Sameer Wankhede News-पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है। उन्होंने शाहरुख खान, गौरी खान, नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। वानखेड़े का आरोप है कि वेब सीरीज़ “The Bads of Bollywood” में उनकी छवि को गलत और दुर्भावनापूर्ण तरीके से पेश किया गया है।उनका कहना है कि सीरीज़ में कई तथ्य पूरी तरह मनगढ़ंत हैं और जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के उद्देश्य से दिखाए गए हैं। इसी वजह से उन्होंने 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी अदालत से की है।
Sameer Wankhede News-विवादित दृश्य पर आपत्ति
Sameer Wankhede ने अपनी याचिका में कहा है कि इस सीरीज़ में एक ऐसा दृश्य दिखाया गया है जिसमें “सत्यमेव जयते” का नारा लगाने के बाद अश्लील इशारा किया जाता है। उन्होंने इसे न केवल अपनी छवि पर हमला बताया है, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान का अपमान भी करार दिया है।
उनका दावा है कि यह दृश्य भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करता है। अदालत में दायर याचिका में वानखेड़े ने मांग की है कि इस सामग्री को तुरंत हटाया जाए और आगे इसके प्रसारण पर रोक लगाई जाए।
सोशल मीडिया पर बढ़ा दबाव
#BREAKING | Ba***ds of Bollywood row: “If there is a reference to him (Sameer Wankhede), I don’t see why somebody should freak out. The fact remains that he was removed from job because there was ransom involved,” says Actor Naseer Abdullah to NDTV’s @divyawadhwa#SameerWankhede pic.twitter.com/883QXZuaGF
— NDTV (@ndtv) September 25, 2025
NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede ने यह भी कहा कि इस सीरीज़ के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके परिवार को लगातार ट्रोल और निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आलोचकों की तुलना हिटलर के प्रचारक गोएबल्स से की और कहा कि जिस तरह झूठ को बार-बार दोहराकर सच बना दिया जाता है, उसी तरह उनकी छवि को खराब किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रशिक्षित निशानेबाज़ हैं और अपने परिवार की सुरक्षा करना जानते हैं, लेकिन इस तरह का माहौल उनके निजी जीवन पर गहरा असर डाल रहा है।
आर्यन खान केस की याद
गौरतलब है कि 2021 में मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस के दौरान समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, बाद में एनसीबी की विशेष जांच टीम ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी और कहा कि उसके खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिले।
इसके बाद से ही Sameer Wankhede लगातार विवादों में घिरे रहे हैं। उन पर रिश्वत मांगने, सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ और दस्तावेजों में गड़बड़ी जैसे आरोप लगे। हालांकि, वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और खुद को निर्दोष कहा।
अब अदालत में अगला कदम
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर क्या फैसला सुनाता है। अगर अदालत Sameer Wankhede के पक्ष में जाती है तो नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को सीरीज़ में बदलाव करना पड़ सकता है। वहीं, अगर अदालत केस खारिज कर देती है तो यह वानखेड़े के लिए एक और बड़ा झटका होगा।
फिलहाल, यह मामला एक बार फिर आर्यन खान केस से जुड़े पुराने विवादों को ताज़ा कर रहा है और बॉलीवुड के गलियारों से लेकर राजनीतिक हलकों तक चर्चा का विषय बना हुआ है।
FAQs
समीर वानखेड़े की एक्स वाइफ कौन है?
समीर वानखेड़े की वर्तमान पत्नी मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर हैं।
समीर वानखेड़े ने क्या किया?
समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान, नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
समीर वानखेड़े कौन है?
समीर वानखेड़े एक भारतीय पुलिस अधिकारी हैं, जो महाराष्ट्र पुलिस के तहत काम करते हैं। उन्हें खास तौर पर मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच के लिए जाना जाता है।
इमेज सोर्स: Twitter
Atlanta Electricals IPO में निवेशकों की जोरदार रुचि, ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेजी!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।