Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: कंप्यूटर ग्राफिक्स और गेमिंग की दुनिया में बेहद पॉपुलर कंपनी Nvidia के सीईओ भारत दौरे पर हैं। अपनी भारत यात्रा में उन्होंने कई टेक कंपनियों के फाउंडर से मुलाकात की।
इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने भी एक दूसरे से मुलाकात की। इस मुलाकात में एनवीडिया के सीईओ ने रिलायंस के साथ मिलकर भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर भी बात की। आने वाले समय में भारत में AI हब बनाने पर दोनों कंपनियां एक दूसरे की मदद करने को तैयार हैं।
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: Nvidia और रिलायंस की मदद से भारत में डेवलप होगा एआई इंफ़्रा
कैसे बनेगा एआई हब
कंप्यूटर गेमिंग में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स कार्ड और चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia भारत में अपना व्यापार बढ़ाने के लिए ही यहां AI हब डेवलप करने पर कई कंपनियों से बात कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्री के साथ उनकी डील होने की पूरी संभावना है।
View this post on Instagram
Nvidia सीईओ ने की तारीफ
Nvidia के सीईओ जेन्सेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में कंप्यूटर गेमिंग इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा वर्तमान में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट भारत में ही मौजूद हैं, जो एक बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बहुत ही लाभकारी है।
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: उन्होंने कहा कि अगर यहां पर एआई इंफ्रा को डेवलप किया जाय तो बाहर से कुछ लाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में भारत में वह सारी सुविधाएं हैं जिससे यहां इंफ्रा डेवलप भी हो सकता है और यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
रिलायंस के साथ हुई है डील
Nvidia के सीईओ के साथ बात चीत में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अब समय तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ जा रहा है। ऐसे में भारत में भी ऐसे इंफ्रा को डेवलप करने की जरूरत है जो टेक्नोलॉजी में दुनिया के साथ कदम से कदम मिला सके।
वर्तमान में जियो के पास सबसे अधिक यूजर का डेटा मौजूद है। अब इसका इस्तेमाल बेहतर भविष्य के लिए एक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत में AI के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है Nvidia
ताइवान में जन्मे जेन्सेन हुआंग ने 1993 में कंपनी की स्थापना की। धीरे धीरे Nvidia ने कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स चिप को बनाना शुरू किया। अपने पावरफुल ग्राफिक्स चिप के कारण ही यह गेमिंग इंडस्ट्री में हर गेमर की पहली पसंद है। (Reliance and Nvidia Partner for AI Infra)
ग्राफिक्स चिप के साथ साथ Nvidia कंपनी ने कई देशों में बड़े बड़े डेटा सेंटर भी खोले हैं। इसके अलावा कंपनी अब ग्राफिक्स में एआई को भी यूज कर रही है। इससे चिप और भी ज्यादा पॉवरफुल हो गई है।
View this post on Instagram
लेटेस्ट टेक्नीक का हो रहा इस्तेमाल
सीईओ जेन्सेन के अनुसार कंपनी अब अपने ग्राफिक्स और अन्य सेंसर्स में एआई और मशीन लर्निंग जैसी लेटेस्ट टेक्नीक का इस्तेमाल कर रही है। इससे चिप ज्यादा पॉवरफुल और एफिशिएंट हो गई है।
दूसरी सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनी
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: माइक्रोसॉफ्ट के बाद एनवीडिया दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। इसने एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान में Nvidia का मार्केट कैप लगभग 250 लाख करोड़ का है।
वहीं पहले नंबर पर रहने वाली माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप लगभग 260 लाख करोड़ का है। जिस तेजी से एनवीडिया पूरे विश्व में काम कर रही है, जल्द ही यह वैल्युएशन के मामले में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ सकती है।
कई टेक कंपनियों के साथ कर रही है काम
सीईओ जेन्सेन हुआंग ने इंटरव्यू में बताया कि कंपनी भारत में कई बड़े टेक कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इनमें इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप की टीसीएस के अलावा विप्रो जैसी कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों का मेन फोकस भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना है।
इमेज सोर्स: Twitter
सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की याद में गूगल ने बनाया डूडल
कब मनाएं दीवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर जानें सही तारीख और पूजा विधि के बारे में
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।