1948 में जब विभाजन हुआ तो उनके पिता अपने परिवार के साथ दिल्ली में आकर बस गए और शाहरुख खान का बचपन दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में बीता जहां उनका परिवार एक किराए के घर में रहता था।
शाहरुख खान के पिता एक रेस्टोरेंट चलाया करते थे शाहरुख खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के कोलंबिया स्कूल से की पढ़ाई में अच्छा होने के कारण शाहरुख खान को स्कूल में सबसे बड़ा अवार्ड मिला। शाहरुख खान के जीवन में दुख की लहर तब आई जब वह महज 16 साल के थे और उनके पिता जो एक रेस्टोरेंट चलाया करते थे उनकी मृत्यु हो गई। अपने पिता को खोने के बाद शाहरुख खान के जीवन में बहुत परेशानियां आई लेकिन शाहरुख खान ने कभी हार नहीं माना इतनी छोटी उम्र होने के बावजूद भी उनके पास परेशानियों से लड़ने का जज्बा था।
View this post on Instagram
अपने दिन के आधे समय में वे पढ़ाई करते और बाकी समय में अपने पिता का रेस्टोरेंट संभालते थे। वह समय शाहरुख खान के लिए बहुत ही दुखद था, कि वह जब भी अपनी मां और बहन को देखते तो वह रो दिया करते थे। लेकिन शायद यही वह समय था जब शाहरुख खान को परिस्थितियों से लड़ने के लिए मजबूत होना था। शाहरुख खान ने अपने स्कूली दिनों में कई नाटकों में हिस्सा लिया करते थे और कई बार उन्होंने रामलीला में भी नाटक किया था जिससे उनके घर का खर्च निकल सके।
टीवी सीरियल से किया अपने करियर की शुरुआत।
शाहरुख खान को पहला रोल “दिल दरिया” में मिला लेकिन कुछ प्रोडक्शन परेशानियों के चलते हैं वह टीवी सीरियल 1 साल के बाद रिलीज किया गया लेकिन ऐसे बीच शाहरुख खान ने “फौजी” नामक सीरियल में काम किया और इस प्रकार शाहरुख खान पहली बार सीरियल “फौजी ” के माध्यम से टेलीविजन पर आए।
यही वह समय था जब शाहरुख खान गौरी खान से मिले और उन्हें देखते ही शाहरुख खान को गौरी खान से प्रेम हो गया।शाहरुख खान और गौरी एक दूसरे को काफी समय से पसंद करने लगे थे लेकिन गौरी खान के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था गौरी के परिवार का मानना था कि ‘एक्टिंग, कोई कैरियर नहीं है’ और अगर गौरी की शादी शाहरुख खान से कर देते हैं तो गोरी की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
उस समय जब शाहरुख खान को एक बार फिर से झटका लगने वाला था, और 1991 में शाहरुख खान की मां ने भी इस दुनिया से अलविदा कह दिया। कुछ समय बाद गौरी के घर वाले गौरी को लेकर मुंबई आ गए और शाहरुख खान ने भी अपने सपनों के शहर मुंबई आने का फैसला किया।
शाहरुख खान के मुंबई आने का कारण गौरी तो थी ही, लेकिन शाहरुख खान को यह भी पता था कि अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है तो मुंबई आना ही पड़ेगा।मुंबई आकर शाहरुख खान की मेहनत और किस्मत ने उनका बहुत साथ दिया और उनकी एक्टिंग को देखते हुए उन्हें कई सारे फिल्मों में काम करने को मिल गया। अब शाहरुख खान के करियर की बेहतरीन शुरुआत हो चुकी थी।
जानिए शाहरुख खान की पहली फिल्म कौन सी थी ?
शाहरुख खान को सबसे पहले हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म “दिल आशना है” में काम करने को मिला। आपको बता दे हेमा मालिनी का एक डायरेक्टर के तौर पर पहला फिल्म डेब्यु था। लेकिन 1992 में रिलीज “दीवाना” मूवी शाहरुख खान की पहली डेब्यु फिल्म थी इस मूवी में उस टाइम की स्टार, एक्ट्रेस दिव्या भारती लीड रोल मे थी। आपको बता दे दीवाना मूवी उसे समय की बहुत हिट फिल्म थी और शाहरुख खान को इस मूवी के बाद एक अच्छी पहचान मिली।
इसके अलावा “बाजीगर” फिल्म में शानदार एक्टिंग के वजह से उन्हें कई सारे फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले। इस तरह बॉलीवुड में कदम रखकर शाहरुख खान में महज 2 साल में ही अपनी एक्टिंग के जरिए पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की। और यही वह समय था जब शाहरुख खान ने गौरी का हाथ मांगा, तमाम परेशानियों से जूझते हुए आखिर में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। अपने करियर में आगे भी शाहरुख खान ने कयी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
कई तरह के रोल को बखूबी निभाया।
Shahrukh Khan Success Story: जहां कोई भी ऐक्टर अपनी शुरुआती करियर में खलनायक का किरदार निभाने से पीछे हटते थे वहीं शाहरूख सभी के विपरीत काम कर रहे थे। शाहरुख खान हर मुश्किल से मुश्किल रोल को निभाकर लोगों के बीच मशहूर होते जा रहे थे। आपको बता दे शाहरुख खान ने 1995 में लगभग 6 से 7 फिल्में की, जिसमें उन्हें सफलता “करन-अर्जुन” और “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” में मिला। यह वही फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान की छवि एक रोमांटिक एक्टर के तौर पर बन गई।
इस फिल्म में उन्हें लगभग 10 फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके बाद शाहरुख खान ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में की जिनमें से ‘मोहब्बतें’ , ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘देवदास’ जैसी लगातार कई सारी हिट फिल्में की। इसके अलावा उन्होंने स्वदेश, वीर जारा, पहेली, डॉन, चक दे इंडिया, माय नेम इस खान, रावन, ऐसे करके कई सारी सुपरहिट फिल्में की।
Shahrukh Khan Net Worth In Rupees: मशहूर एक्टर ही नहीं बल्कि एक शानदार बिजनेसमैन भी है शाहरुख़
Shahrukh Khan Net Worth In Rupees: शाहरुख खान न केवल एक शानदार एक्टर बल्कि एक मशहूर बिजनेसमैन भी है वे एक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी “रेड चिल्ली” के मालिक भी है। इसके अलावा शाहरुख खान जूही चावला और उनके पति के साथ पार्टनरशिप में आईपीएल टीम के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं। आज के समय में शाहरुख खान की कुल संपत्ति 6,500 करोड़ की है जो उन्हें दुनिया की सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बनाती है।
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।