Salman khan Latest Firing News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाई गई हैं। आपको बता दें कि सलमान खान को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद ये बड़ी खबर सामने आई है।
Salman khan Latest Firing News: जानिए कब और कैसे हुआ हमला?
सलमान ख़ान के fans के लिए आज सुबह एक काफ़ी shocking खबर सामने आयी सलमान ख़ान के fans ने जैसे ही ये खबर सुनी वो भी आश्चर्य रह गये के आख़िर इतनी सिक्योरिटी के बीच आख़िर इतने पुलिस के बीच ऐसा कैसे हो गया दरअसल सलमान ख़ान के घर यानी की बांद्रा वाले घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियाँ चलने की खबर सामने आयी।
आपको बताते चले के ये घटना सुबह 4 बजे के क़रीब की बतायी जा रही हैं जब सलमान ख़ान अपने घर में आराम से सो रहे थे जब वो गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही मौजूद थे उस वक़्त सलमान ख़ान के घर के बाहर गोलियाँ चली तक़रीबन 4..5 बजे क़रीब ये सब मामला सामने आया जैसे ही खबर सामने आयी हैं पुलिस की फ़ॉरेंसिक टीम सलमान ख़ान के घर के बाहर मौके पे पहुची।
जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फ़ुटेज निकालकर अपने इन्वेस्टीगेशन स्टार्ट कर दी और उसके बाद कुछ वीडियोस भी सामने आयी जिसमे गन शॉर्ट्स क्लियरली दिखायी दे रहे हैं। आपको बता दे के ये गन शॉर्ट्स हवा में किए गये हैं इसके अलावा बात करे शूटर्स की तो बाइक पर सवार दो शूटर्स वहाँ आये थे जिसके बाद उन्होंने तक़रीबन 2..3 राउंड फायर की बदमासों ने हवायी फायरिंग की और फिर वो भाग गये इस घटना में फ़िलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं लेकिन पुलिस अपनी जाँच कर रही हैं ।
फ़िलहाल सलमान इस वक़्त बिलकुल ठीक हैं क्योंकि ये फायरिंग उनके घर के बाहर हुआ हैं । वही पुलिस ने भी अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं सीसीटीवी फुटेज में वीडियो देखने के बाद शूटर्स का पता लगाया जा रहा हैं शूटर्स कि शिनाख्त की जा रही हैं जल्द से जल्द उन्हें पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग शुरू हो चुकी हैं ।वही फायरिंग के बाद से सलमान ख़ान की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं ।
सलमान ख़ान को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियाँ।
आपको बता दें के सलमान ख़ान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी हैं और ये धमकी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से 2023 में सलमान ख़ान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से एक धमकी भरी ईमेल भेजा गया था और इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान ख़ान को जान से मारने की धमकी दी हैं ।
- ऐसे खतरनाक पौधे जो मांस खाकर रहते हैं ज़िंदा
- Best Tourist Places In Switzerland
- जानिये भारत की 7 सबसे ऊँची पर्वत की चोटियां जो विश्व भर में जानी जाती है
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।