Sambhal Jama Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के मंदिर होने के पुख्ता सबूत देने वाले वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और कई बड़े अधिकारियों के साथ संभल में जामा मस्जिद में सर्वे किया।
इस सर्वे के दौरान मस्जिद के बाहर इकठ्ठा हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इससे संभल में हालात नाजुक बने हुए हैं।
क्या है मामला
दरअसल संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद है। एक तरफ हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यह एक प्राचीन हरिहर मंदिर है। जिसके ऊपर मस्जिद का निर्माण कराया गया है। इसलिए इसका सर्वे होना चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए।
#WATCH | Uttar Pradesh: An incident of stone pelting took place in Sambhal when a survey team reached Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. Police used tear gas to control the situation.
Following a petition filed by senior advocate Vishnu Shanker Jain in the… pic.twitter.com/HWPRrVaN6P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2024
इसी को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद आज सर्वे होना था। लेकिन सुबह लगभग 7:30 बजे जैसे ही टीम सर्वे के लिए मस्जिद में घुसी, मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जुटने लगी।
हालांकि भीड़ और उपद्रवियों से निपटने के लिए कई बड़े पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मस्जिद के बाहर तैनात थे। मस्जिद के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी की गई थी, जिससे सर्वे का काम बिना परेशानी के पूरा किया जा सके।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police appeal to locals in Sambhal to stop pelting stones when a survey team reached Shahi Jama Masjid there to conduct a survey of the mosque. pic.twitter.com/40uFxcD99Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2024
पुलिस पर हुआ पथराव
जैसे ही सर्वे शुरू हुआ, बाहर एकत्र हुई भीड़ ने नारेबाजी के साथ पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में पुलिस को मजबूरन आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इससे मौके पर मौजूद उपद्रवियों को वहां से हटना पड़ा।
तनावपूर्ण हो गया है माहौल
यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि मस्जिद के सर्वे के दौरान कुछ उपद्रवियों ने हंगामा शुरू कर दिया था। जिसको शांत कराने के लिए पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी है।
फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे एरिया में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 को लागू कर दिया गया है। जिसमें 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ इकठ्ठा होने पर पाबंदी है। अभी मामला नियंत्रण में है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal SP Krishan Kumar reached the spot where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived at the Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. pic.twitter.com/tx2CymQaLX
— ANI (@ANI) November 24, 2024
2 घंटे से ज्यादा चला सर्वे का काम
सुबह 7:30 बजे के करीब शुरू हुआ मस्जिद के सर्वे का काम समाप्त हो चुका है। मस्जिद के बाहर इतनी भीड़ थी कि पुलिस को वकील विष्णु शंकर जैन को दूसरे रास्ते से बाहर निकालना पड़ा।
Gyanvapi Lawyer Vishnu Shankar Jain said It is believed that Kalki avatar is to happen here.
“Mughal emperor Babur partly demolished this place in 1529. Jama Masjid of Sambhal is actually the ancient Harihar Temple” ⚡- PETITION pic.twitter.com/b11ZUUgF6b
— Times BlackBuck (@DineshVana2) November 24, 2024
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
संभल मस्जिद सर्वे को देखते हुए पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखे हुए है। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक और भड़काऊ वीडियो या पोस्ट के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए ऐसे किसी भी भड़काऊ पोस्ट की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें।
इमेज सोर्स: Twitter
बिना मेकअप के खूबसूरत कैसे दिखें?
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।