Rolls Royce Spectre 2024
जहां कार कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना शुरू कर दिया है, वहीं ब्रिटिश फेमस लक्ज़री ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने भी अपना कदम रख दिया है। हाल ही में भारत में लॉंच हुई Rolls Royce Spectre आये दिन चर्चा में है। यह अब तक ही सबसे महँगी इलेक्ट्रिक कार लॉंच की गई है और हो भी क्यों ना आख़िर यह दुनिया के लक्ज़ीरियस निर्माता कंपनी ने लॉंच की है। हर कार लवर की ड्रीम कार Rolls Royce होती है और इस लक्ज़री गाड़ी को हर कार लवर एक बार ज़रूर एक्सपीरियंस करना चाहता है। आज हम इस पोस्ट में 2024 में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे महँगी इलेक्ट्रिक कार के विषय में बात करेंगे।
Rolls Royce Spectre 2024: डिज़ाइन और फ़ीचर्स
आजकल जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल का है और अब जाने–माने सुपर लग्जरी कर कंपनी ने भी अपना इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया है। रोल्स रॉयस की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है, बात करें यदि डिजाइन की तो Rolls Royce spectre का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इसके फ्रंट में सबसे बड़ी ग्रिल दी गई है जो इसे एक स्मूद लुक देता है। अगर इसके overall लुक की बात करे तो यह बाकी रोल्स रॉयस की तरह ही आइकॉनिक लुक देता है।
जहां तक रोल्स रॉयस स्पेक्टर की फीचर्स की बात करे तो इसकी length 5.47 मीटर की है और वजन लगभग 3 टन है।
अगर इसके व्हील्स की बात करे तो यह 23 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जो अब तक की सबसे बड़ी व्हील्स है बाकी रोल्स रॉयस कारों के मुकाबले।
यह महज 4.5 सेकंड में 0- 100 kmph की स्पीड पकड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
बाकी फीचर्स:
Top- Speed : 250 kmph
Battery: 120 kwh जो कि 500km तक की रेंज ऑफर करती है।
Rolls-Royce Spectre 2024: इंटीरियर डिजाइन और कीमत।
अगर इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करे तो इसमें भी सेल्फ–कस्टमाइजेसन के ऑप्शन दिए हैं हालांकि इसमें रूफ स्टार लाइटिंग के साथ साथ डोर में भी स्टार लाइट्स लगाई गई हैं जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाती हैं। Click Here>
आइए अब बात करते है इसके कीमत की:
दो डोर्स के साथ डिजाइन की गई इस Rolls Royce Spectre इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत लगभग 7.5 करोड़ (ex- showroom price) रूपए रखी गई हैं।
बता दें इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए आपको pre-booking करनी पड़ती है जिसके 1 साल बाद आपको डिलीवर की जाती है। Rolls-Royce Spectre लॉन्च होने एक वर्ष पहले ही इसकी 300 units की pre-booking कर दी गई थी।
Check it on It’s Official Website: https://www.rolls-roycemotorcars.com/en_GB/showroom/spectre.html
All Image Credit Goes To: Carwale
और पढ़े: Top 10 Largest Cricket Stadium in The World: दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम
लेटेस्ट पोस्ट्स: जानिए Adah Sharma की फिल्म ‘Bastar-The Naxal Story’ के बारे में
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।