Rama Ekadashi 2024 Muhurat And Paran Time: हिंदू धर्म में रमा एकादशी का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्रत है। आपको बता दे महालक्ष्मी का एक नाम रमा भी है जिसके कारण इस एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं।
यह एकादशी दिवाली से पहले आती है इसी दिन से मां लक्ष्मी का पूजन शुरू हो जाता है इस व्रत के प्रभाव से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं। आज हम आपको साल 2024 में रमा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त क्या है और साथ ही पूजा विधि के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Rama Ekadashi 2024 Muhurat And Paran Time: रमा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2024
साल 2024 में रमा एकादशी का व्रत 27 अक्टूबर सोमवार के दिन रखा जाएगा।
- एकादशी तिथि का प्रारंभ- 27 अक्टूबर को प्रातः काल 5:23 मिनट पर होगा।
- एकादशी तिथि का समापन-28 अक्टूबर प्रातः काल 7:50 मिनट पर होगा।
- रमा एकादशी पूजा मुहूर्त- दोपहर में 1:56 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2:41 मिनट तक रहेगा।
- पारण का समय- 29 अक्टूबर को प्रातः काल 6:06 मिनट से प्रातः काल 8:31 मिनट तक होगा।
रमा एकादशी 2024 पूजा विधि।
शास्त्रों के अनुसार रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के केशव और माता लक्ष्मी के रमा स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन सुबह स्नान के बाद पूजा स्थल को स्वच्छ करके भगवान विष्णु जी और मां लक्ष्मी जी के प्रतिमा पूजा स्थल पर स्थापित करना चाहिए।
इसके बाद प्रतिमा को पीले वस्त्र, धूप- दीप, तुलसी पत्र, नैवेद्य, फल- फूल इत्यादि अर्पित करना चाहिए। इसके पश्चात लक्ष्मी और विष्णु मंत्रों का जाप कर आरती करें और एकादशी व्रत का कथा पढ़ें।
द्वादशी के दिन पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कर दान दक्षिणा करके एकादशी का व्रत खोलें।
लेटेस्ट पोस्ट: कब है भाई दूज 2 या 3 नवंबर 2024 ना हो कंफ्यूज !!
यह भी पढ़ें: इन जगहों पर भूलकर भी ना पहने जूता चप्पल वरना हो जाएंगे कंगाल
Image: Wallpapers
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।