TheRapidKhabar

Rule Change From May 2025- मई से लागू हो रहे हैं नए नियम, जानें आम आदमी पर कितना पड़ेगा असर

Rule Change From May 2025- मई से लागू हो रहे हैं नए नियम, जानें आम आदमी पर कितना पड़ेगा असर

Rule Change From May 2025

Rule Change From May 2025-नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही अब इसका पहला महीना अप्रैल बीत रहा है। मई की शुरुआत के साथ ही कई नियम बदलने वाले हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।

मई में बदलने वाले कुछ नियमों से हम सभी को फायदा भी होने वाला है। ऐसे में यह जानकारी होना बहुत जरूरी है कि मई से कौन कौन से नियमों में परिवर्तन होने वाला है। आइए जानते हैं कि मई के महीने से कौन से नियम (New Rules From May) लागू होने वाले हैं और इसका आम नागरिकों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

Rule change from may 2025

Rule Change From May- मई से लागू हो रहे हैं नए नियम

रेलवे टिकट में होगा बड़ा बदलाव

गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में लोग घूमना पसंद करते हैं। हालांकि ट्रेन से घूमने वालों के लिए भारतीय रेल ने टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है। मई से लागू हो रहे इस नियम के अनुसार अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट वाले लोगों को यात्रा करने की छूट नहीं मिलेगी।

Rule change from may 2025

वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। ट्रेन टिकट को लेकर वैसे ही मारामारी चलती रहती है, जो गर्मी की छुट्टियों में बढ़ जाती है। ऐसे में यदि आप भी कहीं घूमने का मन (New Rule Change From May) बना रहे हैं तो ट्रेन टिकट कन्फर्म जरूर करा लें। इससे यात्रा के समय होने वाली परेशानी से बच सकते हैं।

एटीम पर ज्यादा चार्ज

Rule change from may 2025

आरबीआई ने एटीम से कैश निकालने पर लगने वाले ट्रांजेक्शन चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है। यदि आप कभी भी जरूरत पड़ने पर ATM जाकर कैश निकाल लेते हैं तो 1 मई के बाद से आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। RBI ने अलग अलग बैंकों को एटीम ट्रांजेक्शन चार्ज के बारे में जानकारी दे दी है।

वर्तमान में सभी बैंक अपने कस्टमर को हर महीने 5 फ्री एटीम ट्रांजेक्शन की सुविधा देते हैं। फ्री लिमिट के बाद भी एटीम से पैसे निकालने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है। इस एक्स्ट्रा चार्ज को मई के महीने से (New Rule Change From May) और बढ़ाया जा रहा है। इन नियमों को सभी प्रमुख बैंकों के साथ ही HDFC Bank, पीएनबी, IndsInd Bank पर भी लागू किया गया है।

बदल सकते हैं एलपीजी के दाम

Rules changing from 1st march

अप्रैल में ही एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। हर महीने रिवाइज होने वाले एलपीजी के दामों में मई में भी बदलाव हो सकता है। अब एलपीजी के दाम बढ़ेंगे या कम होंगे, ये बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों पर निर्भर है। समय समय पर कामर्शियल गैस के दाम बढ़ते रहते हैं जिसकी वजह से होटल, रेस्टोरेंट के बिजनेस पर सीधा असर पड़ता है।

बदल जाएगा एफडी का इंटरेस्ट रेट

Rule change from may 2025

2025 में RBI ने दो बार अपने रेपो रेट में कटौती की है। इसका असर बैंकों में मिलने वाले इंटरेस्ट रेट पर भी हुआ है। रेपो रेट कम होने के बाद से कई बैंकों ने अपने एफडी और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को कम (New Rules From May) भी किया है।

मई में एफडी पर इंटरेस्ट रेट और भी कम हो सकता है। इससे ग्राहकों को लोन पर कम इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा। एफडी और सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट कम होने का सबसे ज्यादा असर आम नागरिकों को होने वाला है।

ग्रामीण बैंकों का होगा विलय

Rules changing from 1st april 2025

भारत के अलग अलग राज्यों में हजारों ग्रामीण बैंक मौजूद हैं। इन सभी बैंकों को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाने की योजना है। ग्रामीण बैंकों को “एक राज्य एक आरआरबी” (Regional Rural Bank) के अंतर्गत लाने की योजना पर मई से काम शुरू कर दिया जाएगा।

अभी फिलहाल इस योजना को भारत के 11 राज्यों में ही लागू किया जाएगा। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं।


इमेज सोर्स: Freepik

मई के महीने में आने वाली पांच जबरदस्त फिल्में

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To