TheRapidKhabar

Road Accident In Yamuna Expressway: अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, 15 से ज्यादा लोग घायल

Road Accident In Yamuna Expressway: अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, 15 से ज्यादा लोग घायल

Road Accident In Yamuna Expressway

Road Accident In Yamuna Expressway: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में घने कोहरे के बीच गाड़ी लेकर सड़कों पर चलना काफी चुनौती भरा काम है। ठंड के मौसम में कोहरे के बीच तेज स्पीड से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में हमें सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए।

इसी बीच खबर मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत होने की भी खबर मिल रही है।

Road Accident In Yamuna Expressway: अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट

Road accident in yamuna expressway

कहां हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया। एक ट्रक और डबल डेकर बस में टक्कर की वजह से 5 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना बुधवार रात की है।

मच गई चीख पुकार

बस और ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का एक साइड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगो की चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के अलावा पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Road accident in yamuna expressway

आजमगढ़ जा रही थी बस

Road Accident In Yamuna Expressway: प्राप्त जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से यूपी के आजमगढ़ जा रही थी। अलीगढ़ एक्सप्रेस वे पर बस कांच की बोतलों से भरी ट्रक से जा टकराई। जिसके कारण यह हादसा हो गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

एक्सप्रेस वे पर लग गया था जाम

इस भयानक एक्सीडेंट के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया। एक्सीडेंट की वजह से ट्रक में भरे बोतलों के टुकड़े सड़कों पर फैल गए थे। जिसे साफ करवाने में पुलिस को कई घंटे लग गए। काफी देर के जाम के बाद एक्सप्रेस वे से अन्य वाहन निकल पाए। (Road Accident In Yamuna Expressway)

सीएम योगी जी ने दिए निर्देश

अलीगढ़ सड़क एक्सीडेंट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के निर्देश देते हुए सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।


घटना की जांच के भी आदेश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। साथ ही ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से या तेज स्पीड की वजह से होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए समुचित उपाय करने को भी कहा है।


इमेज सोर्स: Twitter 

शादी के इतने सालों बाद अलग हो गए ए आर रहमान और सायरा बानू

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To