September Movie Releases 2025- फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए सितंबर का महीना काफी खास होने वाला है। सितंबर 2025 में दर्शकों को कई एक्शन, कॉमेडी और रियल स्टोरी बेस्ड फिल्में देखने को मिल सकती हैं।
एक तरफ जहां अगस्त में वॉर 2, धड़क 2, किंगडम, सन ऑफ सरदार 2 जैसी फिल्मों ने दर्शकों का खास मनोरंजन नहीं किया तो सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली थिएटर पर छाई रही। लेकिन सितंबर का महीना और भी ज्यादा मनोरंजक होने वाला है।
आइए जानते हैं कि सितंबर के महीने में कौन कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें कई एक्शन, कॉमेडी, हॉरर फिल्में शामिल हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल हो सकती हैं।
September Movie Releases 2025- तहलका मचाने आ रही हैं एक से बढ़कर एक फिल्में, देखें पूरी लिस्ट
बागी 4
लंबे समय से सुपरहिट फिल्म नहीं देने वाले टाइगर श्रॉफ की बागी 4 सितंबर के महीने में रिलीज होने वाली है। अपने खूंखार और खून से लथपथ पोस्टर से एक्शन की हाइप बनाने वाली बागी 4 से टाइगर श्रॉफ को काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म September 2025 में रिलीज होने को तैयार है।
रिलीज डेट: 5 सितंबर
द बंगाल फाइल्स
View this post on Instagram
विवेक अग्निहोत्री की इस बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ने अपने ट्रेलर के दौरान ही कई विवाद को जन्म दे दिया है। मूल रूप से बंगाल की राजनीति और वहां की परिस्थितियों को दिखाने वाली द बंगाल फाइल्स को लेकर इंटरनेट पर बहुत ज्यादा हाइप बनी हुई है।
दर्शक भी इसके ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिलीज डेट: 5 सितंबर
जॉली एलएलबी 3
View this post on Instagram
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में रोमांचक कॉमेडी के साथ कोर्ट रूम की नोंकझोंक दर्शकों को बहुत पसंद आती है। इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट सुपरहिट हुए हैं।
ऐसे में दर्शकों को जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का इंतजार है। फिल्म के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं जिनमें कॉमेडी और लड़ाई को अच्छे से दिखाया गया है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाती है।
रिलीज डेट: 19 सितंबर
हॉन्टेड 3 डी
बॉलीवुड में हॉरर फिल्म बनाने के लिए मशहूर महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की जोड़ी इस बार हॉन्टेड 3डी के नए सीक्वल के साथ दर्शकों को डराने के लिए तैयार है। अप्रैल में फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद हॉन्टेड 3 डी का सीक्वल बनकर तैयार है। यह फिल्म भी September 2025 में ही रिलीज होगी।
रिलीज डेट: 26 सितंबर
एक चतुर नार
View this post on Instagram
फिल्मों से लंबे समय से दूर रहने वाले नील नितिन मुकेश इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। इसमें उनके साथ दिव्य खोसला भी हैं। डार्क कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर एक चतुर नार में आपको कई कहानियां देखने को मिल सकती हैं। अगर आप भी बेवजह हंसना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें। एक चतुर नार भी सितंबर में ही रिलीज होगी
रिलीज डेट: 12 सितंबर
मिराई
भारत विश्व के सबसे ज्यादा युवाओं की आबादी वाला देश है। ऐसे में यहां दूसरे देशों की फिल्में और वेब सीरीज भी काफी पसंद की जा रही है। मिराई भी उन्हीं में से एक है। जापानी एनीमेशन के जरिए इस फिल्म में परिवार और रिश्तों की खूबसूरती को दिखाया गया है।
पिछले महीने ही रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा के बाद यह फिल्म भी बच्चों और फैमिली को पसंद आ सकती है। मिराई की रिलीज डेट भी सितंबर में फिक्स है।
रिलीज डेट: 12 सितंबर
निशान्ची
ड्रामा, थ्रिलर और पॉलिटिक्स सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए सितंबर में ही नई फिल्म निशान्ची रिलीज हो रही है। इसमें दो जुड़वां भाइयों के विचारों, प्यार और बदले की भावना को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बखूबी फिल्माया है।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। अब यह देखना काफी रोचक होगा कि फिल्म वास्तव में दर्शकों को थिएटर में खींचने में सफल होती है या नहीं। ये फिल्म की रिलीज के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
रिलीज डेट: 19 सितंबर
द गर्लफ्रेंड
तेलुगु फिल्म द गर्लफ्रेंड भी September 2025 में रिलीज के लिए तैयार है। रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की इस फिल्म को युवा सिनेप्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। प्यार, धोखे और रिलेशनशिप पर बनी द गर्लफ्रेंड सितंबर में रिलीज हो रही है।
रिलीज डेट: 5 सितंबर
द कंज्यूरिंग
हॉरर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए सितंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने एक तरफ जहां बॉलीवुड की हॉन्टेड 3 डी रिलीज होगी तो वहीं हॉलीवुड की बेहद खतरनाक और लोगों को डराने वाली फिल्म द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स भी रिलीज होगी।
आपको बता दें कि द कंज्यूरिंग के कई पार्ट बन चुके हैं और सभी ने दर्शकों को डरने पर मजबूर किया है। हॉरर फिल्मों के शौकीन लोगों को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
रिलीज डेट: 5 सितंबर
दिल मद्रासी
एक्शन से लोगों को हैरान करने वाले विद्युत जामवाल और साउथ सिनेमा के स्टार शिवकार्तिकेयन एक साथ पर्दे पर आ रहे हैं। हाई ऑक्टेन सिनेमैटिक एक्शन का वादा करने वाले मास्टर स्टोरीटेलर मुरुगदॉस इस फिल्म को सितंबर में ला रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और काफी वायरल हो रहा है। दर्शक इस एक्शन फिल्म की रिलीज का बेसब्री से ए इंतजार करते हैं।
रिलीज डेट: 5 सितंबर
घाटी
बाहुबली फिल्म से पॉपुलर होने वाली साउथ की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी भी सितंबर में रिलीज हो रही है। फिल्म को महिला प्रधान बनाया गया है जो लाइफ में अलग अलग मुश्किलों और परिस्थितियों का सामना करती है।
रिलीज डेट: 5 सितंबर
हीर एक्सप्रेस
View this post on Instagram
एक तरफ जहां सितंबर में एक्शन और हॉरर फिल्में रिलीज हो रही हैं तो इसी महीने में कॉमेडी और ड्रामा वाली फिल्में भी रिलीज को रेडी हैं। इनमें हीर एक्सप्रेस एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ही है जो सितंबर में रिलीज हो रही है।
फिल्म में दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
रिलीज डेट: 12 सितंबर
दे कॉल मी ओजी
बॉलीवुड फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले इमरान हाशमी अब साउथ की फिल्मों में भी दिखाई देंगे। वे सितंबर में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ फिल्म दे कॉल मी ओजी न नजर आने वाले हैं। एक्शन से भरपूर यह फिल्म एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।
रिलीज डेट: 25 सितंबर
इसके अलावा सितंबर में ही कई और भी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें मेहर, पंजाबी आ गए ओए, 31 डेज, लव इन वियतनाम के अलावा हाल, लालो, ऑफ्टरबर्न, लव गुरु जैसी फिल्में भी शामिल हैं। कुल मिलाकर सितंबर का महीना दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर होने वाला है।
September 2025 में एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा की कई फिल्में थिएटर में रिलीज के लिए तैयार हैं। तो आज ही सही डेट पता करके एडवांस बुकिंग कीजिए और भरपूर एंटरटेनमेंट का मजा लीजिए।
इमेज क्रेडिट: Imdb
सितम्बर से हो रहा है इन नियमों में बदलाव, जानें सही जानकारी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।