TheRapidKhabar

Samit Dravid Selected In India Under-19 Squad Against Austraila: मैदान पर जल्द उतरेंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारत की U-19 टीम में हुआ सेलेक्शन

Samit Dravid Selected In India Under-19 Squad Against Austraila: मैदान पर जल्द उतरेंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारत की U-19 टीम में हुआ सेलेक्शन

Samit Dravid Selected In India Under-19 Squad

Samit Dravid Selected In India Under-19 Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 क्रिकेट सीरीज का सभी को बेसब्री से इन्तजार है। ऐसे में बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करते हुए भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का भी सेलेक्शन अंडर-19 टीम में किया है।

Samit dravid selected in india under-19 squad

Samit Dravid Selected In India Under-19 Squad Against Austraila: मैदान पर जल्द उतरेंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित

बेहतर प्रदर्शन के कारण मिली जगह

आपको बता दें समित द्रविड़ एक बेहतरीन आल राउंडर हैं। घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के कारण उनको ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अंडर-19 में शामिल किया गया है। अपने इस ऑस्ट्रेलिया टूर पर समित वनडे और दो चार दिन के मैच में भाग लेंगे।


इससे पहले समित मैसूर वारियर्स की तरफ से टी-20 मैचों में खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। इसके कारण ही उनका सेलेक्शन अंडर-19 टीम में किया गया है।

इसे भी पढ़ें: जानिए खाने पीने के कुछ ऐसे चीजें, जो आपके चेहरे पर कुदरती ग्लो दिला सकती हैं

यूपी के मोहम्मद अमान होंगे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अंडर- 19 टीम की घोषणा की जा चुकी है। इसमें यूपी के मोहम्मद अमान को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वनडे के लिए कप्तान बनाया गया है। वहीं रूद्र पटेल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वनडे खेलने वाली टीम के खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अंडर-19 वनडे मैचों में निम्न खिलाड़ियों को मौका दिया गया है –
मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्रा पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरन चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युद्धाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान।

चार दिवसीय मैचों के लिए टीम के प्रमुख खिलाड़ी

जहां एक तरफ वनडे टीम में मोहम्मद अमान को कप्तानी दी गयी है तो चार दिन के मैचों के लिए सोहम को कप्तानी सौपी गयी है। हालाँकि दोनों ही टीमों में समित द्रविड़ खिलाड़ी के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। टीम इस प्रकार है – वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पतवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का खतरा, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

इसे भी पढ़ें:  सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने के 5 अद्भुत फायदे

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल