Shahrukh Khan Death Threat Latest News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो वो रायपुर का निकला जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर चली गई है।
वहीं पुलिस भी इस धमकी को गंभीरता से ले रही है। शाहरुख खान को धमकी देने का मकसद क्या है, इस बात का पता लगाया जा रहा है।मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है तो दूसरी टीम मुम्बई में इस मामले की जांच करेगी। धमकी भरे कॉल के आने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है। इस धमकी भरे कॉल के बाद इंडस्ट्री में इस बात को लेकर खौफ मचा हुआ है।
Shahrukh Khan Death Threat Latest News: क्या हैं पूरा मामला
5 नवंबर को दोपहर 1:21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को शाहरुख खान के लिए कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा था “शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना अगर उसने मुझे 50 लख रुपए नहीं दिए तो मैं उसे मार डालूंगा। पुलिस ने पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं और कहां से बोल रहे हैं फोन करने वाले ने कहा कि मैटर नहीं करता है कि मेरा नाम क्या है अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो।
अब जिस शख्स ने फोन से धमकी भरा कॉल किया था। उसका नाम फैजान खान बताया जा रहा है। फैजान खान का एक बयान भी सामने आए हैं फैजान खान ने दावा किया है कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और रायपुर पुलिस ने उसे थाने बुलाकर पूछताछ की थी।और फैजान ने कहा कि ये धमकी भरा कॉल उसने नहीं किया है।
#ShahRukhKhan𓀠 Latest: sexy Shah 🥵🔥 pic.twitter.com/FYpooXHhs0
— 𝐒𝐡𝐚𝐡’𝐬𝐒𝐚𝐢𝐫𝐮🥀 (@ShahkiSaira) November 5, 2024
बुधवार देर शाम शाहरुख खान को बांद्रा के स्टूडियो में देखा गया था यहां सुपरस्टार डबिंग करने पहुंचे थे। शाहरुख को व्हाइट शोल्डर ब्लैक पेंट के साथ ब्लैक टोपी लगाए देखा गया था। उनका कैजुअल लुक फैंस को काफी अच्छा लगा था। पैपराजी से बचने के लिए सुपरस्टार छाता लिए स्टूडियो से बाहर निकले। हालांकि फिर भी फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें खींच ली थी।
कौन से धारा लगे आरोपी को।
शाहरुख को मिली धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने तुरंत ही मामले को दर्ज कर लिया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 351। 3 और 4 धारा लगाई गई है साथ ही आपको बता दे कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। इंडस्ट्री में इस बात को लेकर खौफ मचा हुआ है।
कुछ दिन पहले सलमान खान को भी मिली थी जान से मारने की धमकी।
हाल ही में सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकी मिल रही है।पिछले महीने सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता की हत्या हुई थी।इसके बाद से ही सलमान खान से लेकर शाहरुख खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं।
Tension fills the air as fans gather outside Mannat, anxiously awaiting updates on SRK’s security.#ShahRukhKhan𓀠 @iamsrk pic.twitter.com/iPfX4crBZD
— ETimes (@etimes) November 7, 2024
दोनों स्टार आसपास ही रहते हैं शाहरुख के नाम की धमकी भरी कॉल के बाद माना जा रहा है कि शाहरुख खान की सिक्योरिटी में भी इज़ाफ़ा किया जाएगा। सुपरस्टार के घर मन्नत की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है।
कुछ दिन पहले भी पुलिस ने मन्नत के बैरीगेड लगाए हुए थे।बताया ये भी जा रहा है कि शाहरुख की तरफ से एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की मांग नहीं हुई है। सुपरस्टार अपने बॉडीगार्ड को काम और शहर से बाहर जाते हुए हमेशा साथ लेकर जाते हैं। शाहरुख खान और सलमान खान दोनों मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं।
टाटा नेक्सन को टक्कर देने आ गयी स्कोडा Kylaq!!
Image: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।