TheRapidKhabar

Ranya Rao Gold Smuggling News- करोड़ों की गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट हुई एक्ट्रेस रान्या राव, जानें क्या करते हैं पति और पिता

Ranya Rao Gold Smuggling News- करोड़ों की गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट हुई एक्ट्रेस रान्या राव, जानें क्या करते हैं पति और पिता

Ranya Rao Gold Smuggling News

Ranya Rao Gold Smuggling News- कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर सोने की स्मगलिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 15 किलो सोना बरामद किया गया है, जो उन्होंने स्पेशल तरीके से बनाए गए जैकेट में छुपाया था। प्राप्त सोने की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

Ranya Rao Gold Smuggling News- करोड़ों की गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट हुई एक्ट्रेस रान्या राव

दुबई से ला रही थीं सोना

Ranya rao gold smuggling news

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस रान्या राव पिछले कुछ सालों से लगातार दुबई की यात्रा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने अधिकतर बार एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को चकमा दे कर सोने की तस्करी भी की है।

इस बार भी एक पुलिस कांस्टेबल की मदद से सिक्योरिटी चेक से बचने की कोशिश करने पर डीआरआई (DRI) की टीम ने उन्हें एयरपोर्ट से सोने के साथ पकड़ लिया। DRI की टीम को पहले से सूचना मिली थी कि एक्ट्रेस रान्या राव के पास सोना मौजूद हो सकता है।

कहां छुपाया था सोना

रान्या राव ने सोने की तस्करी के लिए जैकेट और बेल्ट को स्पेशल टाइप से डिजाइन करवाया था। मॉडिफाइड जैकेट और बेल्ट में वह सोने की छड़ों को छिपाती थीं और एयरपोर्ट से बाहर निकलने में खास लोगों की मदद लेती थीं। इस तरह बिना सिक्योरिटी चेक के वह बहुत ही आराम से सोने की तस्करी कर रही थीं।

साल में 25 से ज्यादा बार की है दुबई की यात्रा

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई रान्या राव पिछले एक साल में 25 से ज्यादा बार दुबई जा चुकी हैं। खुफिया एजेंसियों को उन पर तब शक हुआ जब एक्ट्रेस ने 15 दिनों के अंदर ही दुबई की चार बार यात्रा की। इसके बाद उन पर नजर रखी जाने लगी और अंततः डीआरआई की स्पेशल टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही सोने के साथ पकड़ लिया।

पिता है एक आईपीएस अधिकारी

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पिता रामचंद्र राव कर्नाटक के सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं। अपनी बेटी के गोल्ड स्मगलिंग में पकड़े जाने पर वह खुद हैरान हैं।


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक आईपीएस अधिकारी के रूप में काम करते हुए उन्हें कई साल बीत चुके हैं लेकिन आज तक उनके करियर पर किसी भी तरह का कोई इल्जाम नहीं लगा है। अब वह अपनी बेटी की इस करतूत से बहुत ही हैरान और परेशान हैं।

नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर लगाने के फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !!

सौतेली बेटी है रान्या राव


रान्या राव पिता रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद पिता रामचंद्र ने जब दूसरी शादी की तो दूसरी पत्नी के दो बच्चों में से एक रान्या हैं। पिता के अनुसार पिछले कुछ सालों से वह उनके साथ नहीं रह रही थी। अपने पति जतिन के साथ अलग फ्लैट में रह कर उन्होंने इस तस्करी को अंजाम दिया है।

कौन हैं पति जतिन

Ranya rao gold smuggling news

रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी एक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट हैं। जतिन का आर्किटेक्ट का बिजनेस भारत के साथ साथ लंदन में भी फैला हुआ है। इससे ही वे अच्छा पैसा कमाते हैं।

जांच एजेंसियां अभी यह पता लगा रही हैं कि गोल्ड स्मगलिंग में रान्या राव के साथ जतिन भी शामिल हैं या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट के जरिए दुबई से सोने की तस्करी करवाई है।

अधिकारियों के मुताबिक गोल्ड स्मगलिंग में भारत सहित विदेशों के कई बड़े और नामी लोग भी शामिल हो सकते हैं। रान्या राव किसी बड़े नेटवर्क का एक छोटा सा हिस्सा हो सकती हैं। यह बात अब जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल रान्या राव हिरासत में है। उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है।


इमेज सोर्स: Twitter

वोल्वो ने किया नई XC90 को भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ हुई पेश

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल