TheRapidKhabar

Rules Changing From 1st April 2025- नए फाइनेंसियल ईयर अप्रैल 2025 से हो रहा है बड़ा बदलाव, बदलेंगे कई नियम

Rules Changing From 1st April 2025- नए फाइनेंसियल ईयर अप्रैल 2025 से हो रहा है बड़ा बदलाव, बदलेंगे कई नियम

Rules Changing From 1st April 2025

Rules Changing From 1st April 2025- मार्च एक ऐसा महीना है जब एक फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग होती है और सभी लोग साल भर के खर्चों आदि का हिसाब किताब करते हैं। टैक्स देने वालों के लिए मार्च का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

वहीं मार्च के बाद नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होती है। अप्रैल से शुरू होने वाले नए फाइनेंशियल ईयर में लोग अपने खर्चों को सीमित करने के लिए अलग अलग तरीके से बजट भी बनाते हैं।

Rules changing from 1st april 2025

साल 2025 में नए फाइनेंशियल ईयर अप्रैल से काफी कुछ बदलने वाला है। इनमें कुछ ऐसे भी नियम हैं जो आम आदमी की जेब के साथ साथ घरों की रसोई पर भी असर डाल सकते हैं।

आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 से कौन कौन से नियम बदल रहे हैं, जिनका असर मिडिल क्लास के साथ अन्य नागरिकों पर भी पड़ने वाला है।

Rules Changing From 1st April 2025- अप्रैल 2025 में बदल जायेंगे कुछ मुख्य नियम, जानें पूरी डिटेल

UPI ट्रांजेक्शन

Upi server down in india

NPCI ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहद अहम फैसला लिया है। इसके अनुसार 1 अप्रैल 2025 के बाद से NPCI उन सभी पुराने यूपीआई अकाउंट और ट्रांजेक्शन को बंद करने वाली है जो काफी लंबे समय से बंद या इनएक्टिव हैं।

इसलिए यदि आपका भी कोई ऐसा UPI अकाउंट है जिसका आप इस्तेमाल कभी कभी करते हैं तो ऐसे अकाउंट को तुरंत एक्टिव करा लीजिए या उसे अपने बैंक अकाउंट से (Rules Change From April 2025) अपडेट करा लीजिए।

अगर आप जल्द से जल्द अकाउंट अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको UPI से पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही NPCI फ्रॉड और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए पिछले 12 महीनों से इस्तेमाल ना होने वाले UPI अकाउंट को भी बंद कर सकती है।

इंटरेस्ट रेट में होगा बदलाव

Rules changing from 1st april 2025

भारत के कुछ प्रमुख बैंक अपनी सेविंग अकाउंट और FD के इंटरेस्ट रेट में बदलाव करने जा रहे हैं। यह चेंज 1 अप्रैल 2025 यानि नए फाइनेंशियल ईयर से लागू हो जायेगा।

जिन बैंकों के इंटरेस्ट रेट में परिवर्तन होगा, उनमें SBI, एचडीएफसी, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के अलावा IDBI Bank प्रमुख हैं। अप्रैल से लागू होने वाले नए इंटरेस्ट रेट को बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर चेक किया जा सकता है।

डीमैट अकाउंट की निगरानी हुई सख्त

10 most expensive stocks in india 2024

सेबी ने अप्रैल 2025 से सभी तरह के डीमैट अकाउंट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय किया है। इसमें नए डीमैट अकाउंट ओपन करने पर सही डॉक्यूमेंट जमा करने के साथ साथ पुराने डीमैट अकाउंट की केवाईसी और नॉमिनी को अपडेट करने को जरूरी बताया है।

सेबी के अनुसार जिन भी डीमैट अकाउंट के KYC को अपडेट नहीं किया जाएगा, ऐसे सभी अकाउंट को फ्रीज कर दिया (Rules Change From April 2025) जाएगा। बाद में पूरी तरह से वेरिफिकेशन के बाद ही फ्रीज हुए अकाउंट को चालू किया जा सकेगा।

इसके साथ ही पैन को आधार से लिंक करना कंपल्सरी कर दिया गया है। जिसका भी Pan और आधार लिंक नहीं है, उन्हें डिविडेंड मिलने में दिक्कत आ सकती है।

रखना होगा बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस

शहरों और गांवों में मौजूद कई प्रमुख बैंकों ने मिनिमम बैंक बैलेंस के नए नियमों को 1 अप्रैल से लागू करने की योजना बनाई है। इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट में मिनीमम बैलेंस को मेंटेन करना होगा।

कुछ बैंक इसकी समय सीमा को बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं। इसके लिए आपको अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर यह पता करना होगा कि क्या वास्तव में आपके बैंक ने मिनिमम बैलेंस को लेकर कोई बदलाव किया है (Rules Change From April 2025) या नहीं।

TDS पर मिल सकती है छूट

Rules changing from 1st march
Mutual funds

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए अप्रैल 2025 से एक नया नियम लागू हो रहा है। शेयर के बदले मिलने वाले डिविडेंड और म्यूचुअल फंड में TDS की लिमिट को पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने की घोषणा की गई है।

यह छूट पूरे फाइनेंसियल ईयर में एक बार ही मिलेगी। इससे टैक्स में बचत होने की संभावना है। इसके अलावा विदेशों में पढ़ रहे स्टूडेंट की फीस पर भी कुछ हद तक टीडीएस की छूट मिल सकती है।

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड में होगा बदलाव

New rule from 1 september 2024

1 अप्रैल 2025 से कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड में नए नियम लागू (Rules Change From April 2025) होने जा रहे हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट्स कम मिलने वाले हैं।

SBI के सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड में कई रिवॉर्ड पॉइंट्स जहां 10 गुना मिलते थे, वे अप्रैल से 5 गुना ही मिलेंगे। वहीं HDFC और IDBI बैंक के क्रेडिट कार्ड में भी रिवॉर्ड बेनिफिट कम हो जाएगा।

GST के नियम में होगा परिवर्तन

Rules changes from 1st january 2025

अप्रैल 2025 से GST के भी कुछ नियमों में बदलाव हो सकता है। इसमें जिन भी व्यापारियों का टर्न ओवर 10 करोड़ या उससे अधिक का है, उन्हें एक महीने के अंदर ही पोर्टल पर ई-इनवॉइस को अपलोड करना पड़ेगा।

पहले इसे सिर्फ 100 करोड़ से ऊपर के टर्न ओवर के लिए ही जरूरी किया गया था। अप्रैल से लागू इस नए नियम से सरकार की GST से होने वाली आमदनी बढ़ सकती है।

⇒ GST Portal

एटीम विथड्राल चार्जेज

नए फाइनेंशियल ईयर यानी 1 अप्रैल से कई बैंक अपने एटीम चार्जेज में बदलाव कर रहे हैं। अप्रैल 2025 से कुछ बैंकों के एटीम के जरिए दूसरे बैंक के एटीम से पैसे निकालने की लिमिट कम कर दी गई है।

इसके अलावा दूसरे बैंकों से एक महीने में सिर्फ 3 बार ही बिना चार्जेज के पैसे निकाल सकेंगे। 3 बार एटीम विथड्राल करने के बाद आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। विथड्राल अमाउंट को भी 3 रुपए बढ़ा दिया गया है, जो 1 अप्रैल से लागू हो जायेगा।

LPG सिलेंडर की बाद सकती है कीमत

देखा जाय तो पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने ही गैस की कीमतों का रिव्यू करके उसमें बदलाव करती हैं। अप्रैल में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा।

Rules changing from 1st march

इसका सीधा असर मिडिल क्लास के किचेन और आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। हालांकि यह तो अब रिव्यू के बाद ही पता चल पायेगा कि पेट्रोलियम कंपनियां प्राइस को बढ़ाती हैं या कम करती है।

इन प्रमुख नियमों में तो अप्रैल में बदलाव होगा ही, इसके अलावा कुछ और भी नियम अप्रैल से बदल जायेंगे। इनमें नए टैक्स रिजिम ( टैक्स में छूट ) के साथ साथ पॉजिटिव पे सिस्टम और बैंकिंग में एआई का इस्तेमाल करने की बात भी की जा रही है। इससे बैंकिंग सिस्टम और भी मजबूत होगा। लोग फ्रॉड से बच सकेंगे।


इमेज क्रेडिट: Freepik

एवोकाडो के 7 अद्भुत लाभ जो आपको स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने में मदद करेंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल