Rudraprayag Helicopter Crash News- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रविवार सुबह एक भयंकर हादसा हो गया हो। केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस आ रहा हेलीकॉप्टर सुबह 5:30 बजे के लगभग गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया।
Rudraprayag Helicopter Crash News-केदारनाथ से वापस आ रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
हेलीकॉप्टर के उड़े परखच्चे
केदारनाथ से वापस आ रहा हेलीकॉप्टर इतनी बुरी तरह से क्रैश हुआ कि उसमें सवार पायलट सहित 7 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।
राहत कार्य में लगी है टीम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना मिलने पर गहरा दुःख जताया है। वहीं एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। जिस जगह पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां से सभी की डेड बॉडी को निकाल लिया गया है।
लेकिन बुरी तरह से जलने के कारण उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। लिस्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के दो परिवार यात्रा कर रहे थे। सभी का DNA टेस्ट करने के बाद ही शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।
रुद्रप्रयाग में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पीड़ादायक हादसे में दिवंगत जनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।… pic.twitter.com/LaD7M1Gb4D
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2025
किस कंपनी का था हेलीकॉप्टर
आपको बता दें कि हर साल केदारनाथ की यात्रा शुरू होते यात्रियों की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा चलाई जाती है। इसके लिए पवन हंस, हिमालयन हेली, आर्यन हेली सर्विसेज, एरो एविएशन के हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को पहाड़ों के बीच से बाबा केदार के दर्शन कराने के लिए ले जाते हैं। रविवार 15 जून की सुबह जिस कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है।
खराब मौसम की वजह से हुआ क्रैश
#HelicopterCrash – #Uttarakhand
Tragic, 7 people were killed as the chopper flying them from the #Kedarnath temple to Guptkashi, crashed in a forest, between Gaurikund and Sonprayag in Uttarakhand.
The seven victims in the Aryan Aviation Helicopter crash included the pilot, at… pic.twitter.com/ZgvUb4NDvW
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 15, 2025
जैसे ही हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना प्रशासन को मिली, तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन बचाव दल के पहुंचने से पहले ही हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ चुके थे और सभी श्रद्धालुओं के शव बुरी तरह से जल गए थे।
स्थानीय निवासियों के अनुसार जब हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, उस समय गौरीकुंड के पास का मौसम काफी खराब हो गया था। शुरुआती जांच में भी इसी बात के संकेत मिले है।
उड़ान पर रोक
फिलहाल केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग अस्थाई तौर पर रोक दी गई है। साथ ही इस दुर्घटना की जांच के आदेश भी सरकार ने दे दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सभी प्रकार की उड़ानों से पहले मौसम की जानकारी और हेलीकॉप्टर की जांच जैसे कड़े नियम लागू करने का निर्देश दिया है।
AAIB के साथ जांच में जुटी डीडीसीए
🚨
On Sunday, June 15, 2025, a helicopter operated by Aryan Aviation crashed near Gaurikund in Uttarakhand’s Rudraprayag district while flying from Kedarnath to Guptkashi. All seven people on board, including the pilot and a child, were killed. The crash occurred due to poor… pic.twitter.com/2yib0X0MX7
— The Tradesman (@The_Tradesman1) June 15, 2025
उत्तराखंड में इस तरह की कई हेलीकॉप्टर क्रैश की दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें सैकड़ों लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन सबके बाद अब एएआईबी (Aircraft Accident Investigation Bureau) के साथ डीडीसीए भी जांच में जुट गया है।
अभी एक दिन पहले ही गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना हुई है, जिसमें 260 से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं। उसके बाद अब उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश से हवाई यात्रा पर असर पड़ने की संभावना है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण ही जांच के साथ खड़े नियम बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इमेज सोर्स: Twitter
कैंची धाम मेला शुरू, सुबह से ही उमड़ रही भक्तों की भीड़
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।