TheRapidKhabar

RBI stops IIFL Finance: जानें मुख्य वजह

RBI stops IIFL Finance: जानें मुख्य वजह

RBI stops IIFL Finance

RBI stops IIFL Finance: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 मार्च दिन सोमवार को IIFL फाइनेंस के खिलाफ एक कठोर कार्रवाई करते हुए इस कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार के गोल्ड लोन को तुरंत प्रभाव से रोकने को कहा है। RBI ने IIFL फाइनेंस के ऊपर ऐसा फैसला क्यों लिया, ये जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

Rbi stops iifl finance-iifl_finance

इमेज क्रेडिट: freepikऔर इंटरनेट मीडिया

RBI stops IIFL Finance: जानें मुख्य वजह

Press Release:

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, RBI ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा के आधार पर ही IIFL फाइनेंस लिमिटेड को गोल्ड लोन पर काम बंद करने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने ये फैसला IIFL फाइनेंस की मार्च 2023 तक विस्तार से जांच करने के बाद लिया है।

RBI के अनुसार ये फैसला सभी ग्राहकों के हित में लिया गया है। अभी फिलहाल यह प्रतिबन्ध अनिश्चितकाल के लिए लागू किया गया है और विस्तृत जांच अभी भी जारी है। RBI की अभी तक की जांच में IIFL फाइनेंस खुद चार्ज करने वाली फीस और नीलामी के अन्य मानकों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया है।

 

Rbi stops iifl finance-rbi

इमेज क्रेडिट: freepikऔर इंटरनेट मीडिया

IIFL कंपनी के बारे में

IIFL फाइनेंस लिमिटेड आम नागरिक को उनकी जरूरत के हिसाब से गोल्ड लोन की सुविधा देती है। यह कंपनी लोगों का गोल्ड अपने पास गिरवी रखती है और उसके बदले में एक फिक्स परसेंट के इंटरेस्ट रेट पर ग्राहकों को लोन प्रोवाइड कराती है।

IIFL की कुल कीमत

एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 तक, IIFL फाइनेंस की गोल्ड लोन बुक की कीमत लगभग ₹24,000 करोड़ से ज्यादा की बताई गयी है। यह इस कंपनी के कुल पोर्टफोलियो का लगभग 31% ही है। IIFL फाइनेंस ने दिसंबर तक लगभग 400 करोड़ से भी ज्यादा का लाभ अर्जित किया है।

Rbi stops iifl finance-gold

इमेज क्रेडिट: freepikऔर इंटरनेट मीडिया

देश के विभिन्न राज्यों में फैला नेटवर्क

IIFL फाइनेंस लिमिटेड भारत देश के 25 राज्यों के कुल 2500 से भी ज्यादा गाँवों/ शहरों के माध्यम से आम नागरिक को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करती है। यह देश की गोल्ड लोन देने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है।

नियमों को कठोर बनाना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), इस तरह लोन की सुविधा देने वाली कंपनियों के लिए अपने नियमों को और कठोर बना रहा है। जिससे अब किसी भी प्रकार का लोन लेना और कठिन हो जाएगा। इसके अतिरिक्त RBI द्वारा कंपनियों से विभिन्न तरह के विज्ञापनों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है।

अभी हमने कुछ दिन पहले ही RBI द्वारा Paytm Payments Bank पर भी कड़े फैसले लेने और उसके लेन-देन पर रोक लगाने की खबरों को सुना था, जो कि एक ग्राहक हित में एक बड़ा फैसला था।

RBI की लगातार ये कोशिश है कि वह आज के डिजिटल युग में ग्राहकों के लिए सही और मजबूत फैसले ले रहा है। इससे ग्राहक किसी भी तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं और नियमों को ना मानने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


इमेज क्रेडिट: freepikऔर इंटरनेट मीडिया  

और भी पढ़ें: Arcadia Droptail: रोल्स-रॉयस ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे।

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए भगवान शिव के 12 Jyotirlinga कौन से हैं और उनसे जुड़े कुछ रहस्य

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल