Rules Change from August 2025- सरकार द्वारा हर महीने फाइनेंशियल नियमों में बदलाव किया जाता है। जुलाई में ट्रेन टिकट में बदलाव के साथ कुछ नियमों में भी परिवर्तन हुआ था। अब अगस्त 2025 में भी कई नियमों में बदलाव हो रहा है।
इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। कुछ नियम तो ऐसे हैं जो हमारे पेमेंट करने के तरीके में भी बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं अगस्त 2025 से किन नियमों में क्या बदलाव होगा।
Rules Change from August 2025- अगस्त में यूपीआई के अलावा इन नियमों में भी होगा बदलाव
CNG – PNG की कीमत में परिवर्तन
तेल कंपनियां हर महीने ही पैट्रोल डीजल के दामों को रिवाइज करती रहती हैं। कंपनियां हर 3 से 4 महीने के दौरान सीएनजी और PNG के दामों को भी जरूरत के मुताबिक कम ज्यादा करती है। पिछली बार अप्रैल में CNG – PNG के दामों में परिवर्तन होने के कारण इस बार अगस्त में कीमत कम या ज्यादा होने की संभावना है।
क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस में बदलाव
अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय स्टेट बैंक अपने कई पॉपुलर क्रेडिट कार्ड पर फ्री एयर इंश्योरेंस कवर को बंद कर रहा है। ये इंश्योरेंस कवर 50 लाख से 1 करोड़ का जीवन बीमा देता था।
SBI के अलावा यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के कई कार्ड्स पर यह सेवा मिलती थी। अगस्त महीने से एयर इंश्योरेंस की सर्विस बंद हो रही है।
UPI में होगा बड़ा बदलाव
UPI नियमों में बड़ा बदलाव: 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे नए नियम, जानें क्या होगा असर#UPI | #NewRules pic.twitter.com/flD9wBVuCO
— NDTV India (@ndtvindia) July 28, 2025
अगर आप भी ऑनलाइन ज्यादा पेमेंट करते हैं तो अब सावधान होने की जरूरत है। 1 अगस्त से UPI यूजर्स के लिए कई नए नियम लागू हो रहे हैं। इनमें बैलेंस चेक करना, ऑटो पे लिमिट, फेल ट्रांजेक्शन को चेक करने पर लिमिटेशन जैसे नियम शामिल हैं।
NPCI के मुताबिक 1 अगस्त से गूगलपे, फोनपे और पेटीएम जैसे UPI ऐप्स से बैलेंस को एक दिन में सिर्फ 50 बार ही चेक किया जा सकेगा। बिल पेमेंट के लिए ऑटो पे इनेबल होने पर एक फिक्स समय में ही अमाउंट कटेगा। ऑटो पे के लिए NPCI ने रात 9:30 से सुबह 10 बजे के पहले का टाइम फिक्स किया है। दिन में ऑटो पे की सर्विस पर रोक लगेगी।
NPCI के मुताबिक UPI यूजर्स इतने ऑटो पे का यूज कर रहे हैं कि उससे सर्वर पर एक्स्ट्रा लोड बढ़ गया है। इसको बैलेंस करने के लिए ही यह लिमिट लगाई गई है। साथ ही फोन नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट को एक दिन में सिर्फ 25 बार ही चेक किया जा सकेगा।
🧵 New UPI Rules from August 1: Here’s How It Affects YOU ⚠️
India’s most loved payment system is changing. NPCI is rolling out strict UPI guidelines from August 1, 2025 to prevent system crashes and overuse.
Here’s a breakdown of what’s changing — and how YOU are impacted 👇… pic.twitter.com/jPGXfNmxaz
— sandeep jaiswal (@sandeepAnalyst) July 26, 2025
इसके अलावा फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस सिर्फ 3 बार ही चेक किया जा सकेगा। इनके बीच कम से कम 90 सेकंड का गैप होना 1 अगस्त से अनिवार्य कर दिया जाएगा।
LPG की कीमत में हो सकता है बदलाव
अगस्त महीने से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। पेट्रोलियम कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी कर सकती हैं। हालांकि जुलाई में ही कमर्शियल गैस के दामों में लगभग 60 रूपये की कमी की गई थी। इसके बावजूद अगस्त के महीने में भी गैस की कीमतों में कमी हो सकती है।
ATF की कीमतों में बदलाव
ATF यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दामों में भी अगस्त में परिवर्तन हो सकता है। ATF (एयर टर्बाइन फ्यूल) के दामों में बदलाव की वजह से फ्लाइट की टिकट के दामों पर सीधा असर देखने को मिलता है।
अगस्त में ATF की कीमत घटने या बढ़ने पर हवाई टिकट के दाम सस्ते या महंगे हो सकते हैं। इसलिए यदि आप ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने बजट को ध्यान में रखें।
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक अगस्त में बैंकों की 16 छुट्टियां फिक्स हैं। इनमें अलग अलग जगहों के त्यौहार की छुट्टियां शामिल नहीं हैं। अगस्त से होने वाले इन बदलावों का असर आम आदमी के साथ टूरिस्टों पर भी पड़ने वाला है।
इमेज क्रेडिट: Freepik
देवघर में भीषण सड़क हादसा, कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।