Sanjay Dutt On Box Office Clash- बॉलीवुड में एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों के टकराव ने हलचल मचा दी है। संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ और प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत तय मानी जा रही है। हालांकि यह टकराव दर्शकों के लिए रोमांचक हो सकता है, लेकिन खुद संजय दत्त इससे खुश नहीं हैं।
Sanjay Dutt On Box Office Clash- संजय दत्त ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस क्लैश से नाखुश
क्या बोले संजय दत्त
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अपनी आगामी दो बड़ी फिल्मों, ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साब’ के बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होने की खबरों से कथित तौर पर नाखुश हैं। दोनों ही फिल्में 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, और खास बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों में संजय दत्त अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस क्लैश पर संजय दत्त ने कहा कि;
“हर फिल्म की अपनी यात्रा होती है, दो फिल्म एक साथ रिलीज होने से दर्शक कंफ्यूज हो जाते हैं “
कई बड़े सितारे हैं फिल्म में
जहां एक तरफ रणवीर सिंह स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ में संजय दत्त एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह प्रभास की हॉरर-कॉमेडी ‘द राजा साब’ में मुख्य विलेन के रूप में दिखाई देंगे। यह स्थिति उनके फैंस के लिए तो अच्छी हो सकती है, लेकिन खुद अभिनेता इस क्लैश को लेकर चिंतित हैं।
Uncover the story of unknown men and their unstoppable fight! #Dhurandhar – first look out now.
🔗 – https://t.co/de7GavDBwWIn cinemas 5th December 2025. @RanveerOfficial #AkshayeKhanna @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande @LokeshDharB62… pic.twitter.com/t7i3nNwgDu
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 6, 2025
हाल ही में जब इस बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में संजय दत्त से पूछा गया, तो उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहता कि इन दोनों ही फिल्मों का क्लैश हो। मैं चाहूंगा कि ऐसा बिल्कुल ना हो।
हर फिल्म की अपनी एक अलग जर्नी होती है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें इतने अलग-अलग किरदार निभाने को मिल रहे हैं। गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं, जिन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सफल फिल्म बनाई है।
इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी हैं। वहीं, ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति कर रहे हैं, जिसमें प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बंट जायेंगे दर्शक
दो बड़ी और मेगा स्टारर फिल्मों का यह क्लैश निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर असर डालेगा। इससे फिल्मों के बिज़नेस पर भी असर पड़ने की संभावना है। एक तरफ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन और थ्रिलर के साथ दर्शकों को लुभाने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर प्रभास की ‘द राजा साब’ हॉरर-कॉमेडी के मिश्रण के साथ आएगी।
दोनों ही फिल्मों में संजय दत्त की मौजूदगी दर्शकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण होगी, लेकिन यह देखना बाकी है कि इस सीधी टक्कर में कौन सी फिल्म बाजी मारती है और क्या दोनों फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ता है। संजय दत्त की यह भावना कि “हर फिल्म की अपनी यात्रा होती है” इस क्लैश के संभावित परिणामों को लेकर उनकी चिंता को दर्शाती है।
हो सकता है बड़ा नुकसान
दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। जहां ‘द राजा साब’ को पहले से ही जबरदस्त बज और प्रभास की स्टार पॉवर का फायदा मिल रहा है, वहीं ‘धुरंधर’ संजय दत्त की एक इंटेंस और ग्रे-शेड किरदार वाली फिल्म बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर फैंस अब दो हिस्सों में बंटते नजर आ रहे हैं – कुछ ‘धुरंधर’ को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ ‘द राजा साब’ के लिए एक्साइटेड हैं। यह क्लैश दर्शकों के लिए तो डबल एंटरटेनमेंट हो सकता है, लेकिन प्रोड्यूसर्स और टीम के लिए जोखिम भरा भी।
क्या होगा आगे
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में कोई बदलाव होता है या नहीं। इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि अगर दोनों में से कोई फिल्म एक हफ्ते भी आगे-पीछे हो जाए तो बिजनेस पर बहुत असर पड़ सकता है। एक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहीं ना कहीं दूसरी फिल्म पर भी अपना असर छोड़ता है।
संजय दत्त की नाराजगी इस बात को दर्शाती है कि स्टार्स भी अब बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के प्रति संवेदनशील होते जा रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों फिल्में अपनी जगह पर शानदार प्रदर्शन करें, लेकिन क्या ये मुमकिन हो पाएगा, इसका जवाब तो रिलीज के बाद ही मिलेगा।
आपको बता दें कि संजय दत्त की ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साब’ एक ही दिन 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है।
इमेज क्रेडिट: ट्विटर
जाने कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण और बचाव के तरीके
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।