The Rapid Khabar

Salman Khan Reveals Health Issues- कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं सलमान खान, जानें कौन सी है वह गंभीर बीमारी

Salman Khan Reveals Health Issues- कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं सलमान खान, जानें कौन सी है वह गंभीर बीमारी

Salman Khan Reveals Health Issues

Salman Khan Reveals Health Issues- सलमान खान आए दिन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। अब बॉलीवुड के दबंग खान ने अपनी सेहत को लेकर एक नया खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं।

Salman Khan Reveals Health Issues- ब्रेन से जुड़ी गंभीर बीमारियां हैं सलमान को, होती है बहुत दिक्कत

क्या है सेहत से जुड़ा राज

Salman khan reveals health issues

आपको बता दें कि सलमान अभी कपिल शर्मा शो के लॉन्च के मौके पर सेट पर मौजूद थे। इसी दौरान बातों बातों में उन्होंने अपनी सेहत से जुड़ी गंभीर बीमारी के बारे में बताकर लोगों को चौका दिया। दरअसल सलमान खान को एक नहीं बल्कि तीन गंभीर बीमारियां हैं जो उनके शरीर को अंदर से खोखला कर रही है।

आइए जानते हैं कि आखिर बॉलीवुड के दबंग सलमान को कौन सी तीन गंभीर बीमारियां हैं और ये किन लोगों को हो सकती हैं। इन बीमारियों के लक्षण के बारे में भी आपको बताएंगे।

ब्रेन एन्यूरिज्म

Brain aneurysm

Brain Aneurysm हमारे दिमाग में किसी ब्लड वेसल ( रक्त वाहिका) के एक भाग पर गुब्बारे जैसी सूजन को कहते हैं। यह छोटी बेरी की तरह दिखाई देता है। डॉक्टरों के अनुसार कई मामलों में यह बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होता लेकिन अगर इसका आकार लगातार बढ़ता रहता है तो यह एक समय के बाद दिमाग की नसों के पास फट सकता है।

इसकी वजह से इंसान को स्ट्रोक आने की संभावना ज्यादा रहती है। एक्सपर्ट डॉक्टर के मुताबिक अगर दिमाग में Brain Aneurysm है और उसका आकर बढ़ नहीं रहा है तो उसका इलाज किया जा सकता है।

क्या हैं Brain Aneurysm के लक्षण और कारण


दिमाग के अंदर रक्त वाहिका के पास होने वाली Brain Aneurysm नामक बीमारी में सिर में अचानक बहुत तेज दर्द होने, उल्टी, आंखों के आगे धुंधलापन, बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ये लक्षण कई अन्य बीमारियों में भी दिखाई देते हैं, इसीलिए इस बीमारी का पता आसानी से नहीं लग पाता।

Brain Aneurysm जैसी बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। हाइ ब्लड प्रेशर, बहुत ज्यादा स्मोकिंग, जेनेटिक या दिमाग से जुड़ी किसी अन्य बीमारी की वजह से भी हो सकती है। इस बीमारी को ठीक करने के लिए जल्द से जल्द एक्सपर्ट डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया

Trigeminal neuralgia

Trigeminal Neuralgia एक क्रोनिक डिजीज है। इसमें मरीज के चेहरे और सिर के कुछ हिस्सों में बहुत ही तेज दर्द होता है। यह दर्द इतना तेज होता है कि हाथों के हल्के स्पर्श से बहुत ही तेज झटका लगता है और मरीज के शरीर का वह हिस्सा कुछ देर के लिए सुन्न हो सकता है। इसकी वजह से शरीर के तंत्रिका तंत्र पर भी असर पड़ता है।

क्या हैं Trigeminal Neuralgia के लक्षण और कारण

हल्के स्पर्श से होने वाले इस दर्द के कुछ लक्षणों की बात करें तो इसमें एक तेज करेंट जैसा झटका लगता है, जिससे शरीर का वह हिस्सा सुन्न हो जाता है। Trigeminal Neuralgia में बेहोशी, दर्द और तेज करेंट की स्थिति पैदा हो सकती है।

कभी कभी इसमें इतना तेज दर्द होता है कि पेशेंट सुसाइड करने के बारे में भी सोचने लगता है। इसी कारण Trigeminal Neuralgia को सुसाइड डिजीज भी कहा जाता है। अधिकतर 45 से 50 साल की उम्र के बाद होने वाली इस बीमारी में ट्राइजेमिनल नसों पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है।

यह नसें चेहरे की स्किन और ब्रेन से जुड़ी रहती हैं और स्किन सेंसेशन को दिमाग तक पहुंचाने का काम करती हैं। इनके थोड़ा सा भी डैमेज होने पर तेज शॉर्ट सर्किट जैसा अनुभव होता है।

इसके अलावा कई बार यह बीमारी गंभीर चोट या एक्सीडेंट की वजह से भी हो जाती है। कई ऐसे केस मौजूद हैं जहां इस बीमारी को दवा, इंजेक्शन, रेडियोफ्रीक्वेंसी या सर्जरी के जरिए ठीक किया जा चुका है।

एक्सपर्ट डॉक्टरों के अनुसार Trigeminal Neuralgia ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन इसमें अचानक ही तेज दर्द होता है जो बर्दाश्त से बाहर होता है।

एवी मालफॉर्मेशन

Av malformation

AV Malformation हमारी रीढ़ की हड्डी और ब्रेन में होने वाली बीमारी है। इसमें धमनियों और नसों के बीच ब्लड सर्कुलेशन की समस्या के साथ साथ ऑक्सीजन के फ्लो में भी रुकावट होने लगती है। AVM की वजह से ब्लड सर्कुलेशन तेज और धीमे भी हो सकता है।

क्या है AV Malformation होने का लक्षण और कारण

लक्षणों की बात करें तो AVM ( AV Malformation ) में सिरदर्द, दौरा पड़ना, पीठ में दर्द का बने रहना प्रमुख लक्षण है। इसके अलावा एवीएम में माइग्रेन, शरीर में दर्द, बोलने में परेशानी, चक्कर आने की भी समस्या देखी जाती है।

AV Malformation में मरीज बहुत ज्यादा सोच विचार नहीं कर पाता। थोड़ी देर ही सोचने पर उसे सिरदर्द, उल्टी की समस्या होने लगती है। अगर मरीज दिमाग पर जोर देकर कुछ देर सोचने का काम करता भी है तो उसे दौरे पड़ने की संभावना होती है।

AVM में कभी कभी मरीज को इतनी कमजोरी महसूस होती है कि वह ठीक से चल भी नहीं पाता। अधिकतर मामलों में डॉक्टरों ने यह पाया है कि AV Malformation जन्मजात होता है। कुछ ही मामले ऐसे हैं जिनमें यह बीमारी जेनेटिक देखी गई है। ऐसे बहुत ही कम केस हैं जिनमें AVM के लक्षण जन्म के बाद देखे गए हो।

इस बीमारी से बचने के लिए सर्जरी, दवा का ही उपयोग किया जाता है। हालांकि डॉक्टर रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करने से बचते हैं क्योंकि इसमें जान जाने का खतरा होता है। एक उम्र के बाद AV Malformation में कोई दवा भी असर नहीं करती।

दर्द के बाद भी करते हैं काम

Salman khan reveals health issues

अपनी सेहत से जुड़े खुलासे के बाद सलमान खान ने बताया कि इतने दर्द के बाद भी उन्होंने कभी अपने काम से समझौता नहीं किया। अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए वे हर दिन कड़ी एक्सरसाइज करते हैं जिससे 50 साल की उम्र में भी सलमान खान काफी फिट नजर आते हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहे हैं The Family Man श्रीकांत तिवारी

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To