TheRapidKhabar

Surya Tilak Ram Mandir: जानिये आज राम नवमी में किस प्रकार हुआ सूर्य तिलक,और जाने क्यों मनाया जाता है रामनवमी

Surya Tilak Ram Mandir: जानिये आज राम नवमी में किस प्रकार हुआ सूर्य तिलक,और जाने क्यों मनाया जाता है रामनवमी

Surya Tilak Ram Mandir: राम भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज यानी राम नवमी के दिन अयोध्या के राम मंदिर में लोगो को अद्भुत नजारा देखने को मिला आज रामनवमी के मौके पर भगवान राम को सूर्य तिलक किया गया। जी हां दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से लेकर 5 मिनट तक सूर्य की किरणें स्वयं भगवान राम के माथे पड़ी ।

438715645 1899659423801163 4238614082585204496 n

सूर्य तिलक के लिए सबसे पहले सूर्य की किरणों को तीन अलग-अलग शीशों के जरिए अलग-अलग कोणों पर मोड़ा गया इसके बाद किरणों को पीतल के पाइप से घुमाते हुए लेंस के जरिए सीधे रामलला के माथे पर पड़ा आज अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Surya tilak ram mandir

ऐसे में आज राम नवमी के मौके पर जब रामलला के माथे पर सूर्य का तिलक पड़ा तो वो नजारा बिल्कुल अलग ही लोगो को देखने को मिला वही आज इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अयोध्या में लाखों की भीड़ देखने को मिल रही है। राम नवमी के दिन अयोध्या के राम मंदिर में ऐसा नजारा देख लोग भावुक हो गए।

आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला के सूर्य अभिषेक का सफल परीक्षण 10 अप्रैल को किया गया था, जिसके बाद एक वीडियो भी जारी किया गया था। वैज्ञानिकों की मौजूदगी में ठीक 12 बजे दर्पण के माध्यम से सूर्य तिलक

का सफल परीक्षण किया गया। रामलला के गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला नवरात्र है। और ऐसे में राम नवमी का मौका राम भक्तों के लिए बेहद खास है।

Surya tilak ram mandir

राम नवमी के लिए खास तैयारियां की गई हैं। ऐसे में आज रामलाल का सूर्य तिलक अद्भुत और दिव्य था। इसका सीधा प्रसारण भी किया गया जो प्रसार भारती करेगा । अयोध्या में इस नजारे को देखने के लिए 100 से ज्यादा जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिससे लोग आराम से राम जी के दर्शन कर सकेंगे।

वाल्मीकि रामायण के अनुसार त्रेता युग में जब भगवान राम का जन्म हुआ था, उस दौरान सूर्य और शुक्र अपनी-अपनी उच्च राशि में थे और चंद्रमा अपनी ही राशि में था और खास बात ये है कि कि आज रामनवमी है, ऐसा संयोग बनने जा रहा है कि शनि अपनी राशि में थे , सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में थे और ऐसे में जब सूर्य की किरणें सीधे राम लाल के सिर पर पड़ी तो वह अद्भुत नजारा देखने लायक था।

Surya Tilak Ram Mandir: जानिए क्यों मनायी जाती हैं राम नवमी ? जानिए इस से जुड़ी महत्त्वपूर्ण बाते ।

Surya tilak ram mandir

जगत के पालनहार भगवान विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्री राम है। धार्मिक मान्यता है कि चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि के दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था ।इसलिए हर साल चैत्र माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी पर्व मनाया जाता है। इस त्यौहार के आने का राम भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। वही इस बार रामनवमी आज यानी 17 अप्रैल को मनाई जा रहे हैं ।इस खास अवसर पर प्रभु श्री राम की विशेष पूजा अर्चना करने का विधान है साथ ही इसी दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना भी की जाती है।

जानिए रामनवमी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते।

हर साल रामनवमी के त्यौहार को भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है इस दिन घर और मंदिरों में प्रभु की विधि पूर्वक पूजा की जाती है ।मान्यता है कि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि में पर भगवान विष्णु ने भगवान श्री राम के रूप में अवतार लिया था प्रभु राम राजा दशरथ और रानी कौशल्या के घर अवतरित हुए थे। इसलिए देशभर में अधिक उत्साह के साथ चैत्र माह में रामनवमी मनाई जाती है।

जानिये आज राम नवमी में किस प्रकार हुआ सूर्य तिलक और जाने क्यों मनाया जाता है रामनवमी 1

रामनवमी पर भगवान श्री राम की पूजा करनी चाहिए विशेष चीजों का दान करना चाहिए प्रभु को पीले फूल अर्पित करें। पूजा के दौरान राम चालीसा का पाठ करें ।पूजा के अंत में आरती अवश्य करें। लोगों में प्रसाद का वितरण करें ।धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान राम की मृत्यु नहीं हुई थी ।

बल्कि वह शरीर के साथ बैकुंठ गए थे। पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि के 16 अप्रैल को दोपहर 0 1बजकर 23 मिनट पर शुरू हो गई है। और इस तिथि का समापन 17 अप्रैल दोपहर 3:14 मिनट पर मिनट पर होगा ऐसे में रामनवमी आज यानी 17 अप्रैल को मनाई जा रही है।

इमेज सोर्स: राम मंदिर तीर्थ ऑफिसियल अकाउंट

लेटेस्ट पोस्ट:  5 चीजों से पाए फैटी लीवर और लीवर की अन्य बिमारियों से छुटकारा

इसे भी देखें: जानिए फ़िल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ और ‘मैदान’ में अब तक सबसे ज्यादा किसने की कमाई?

 

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल