Saiyaara Movie Box Office Collection: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। Saiyaara Movie बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही। एक तरफ जहाँ बड़े-बड़े सुपरस्टारों की बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए इतना क्रेज देखने को नहीं मिलता वहीं सैयारा के लिए जबरदस्त हाइप देखने मिली।
कल दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से ये फिल्म हाउसफुल रही और आज फिल्म का सिनेमाघरों में दूसरा दिन है और कलेक्शन में एक बार फिर से बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार कल यानी की 18 जुलाई को सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना एक दिन पूरा कंप्लीट कर लिया है और आज फिल्म का सिनेमाघरों में दूसरा दिन है तो आईए जानते हैं सैयारा फिल्म अपने दो दिनों में कितनी कमाई की।
Saiyaara Movie Box Office Collection: जाने सैयारा फिल्म के बारे में!
Saiyaara Movie की कहानी कृष कपूर (आहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दोनों मुंबई में रहते हैं। कृष एक प्रतिभाशाली गायक है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि वाणी एक आशावादी पत्रकार है जो अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। उनकी पहली मुलाकात एक बारिश की रात में होती है, जब कृष वाणी की डायरी ढूंढता है जिसमें उसके गीत लिखे होते हैं।
The impact of the trailer of Saiyaara on people is that people have become crazy about this film and want to see it
I’m also going to watch the film #Saiyaara with my 20 friends. Such films are made very rarely and I think this film will run till #War2 🔥pic.twitter.com/WUyZL1t5QK
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) July 17, 2025
ये दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन जब वाणी को अल्जाइमर रोग का पता चलता है, तो उनकी जिंदगी बदल जाती है और फिल्म एक भावनात्मक यात्रा में बदल जाती है। इस फिल्म में प्यार, संगीत और भावनात्मकता का सुंदर मिश्रण है, जो दर्शकों को हंसाता है, रुलाता है और सोचने पर मजबूर करता है।
सैयारा ने पहले दिन कितनी कमाई की है?
कल Saiyaara फिल्म का सिनेमाघरों में पहला दिन था यानी की फिल्म का फ्राइडे और ये फिल्म के नाम रहा 22 करोड़ का दिन ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपए करने में कामयाब रही और फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ 26 करोड़ 20 लाख रुपए का ओवरसीज से फिल्म ने 3 करोड रुपए कमाए और फिल्म की जो पहले दिन की वर्ल्ड वाइड ओपनिंग हुई है वो 29 करोड़ 20 लाख रुपए की है।
This is Unreal🤯🔥
The movie has clicked the audience especially among youth💣
Expect 25+ crores today✅🧨#AhaanPanday #MohitSuri #AneetPadda #Saiyaara pic.twitter.com/dIeII0sDdH— Patil Vishwajit (@_PatilVishwajit) July 19, 2025
आज फिल्म ‘Saiyaara’ का दूसरा दिन है यानी सैटरडे और कल के मुकाबले आज हम देखें तो ये आज फिल्म पूरी तरह से हाउसफुल है सुबह से ही और आज नाइट मे भी हाउसफुल रहेगी उम्मीद है कि ये आज अपने दूसरे दिन 25 करोड रुपए की कमाई कर सकती है। ये फिल्म अपने पहले दो दिनों में 47 करोड़ पूरे इंडिया से नेट कर रही है तो वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 60 करोड़ रुपए कर रहा है ।
इमेज सोर्स: Twitter
भारत ने किया अग्नि 4 का सफल परीक्षण
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।