Rohit Sharma Retirement From Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Rohit Sharma Retirement) की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय रोहित ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक भावुक संदेश साझा करते हुए अपने 16 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। यह फैसला इंग्लैंड के आगामी दौरे से ठीक पहले आया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।
Rohit Sharma Retirement From Test: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिये रोहित शर्मा का टेस्ट सफर।
रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने कुल 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4,301 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 40.57 रहा, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
Another Indian legend took retirement today without a graceful farewell like James Anderson. That saying goes right here, “Money can’t buy you Class”.
I hope Rohit Sharma gets a proper farewell in ODIs atleast like this for his contribution for India❤️pic.twitter.com/lWUPFbH9nP
— Rajiv (@Rajiv1841) May 7, 2025
हालांकि, पिछले एक साल में उनका फॉर्म गिरावट पर था और उन्होंने 15 पारियों में केवल एक बार 30 से ज़्यादा रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में अंतिम कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे थे।
कप्तानी का सफर
रोहित ने विराट कोहली के बाद 2022 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 12 में जीत मिली, 8 में हार और 4 ड्रॉ रहे। उन्होंने टीम को कई मुश्किल हालातों से बाहर निकाला और घरेलू सीरीज़ में कई यादगार जीत दिलाईं।
Emotional Instagram post by Tilak Varma for Rohit Sharma 💔#RohitSharma #IPL2025 #Rohit #RohitSharma𓃵 #RohitSharmaRetirement pic.twitter.com/WbkYzuwxuI
— RO_KO fanclub🏏 (@MohammadFa83199) May 7, 2025
हालांकि, विदेशी दौरों पर टीम का प्रदर्शन मिश्रित रहा और हाल के समय में टीम की अस्थिरता को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
रोहित का बयान
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रोहित ने लिखा:
“टेस्ट क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया – धैर्य, संघर्ष, और जुनून। इस मंच ने मुझे एक क्रिकेटर ही नहीं, एक बेहतर इंसान भी बनाया। अब समय आ गया है कि मैं इस खूबसूरत सफर को यहीं विराम दूं। मैं अपने साथियों, कोचों, फैंस और पूरे देश का धन्यवाद करता हूं।”
A heartbreaking coincidence. 💔
The uncanny similarities between the retirements of MS Dhoni and Rohit Sharma! 😳#TestCricket #RohitSharma #MSDhoni pic.twitter.com/zEZsubObUm
— Sportskeeda (@Sportskeeda) May 7, 2025
रोहित ने यह साफ किया है कि वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे और 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा रखते हैं। वह पहले ही T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतकर विदाई ली थी।
कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान?
अब जब रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, टीम इंडिया के लिए नए टेस्ट कप्तान की तलाश शुरू हो गई है। उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन उनकी तेज गेंदबाज की भूमिका के चलते उन पर पहले ही काफी भार है। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी एक संभावित उम्मीदवार हैं, जिन्होंने आईपीएल में कप्तानी का अनुभव हासिल किया है।
वहीं, बीसीसीआई ने भी रोहित के संन्यास पर बयान जारी करते हुए कहा:
“रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने टीम को स्थिरता, नेतृत्व और प्रेरणा दी। उनके बिना टेस्ट ड्रेसिंग रूम अधूरा लगेगा।”
🚨 BCCI wants Rohit Sharma to play till 2028 LA Olympics. BCCI wants Rohit to come out of T20 retirement for LA Olympics.
The Face Of World Cricket 🐐 pic.twitter.com/rIbV7hPH4S
— Amein_45 (@Aameen_Neyari) April 24, 2025
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Rohit Sharma Retirement) ने भारतीय क्रिकेट में एक युग को विराम दे दिया है। उनकी बल्लेबाजी शैली, कप्तानी और मैदान पर शांत नेतृत्व को आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा। अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि कौन उनकी जगह भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनता है और टीम किस दिशा में आगे बढ़ती है।
इमेज सोर्स: Twitter
ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर में विस्फोट, भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में धमाके से पूरे इलाके में दहशत!

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।