TheRapidKhabar

Rituraj Singh Died: अभिनेता ऋतुराज सिंह का हुआ निधन।

Rituraj Singh Died: अभिनेता ऋतुराज सिंह का हुआ निधन।

Rituraj Singh Died

Rituraj Singh Died: मुंबई में देर रात हुआ टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन।टीवी और फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का देर रात कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। उन्होंने 59 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

खबरों के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके चलते देर रात उनका निधन हो गया। उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी थी।

Rituraj singh died

Image Credit: iwmbuzz

बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। 20 फरवरी 2024 को कार्डियक अरेस्ट से एक्टर की मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक फैल गया है।

एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन की खबर से फैंस भी दुखी हैं।

Rituraj Singh Died: जानिए एक्टर ऋतुराज को क्या थी बीमारी?

Rituraj singh died

Image Credit: filmibeat

Rituraj Singh Died: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। कल रात कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया। एक्टर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। 59 साल के ऋतुराज सिंह पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

एक्टर ठीक भी हो गए थे लेकिन तभी अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जिंदगी छीन ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज सिंह पैंक्रियाज की समस्या से पीड़ित थे, जिसके इलाज के लिए उन्हें कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, डिस्चार्ज होने के बाद वह घर लौट आए।

इसके बाद 19 फरवरी को ऋतुराज सिंह को कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई। ऋतुराज सिंह के करीबी दोस्त अमित पहल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। कुछ दिन पहले उन्हें पैनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह घर लौट आए जहां कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।

जानिए ऋतुराज सिंह के करियर के बारे में।

Rituraj Singh Died: ऋतुराज सिंह का टीवी इंडस्ट्री में लंबा करियर रहा है। आखिरी बार एक्टर रूपाली गांगुली के हिट ड्रामा सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आए थे। शो में उन्होंने यशपाल की भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा ऋतुराज सिंह अपनी बात ,ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, आहट, अदालत, दिया और बाती जैसे तमाम हिट शो में काम कर चुके हैं।

Rituraj singh died

Image Source: Internet

ऋतुराज सिंह ने कई फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर बद्रीनाथ दुल्हनिया के भी हिस्सा में रह चुके हैं। आखिरी फिल्म उनकी यारियां-2 थी बीते साल रिलीज हुई थी ऋतुराज कई वेब सीरीज में भी हिस्सा लिया है।

इनमें से हे प्रभु , अभय, क्रिमिनल ऐसे तमाम सीरीज में एक्टर हिस्सा ले चुके हैं OTT पर आख़िरी बार रोहित सेट्टी की वैब सीरीज इंडिया पुलिस फोर्स में नज़र आए थे।

जानिए Pancreatitis की समस्या के बारे में और उसके क्या लक्षण होते है।

Rituraj singh died

Image Credit: Freepik

अग्न्याशय हमारे शरीर की महत्वपूर्ण और बड़ी ग्रंथियों में से एक है जो छोटी आंत के ऊपर की तरफ स्थित होती है। अग्न्याशय शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पाचन एंजाइमों का उत्पादन करता है जो हमारी पाचन प्रक्रिया में मदद करते हैं।

अग्नाशयशोथ दो प्रकार के होते हैं, तीव्र और जीर्ण। तीव्र अग्नाशयशोथ में आपके अग्न्याशय में अचानक सूजन आ जाती है, जिसे उपचार के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। लेकिन क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस तब होता है जब कोई व्यक्ति लंबे समय से अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रहा हो।

पैनक्रियाटाइटिस दो प्रकार के होते हैं।

1.एक्यूट पैनक्रियाटाइटिस –

Rituraj Singh Died: एक्यूट पैनक्रियाटाइटिस में व्यक्ति के अग्न्याशय में अचानक सूजन आ जाती है। पेट में हल्की-हल्की तकलीफ कुछ दिनों तक बनी रहती है कुछ गंभीर मामलों में जानलेवा और खतरनाक बीमारियाँ भी हो सकती हैं इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें बल्कि ज्यादातर मामलों में ज्यादातर मरीज ठीक हो जाते हैं एक्यूट पैनक्रियाटाइटिस में रोगी के पेट के ऊपरी हिस्से में अचानक और धीरे-धीरे दर्द शुरू हो सकता है, जो पीठ की ओर भी फैल सकता है और दर्द कुछ दिनों तक बना रह सकता है। इसके अलावा कुछ लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं.

  • पेट में सूजन ।
  • बुखार और ठंड लगना।
  • पेट में और पीठ में दर्द ।
  • खाने के बाद दर्द का बढ़ जाना।
  • जी मिचलाना और उल्टी आना।

2. क्रॉनिक पैनक्रियाटाइटिस –

Rituraj Singh Died:  क्रॉनिक पैनक्रियाटाइटिस अधिकांश लोग क्रॉनिक पैनक्रियाटाइटिस से पीड़ित हैं जो पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस होता है हालाकि कुछ लोगो को इसका बिलकुल भी दर्द नहीं होता हैं ।इसमें अन्य कुछ लक्षण भी शामिल हैं ।

  • दस्त।
  • जी मिचलाना।
  • चिकना दुर्गंधयुक्त मल का होना ।
  • उल्टी करना आदि।

 


इसे भी देखें: 10 Amazing Facts About Money Plant: मनी प्लांट के बारे में 10 अमेजिंग फैक्ट्स

लेटेस्ट पोस्ट: UP means Development and Progress, हजारों योजनाओं का शिलान्यास

हेल्थ से जुडी पोस्ट को हेल्थ ब्लॉग पर पढ़ें –  https://www.thedailyhealthlines.com/

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल